UP SI ASI Clerk Computer Operator Exam Result Postponed
UP SI ASI Clerk Computer Operator Exam Result Postponed:- UP Police Bharti Recruitment Vacancy Promotion Board Sub Inspector (SI) Assistant Sub Inspector (ASI) Clerk, Computer Operator Grade A Exam Result Abrogated Latest News in Hindi. Uttar Pradesh Police Bharti और Promotion Board द्वारा आयोजित होने वाली Sub Inspector, Assistant Sub Inspector, Clerk, Computer Operator Grade A Exam Result को निरस्त कर दिया गया है जिसके लिए High Court ने Board Bharti के साथ साथ UP Government से 3 सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है | 29 January को Si, Assistant SI, Clark and Computer Operator Grade A Bharti को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया जिसके लिए पंकज जायसवाल द्वारा याचिका दाखिल की गयी | दाखिल की गयी याचिका की सुनवाई को मनोज कुमार न्यायमूर्ति द्वारा की जा रही है |Sub Inspector Confidential Assistant Sub Inspector Clerk Bharti Post Details Latest News in Hindi
याची के अधिवक्ताओ का यह कहना है की Police Bharti Board द्वारा Sub-inspector confidential व Assistant Sub Inspector (Clerk) लेखा के 609 Post पर Bharti का Notification 26 December 2016 को जारी किया था | इसी के बाद में 3 May 2017 को Computer Operator Grade A के लिए 666 post का Notification जारी किया | इसके बाद आने वाली 13 September 2017 को दोनों इत Written Exam को online कराया गया | इसके बाद में इन दोनों की Answer Sheet को 21 September 2017 को जारी किया गया | जिसके बाद अभ्यर्थियो द्वारा आपत्तियां दर्ज कराई गयी | जिसके बाद Board द्वारा 13 November 2017 को Revised Answer Key को जारी किया | उसी दिन Notification जारी किया गया की आपत्तियों का निस्तारण करते हुए Revised Answer Sheet जारी की जा रही है |UP SI ASI Clerk Computer Operator Bharti Written Exam Result Postponed Latest News in Hindi
लेकिन अचानक यह प्रक्रिया पूरी करते हुए 29 January 2018 को परीक्षा को निरस्त कर दिया गया | इसकी वजह बताई गयी की Answer Sheet को लेकर आई आपत्तियां सही है | इससे परिका की शुचिता और पारदर्शिता प्रभावित होगी, जिसकी वजह से परीक्षा को निरस्त किया जा रहा है | जिसके बाद अधिवक्ता का जवाब आया की सभी Bharti Board द्वारा Answer Sheet जारी होती है जिसके बाद Revised Answer Sheet को जारी किया जाता है | मात्र Answer Sheet में दी गयी आपत्ति के आधार पर Exam निरस्त करना अनुचित है | अब High Court ने इस मामले के उपर 3 सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है |Related Post And UP Police Study Material
41520 UP Police Sipahi Bharti Latest News in Hindi
41520 UP Police PAC Constable Bharti Notification Online Application Form
UP Police Study Material Model Paper Sample Paper
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |