UP PSC PCS Pre Exam 2017 Mark Sheet Cut Off
UP PSC PCS Pre Exam 2017 Mark Sheet Cut Off:- Uttar Praesh Public Service Commission UP PSC PCS Pre Examination Exam 2017 Mark Sheet Cut Off Number Declared Announced, UP PSC PCS Exam 2017 Answer Key Result, UP PSC PCS Exam 2017 Main Exam Date Latest News in Hindi.
UP PSC PCS Pre Exam 2017 Mark Sheet Cut Off : Uttar Pradesh Public Service Commission UP PSC PCS Preliminary Examination 2017 Mark Sheet और Cut Off की राह देख रहे अभ्यर्थियो का इत्नेजर अब खत्म हो गया है | UP PSC PCS Exam 2017 Mark Sheet Cut Off जारी की जा चुकी है | यदि हम पिछले वर्ष की Cut Off की बात की जाए तो इस बार की Cut Off पिछले वर्ष से 13 अंक निचे रहा है, और सभी अभ्यर्थी जानते है की इसका कारण UP PSC PCS Exam Paper का कठिन होना हो सकता है, इसी के साथ Uttaar Pradesh Public Service Commission द्वारा Answer Key में अभ्यर्थियो द्वारा दी गयी आपत्तियों को भी बड़ा महत्व दिया गया है |
UP PSC Pre Exam 2017 Result Announced Date Latest News in Hindi
अभ्यर्थियो को बता दे की अनारक्षित और पिछड़े वर्घ के अभ्यर्थियो के PCS Cut Off एक समान रखे गये है | अभ्यर्थियो को बताते चले की UP PSC PCS Pre Exam 2017 Result बीते 19 January 2018 को जारी किया गया था | और अब आयोग ने UP PSC PCS Pre Exam 2017 Mark Sheet व Cut Off को जारी कर दिया गया है | विशेष चयन व बागवानी ग्रुप के Cut Off की बात करे तो 128 है, अनुसूचित जाती अभ्यर्थियो की Cut Off 117, अनुसूचित जनजाति का Cut Off 98, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित (DFF) Cut Off 123, पूर्व सैनिक अभ्यर्थियो का Cut Off 109, महिला अभ्यर्थियो का Cut Off 121, दिव्यांग अभ्यर्थियो की बात की जाए तो उनके Cut Off को अलग अलग तरीके से जारी किया है जो की 62 नंबर से लेकर 126 नंबर तक है, इसी तरह बागवानी ग्रुप में अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियो के Cut Off 114 रहे, अनुसूचित जाती के अभ्यर्थियो के Cut Off 110, व महिला अभ्यर्थियो के Cut Off 103 |
UP PSC PCS Pre Exam 2017 Cut Off Agriculture Croup Latest News in Hindi
Agriculture Group में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियो के Cut Off 126, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो के Cut Off 120,व महिला के Cut Off 108, PCS Pre Exam 2017 अभ्यर्थियो का कहना है की पिछली बार की तुलना में इस बार UP PSC PCS Pre Exam 2017 Cut Off 13 अंक कम रहा है | जिसका कारण अभ्यर्थी प्रश्न पत्र कठिन होना बता रहे है | आयोग की बात की जाए तो जो प्रश्न विवाद में थे उन प्रश्नों के मुल्यांकन को आयोग द्वारा हटा दिया गया था, इसी तरह अभ्यर्थियो द्वारा दर्ज कराई गयी आपत्ति जो दो प्रश्नों के उपर दर्ज कराई थी उन 2 प्रश्नों के उत्तर को बदल दिया था | अभ्यर्थियो को बता दे की UP PSC PCS Pre Exam 2017 677 Post के लिए कराया गया था और इसका Main Exam 17 March को प्रस्तावित है |
UP PSC Pre Exam 2017 Mark Sheet Cut Off देखने के लिए निचे दिए गये Link पर जाकर Click करे |
UP PSC Pre Exam 2017 Mark Sheet Cut Off
Related Post for PSC PCS Latest News in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |