UP PSC PCS Pre Exam 2017 Admit Card Download Exam Date 20 September
UP PSC PCS Pre Exam 2017 Admit Card Download Exam Date 20 September:- Uttar Pradesh Allahabad Inclusive State Overseas Service Initial (PCS Pre) Exam 2017 Admit Card Announced And UP PSC PCS Exam Date 24 September 2017, Uttar Pradesh Public Service Commission UP PSC Admit Card Download To Enter Date Off Birt And Registration Number Latest News in Hindi Today. Uttar Pradesh Allahabad Inclusive State Overseas Service Initial (PCS Pre) Exam 2017 आने वाले 24 September 2017 को होगा | Uttar Pradesh Public Service Commission (UP PSC) द्वारा PCS Pre Exam 2017 के लिए 1 September 2017 को uppsc.up.nic.in Website पर PCS Pre Exam 2017 Admit Card को Upload कर दिया गया है | अभ्यर्थी अपना UP PSC PCS Pre Exam 2017 Admit Card Download करने के लिए अपनी Date Of Birth और Registration Number डालकर Website से Download कर सकते है | आपको बता दे की आयोग द्वारा फिर से पुरानी शैली से केंद्र आवंटन किये गये है | Uttar Pradesh Allahabad अभ्यर्थियो को Lucknow and Kanpur जिले में भेजा है | जिससे अभ्यर्थियो में आयोग से नारजगी है | Uttar Pradesh Public Service Commission (UP PSC) ने काफी समय बीत जाने के बाद UP PSC PCS Exam 2017 को लेकर चल रहे विवादों को खत्म करा दिया है | आयोग द्वारा UP PSC PCS Exam 2017 की Date में 3 बार बदलाव किये थे जिसे अब Final कर दिया है | आपको यह भी बता दे की बीते माह भी आयोग की तरफ से कैलेंडर जारी किया गया था जिसमे आयोग इस परीक्षा में कोई बदलाव किये जाने से मना नही किया था | जिसे अभ्यर्थियो की तैयारियों पर प्रभाव पढ़ रहा था |UP PSC PCS Admit Card Date Latest News in Hindi
1 September 2017 को आयोग ने अपनी Website पर UP PSC PCS 2017 के लिए Admit Card जारी किया और सभी संकाए को समाप्त कर दिया गया | अब UP PSC PCS Exam 2017 24 September 2017 को होना है | आपको बता दे की पिछली बार की तरह इस बार भी आयोग ने केन्द्रों के निर्धारण के लिए पुरानी शैली को ही बराकर रखा गया है | अभ्यर्थियो की मांग उनके पसंदीदा Exam Center लेने की थी जिसे आयोग ने ख़ारिज करते हुए अपनी पुरानी शैली से ही केन्द्रों का आवंटन किया है | आयोग ने इस बार छोटा सा बदलाव किया है की तमाम जिले के अभ्यर्थियो को उनके पास ही के जिले में भेजा है | आपको बता दे की सबसे ज्यादा Allahabad वाले अभ्यर्थियो को Lucknow, Kanpur, Raebareli, Varanasi, Pratapgarh जिले में भेजा गया है |UP PSC PCS Pre Exam Center Latest News in Hindi
आयोग ने प्रताप गढ़ अभ्यर्थियो में रहने वाले अभ्यर्थियो के लिए लखनऊ जिले की व्यवस्था की ही, और सोनभद्र अभ्यर्थियो को वारणसी जिले में, लखनऊ के अभ्यर्थियो के लिए गौरखपुर, कानुपर जिले में व्यवस्था की है, जौनपुर में रहने वले अभ्यर्थियो के लिए वाराणसी और मिर्जापुर के अभ्यर्थियो के लिए इलाहाबाद और वाराणसी देवरिया अभ्यर्थियो के लिए आजमगढ़ जिले में व्यवस्था की है | एक अभ्यर्थी अशोक पाण्डेय का यह कहना है की आयोग द्वारा प्रतियोगियो का शोषण किया जा रहा है | सुदरू पुर जिले में जिन अभ्यर्थियो का Center है उन अभ्यर्थियो को अब 1 दिन पहले ही सम्बन्धित जिले में जाना पड़ेगा | अभ्यर्थियो की यह मांग थी की अभ्यर्थियो को उन्ही के जिले में मिले और नकल पर नकेल कसने के लिए आयोग कोई सख्त कदम उठाये | अभ्यर्थी अपना UP PSC PCS Pre Admit Card Download करने के लिए निचे दिए गये Link पर Click करे | Download Admit CardRelated Post
UPPSC No Interview for Non Gazetted Post Latest News in Hindi
UP PSC Exam Negative Marking Latest News in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |