UP Police Model Paper in Hindi PDF Download
UP Police Model Paper in Hindi PDF Download:- Uttar Pradesh Police Constable Written Exam Practice Set Question Answer Study Material in Hindi.
1. CAM का पूरा नाम है-
- कम्प्यूटर ऐडेड मैनेजमेंट
- कम्प्यूटर ऐडेड मेन्युफेक्चरिंग
- कम्प्यूटर ऐडेड मशीन
- उपर्युक्त में से कोई नही
2. कम्प्यूटर पासवर्ड ऐसा बनाया जाना चाहिए-
- जोकि आसानी से जाना जा सके
- जोकि आसानी से तोडा जा सके
- जोकि आसानी से न जाना जा सके या तोडा जा सके
- उपर्युक्त में से कोई नही
3. इनमे से कौनसा सुचना का प्रमुख लक्षण है ?
- माध्यम
- आवश्यकता
- समय की उपलब्धता
- उपर्युक्त सभी
4. मिडिल लेवल के प्रबन्धको का कार्य होता है-
- टॉप लेवल द्वारा बनाई गयी नीतियों को लागू करने सम्बन्धित निर्णय लेना
- उद्देश्य प्राप्ति की योजना बनाना
- आवश्यक संसाधनो को प्राप्त करना
- उपर्युक्त सभी
5. विभाग, अधिकारी, ऑफिस इंचार्ज, सुपरवाइजर इनमे से किस स्तर का एक भाग है ?
- टॉप लेवल
- मिडिल लेवल
- सुपरवाइजर लेवल
- इनमे से कोई नही
6. फाइल सन्गठन से हमारा तात्पर्य है-
- फाइल को सुरक्षित एवं संगठित रखने से
- फाइल में रिकॉर्ड के सन्गठन से
- फाइलों को एक के बाद एक क्रम में रखने से
- फाइल के रिकॉर्डों को स्रोत तक पहुँचाने से
7. ऐसा फाइल सन्गठन जिसमे रिकॉर्ड न तो श्रेणीबद्ध संचित होता है और न ही उने क्रमबद्ध पढ़ा जा सकता है, कहलाता है-
- डायरेक्ट-सिक्वेंशीयल फाइल सन्गठन
- सिक्वेंशीयल ऐसेस फाइल सन्गठन
- डायरेक्ट ऐसेस फाइल सन्गठन
- रेण्डम फाइल सन्गठन
8. डाटा प्रोसेसिंग से हमारा तात्पर्य है-
- डाटा की कम्प्यूटर की स्मृति में भण्डारण करना
- डाटा को इच्छित क्रम में जमाना
- डाटा की गणनाएँ करना
- उपर्युक्त सभी
9. डायरेक्ट ऐसेस फाइल सन्गठन किया जाता है-
- फ्लॉपी डिस्क पर
- मेग्नेटिक डिस्क पर
- (A) व (B) दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नही
10. बैच प्रोसेसिंग में-
- पहले व्यवहारों को एकत्रित किया जाता है, फिर प्रोसेस किया जाता है
- पहले प्रोसेस किया जाता है फिर व्यवहारों को एकत्रित किया जाता है
- प्रत्येक व्यवहार को अलग-अलग प्रोसेस किया जाता है
- उपर्युक्त में से कोई नही
11. रेलवे आरक्षण उदहारण है-
- बैंच प्रोसेसिंग का
- ऑन लाइन प्रोसेसिंग का
- इन्टरेक्तटव डाटा प्रोसेसिंग का
- डिस्ट्रीब्यूटेड प्रोसेसिंग का
12. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग गति को बढ़ाया जा सकता है-
- सीरियल प्रोसेसिंग तकनीक द्वारा
- पेरेलस प्रोसेसिंग द्वारा
- ऐडर द्वारा
- इन्टरजर द्वारा
13. कम्प्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग विधियों में कौनसी प्रचलित विधि नही है ?
- बैंच
- क्रमबद्धता
- इंटरेक्टिव
- ऑन लाइन
14. पैरेलन प्रोसेसिंग में-
- कई निर्देश एक साथ क्रियान्वित होते है
- केवल एक ही निर्देश एक समय क्रियान्वित
- कोई भी निर्देश क्रियान्वित नही होते
- उपर्युक्त में से कोई नही
15. एक व्यक्ति किसी दुसरे के कम्प्यूटर की साड़ी जानकारी को बिना अनुमति के नष्ट कर देता है या उसमे भरी फेरबदल कर देता है. यह कहलाएगा-
- हैकिंग
- प्रोग्रामिंग
- चैटिंग
- कोई भी नही
16. ऑन लाइन द्वारा प्रोसेसिंग में-
- प्रत्येक व्यवहार को अलग अलग प्रोसेस किया जाता है
- सभी व्यवहारों को एक साथ प्रोसेस किया जाता है
- कुछ व्यवहारों का समूह बनाकर फिर उसे प्रोसेस किया जाता है
- उपर्युक्त में से कोई नही
17. निम्न में से कौनसा सुचना का लक्षण नही है-
- कम समय पर उपलब्धा
- आवश्यकता
- माध्यम
- बाध्यता
18. सही युग्म है-
- सुचना का मूल्य = निर्णयों में परिवर्तन सुचना प्राप्ति की कीमत
- सुचना का मूल्य = निर्णयों में परिवर्तन/सुचना प्राप्ति की कीमत
- सुचना का मूल्य = सुचना प्राप्ति की कीमत + निर्णयों में परिवर्तन
- उपर्युक्त में से कोई नही
19. सुचना की गुणवत्ता में कमी इनमे से किस करण में आ सकती है ?
- गलत डाटा एकत्रित होना
- गलत डाटा को कम्प्यूटर में फीड करना
- कम्प्यूटर के द्वारा डाटा की गलत प्रोसेसिंग होना
- उपर्युक्त सभी
20. डाटा प्रोसेसिंग के चरणों का सही क्रम है-
- रिकॉर्डिंग-क्लासिफिकेशन-सोर्टिंग-केलकुलेशन-समरी रिपोर्टिंग
- क्लासिफिकेशन-रिपोर्टिंग-केलकुलेशन-सोर्टिंग-क्लासिफिकेशन
- समरीसिंग-रिपोर्टिंग-केलकुलेशन-सोर्टिंग-रिपोर्टिंग-समरीसिंग
- क्लासिफिकेशन-केलकुलेशन-सोर्टिंग-रिपोर्टिंग-समरसिंग
Answer for :- UP Police Model Paper in Hindi PDF Download
- B
- C
- D
- A
- C
- B
- D
- D
- D
- A
- B
- B
- B
- A
- A
- A
- D
- A
- D
- A
Important Links for UP Police Study Material Model Paper in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |