Select Page

UP Police General Knowledge GK GK Bhartiya Arthvyavastha Question Answer in Hindi

  UP Police General Knowledge GK GK Bhartiya Arthvyavastha Question Answer in Hindi:- Government of Uttar Pradesh will soon announce online application form for November 2017 UP Constable Police Recruitment. We are providing the Study Material from our website, UP Police General Knowledge GK GK Bhartiya Arthavastha Question Answer in Hindi, with the help of which you can pass UP Police Written Examination.

1. MSF का पूर्ण रूप क्या है ?

  • Marginal Stabilization Facility
  • Money Stability Factor
  • Margin Stabilization Facility
  • None of the above

2. वी. वी. गिरी राष्ट्रिय श्रम संस्थान कहाँ स्तिथ है ?

  • नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
  • लोनावाला (महाराष्ट्र)
  • रूडकी (उत्तराखण्ड)

3. निम्नलिखित में से कौन प्रत्येक वर्ष आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) प्रकाशित करता है ?

  • वित्त मंत्रालय
  • वाणिज्यिक और अधोग मंत्रालय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय
  • योजना आयोग

4. संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित ग्लोबल फायनेन्सियल इन्टेग्रिटी (GFI) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2001-2010 के बीच भारत से अनुमानत: कितना काला धन देश से बाहर गया है ?

  • 250 अरब डॉलर
  • 123 अरब डॉलर
  • 300 अरब डॉलर
  • 150 अरब डॉलर

5. प्रो. अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में 1998 में नोबेल पुरस्कार……..में उनके योगदान के लिए मिला था.

  • श्रम अर्थशास्त्र
  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापर सिद्धान्त
  • कल्याणकारी अर्थशास्त्र
  • औधोगिक अर्थशास्त्र
  • इनमे से कोई नही

6. केन्द्र सरकार का सकल राजकोषीय घाटा निर्दिष्ट करता है-

  • बजटीय घाटा + उधार और अन्य देयताएं
  • बाह्य घाटा
  • कुल उधार आवश्यकताएँ
  • प्राथमिक घाटा
  • इनमे से कोई नही

7. RBI का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?

  • 1947
  • 1949
  • 1969
  • 1980

8. सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कम्पनियों में………..तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है.

  • चुकता पूंजी का 74%
  • चुकता पूंजी का 49%
  • चुकता पूंजी का 26%
  • चुकता पूंजी का 51%
  • इनमे से कोई नही

9. आधारभूत धन में क्या सम्मीलित होता है ?

  • मुद्रा
  • बैंको के पास जमा राशियाँ
  • मुद्रा और भारतीय रिजर्व बैंक के पास बैंको की जमा राशियाँ
  • कुल मुद्रा आपूर्ति M3
  • इनमे से कोई नही

10. देश में सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाली कम्पनी है-

  • NTPC
  • ONGC
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • इन्फोसिस

11. वर्तमान में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) कितने प्रतिशत है ? (30 अक्टूबर 2012 से)

  • 4.5%
  • 5%
  • 5.25%
  • 5.50%
  • 4%

12. सरकारी घाटे का मुद्रीकरण किसके जरिए होता है ?

  • जनता से उधार लेना
  • केन्द्रीय बैंक द्वारा उधार या सरकारी बांडों की खरीद
  • विदेश से उधार लेना
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का वित्त पोषण
  • इनमे से कोई नही

13. GNP का अप्सफितिकारक किसका पता लगाने में उपयोगी होता है ?

  • वास्तविक GNP
  • बाजार मूल्य पर GNP
  • फैक्टर लागत पर GNP
  • फैक्टर लागत पर NNP
  • इनम से कोई नही

14. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रिय उतपाद (GNP) के बीच क्या अन्तर है ?

  • स्तिथ पूँजी का उपभोग
  • मुल्यु हास
  • परोक्ष कर
  • विदेश से शुद्ध घटक आय
  • इनमे से कोई नही

15. बाजार स्थिरीकरण योजना (MSS) के अन्तर्गत जारी प्रतिभूतियाँ क्या होती है ?

  • पात्र SLR प्रतिभूतियाँ
  • गैर-पात्र SLR प्रतिभूतियाँ
  • गैर-बिक्री योग्य प्रतिभूतियाँ
  • डीप डिस्काउंट बॉनड
  • इनमे से कोई नही

UP Police General Knowledge GK GK Bhartiya Arthvyavastha Question Answer in Hindi :Answer

  1. C
  2. A
  3. A
  4. D
  5. C
  6. A
  7. B
  8. B
  9. C
  10. B
  11. E
  12. B
  13. A
  14. D
  15. B

Important Links for UP Police Study Material Question Answer in Hindi 

UP Police General Knowledge GK GK Bhartiya Arthvyavastha Study Material in Hindi

UP Police

Follow me at social plate Form