Select Page

UP Police General Awareness GK Bhartiya Rajvyavastha Solved Paper Hindi

  UP Police General Awareness GK Bhartiya Rajvyavastha Solved Paper Hindi:- In this article of UP Constable Police, today we are telling you the answer to the question of General Publicity of the Police General Awareness GK Bhartiya Rajeevastha Solved Paper Hindi, which is helpful in the written exam in Hindi.

1. किस देश का लिखित संविधान नही है ?

  • उपराष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • गृहमंत्री
  • विपक्ष का नेता
Answer :-  A

2. किस लोक सभा में निर्वाचन में सर्वाधिक महिलाएं निर्वाचित होकर आई ?

  • पहली
  • तेरहवीं
  • चौदहवीं
  • पन्द्रहवीं
Answer :-  D

3. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया |

  • 1951
  • 1950
  • 1958
  • 1955
Answer :-  A

4. नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओ में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार को संविधान का कौनसा प्रावधान अधिकार देता है ?

  • अनुच्छेद-14
  • अनुच्छेद-16
  • अनुच्छेद-46
  • अनुच्छेद-19
Answer :-  B

5. दी चुनाव आयोग संतुस्ट हो जाये की किसी उम्मीदार ने बिना पर्याप्त कारण अथवा औचित्य के निर्धारित समय के भीतर और निर्धारित विधि से चुनाव व्यय का हिसाब-किताब प्रस्तुत नही किया है, तो चुनाव आयोग उसे सदस्य बनने के लिए या निर्वाचित पड़ का सदस्य बने रहने के लिए आदेश की तिथि से कितनी अवधि के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है ?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
Answer :-  D

6. संविधान के किस उपबन्ध ने केन्द्र सरकार को सेवा कर लगाने और उसकी व्याप्ति बढ़ाने का अधिकार दिया ?

  • सूचि-I अनुसूची-VII
  • सूचि-III अनुसूची-VII
  • अनुच्छेद 248 के अंतर्गत अवशिष्ट शक्तियाँ
  • आपातकालीन शक्तियाँ
Answer :-  C

7. निम्नलिखित में से कौनसे अनुच्छेद आपातकालीन उपबन्धों से सम्बन्धित है ?

  • अनुच्छेद 32 और 226
  • अनुच्छेद 350 और 351
  • अनुच्छेद 352, 356 और 360
  • अनुच्छेद 335, 336 और 337
Answer :-  C

8. संसद सदस्यों को देय वेतन और भत्तो का निर्निय किया जाता है-

  • राष्ट्रिप्ती द्वारा
  • मंत्रीमंडल द्वारा
  • संसद द्वारा
  • वित्त आयोग द्वारा
Answer :-  C

9. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान करने का अधिकार किसके पास है ?

  • राष्ट्रिप्ती
  • उपराष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • लोकसभा अध्यक्ष
Answer :-  A

10. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से 3-स्तरीय पंचायती राज्य प्रणाली सबसे पहले किसने अपनाई थी ?

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
Answer :-  (2 October, 1959 को सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था का उदघाटन पं. जवाहरलाल नेहरु ने राजस्थान के नागौर जिले में किया था.)

11. अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्तिथि के दौरान निम्नलिखित में से कौनसे संवैधानिक उपबन्ध निम्नलिखित रहते है ?

  • राज्य के निति-निदेशक सिद्धान्त
  • संशोधन प्रक्रियाएं
  • मूल अधिकार
  • न्यायिक समीक्षा
Answer :-  C

12. किस आयु तक के बच्चो को किसी फैक्ट्री/खान/खतरनाक काम में नियुक्त करने की मनाही है ?

  • 10 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • 14 वर्ष
  • 16 वर्ष
Answer :-  C

13. हमारे संविधान के एक मौलिक अधिकार में बच्चो द्वारा कितने वर्ष की आयु पूरी किये जाने तक नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है ?

  • दस वर्ष
  • बारह वर्ष
  • चौदह वर्ष
  • सोलह वर्ष
Answer :-  C  (भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 क के अनुसार अनुच्छेद 21 के मूल अधिकार है)

14. भारतीय विधि के अनुसार किसी डिक्री के निष्पादन में सिविल कारगार में कैद की अधिकतम अवधि…….है ?

  • एक महिना
  • तीन महीने
  • 6 महीने
  • एक वर्ष
Answer :-  (सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 58 के अनुसार)

15. राज्य विधान सभा में न्यूनतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?

  • 500
  • 250
  • 60
  • 545
Answer :-  C

Important Link For UP Police Study Material in Hindi 

UP Police General Awareness GK Bhartiya Rajvyavastha Model Paper in Hindi

UP Police General Awareness GK Bhartiya Rajvyavastha Study Material Hindi

Follow me at social plate Form