Select Page

UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer

  UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer:- Uttar Pradesh (UP) Constable Police Important Question Model Paper in Hindi.

1. अनुवादक (Translator) जो असेम्बली भाषा को मशीन कोड (Machine Code) में बदलता है-

  1. कम्पाइलर
  2. असेम्बलर
  3. ऑपरेटिंग
  4. इनमे से कोई नही

2. ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम लिखा जाता है-

  1. कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा
  2. कम्प्यूटर प्रोग्राम द्वारा
  3. सामन्यत: कम्प्यूटर बनाने वालो द्वारा
  4. सिस्टम मैनेजर द्वारा

3. ऑपरेटिंग सिस्टम किन पर नियंत्रण रखता है ?

  1. हार्डवेयर
  2. प्रोग्रामर
  3. आँकड़ो
  4. उपर्युक्त सभी

4. कम्प्यूटर मैमोरी (Computer Memory) की लोड (Load) करना, एक उदाहरण है-

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम का
  2. यूटिलिटी प्रोग्राम का
  3. एप्लीकेशन प्रोग्राम का
  4. इनमे से कोई नही

5. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर को दिए जाते है और उनका प्रोसेस (Process) एक एक करके होता है उसे कहा जाता है-

  1. टाइम शेयरिंग
  2. बैच प्रोसेसिंग
  3. दोनों (A) तथा (B)
  4. इनमे से कोई नही

6. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ होते प्रतीत होते है, उसे कहा जाता है-

  1. टाइम शेयरिंग
  2. बैच प्रोसेसिंग
  3. दोनों (A) तथा (B)
  4. इनमे से कोई नही

7. टाइम शेयरिंग (Time Sharing) सर्वाधिक उपयुक्त है-

  1. छोटो कार्यो के लिए
  2. बड़े कार्यो के लिए
  3. आसान एवं छोटे कार्यो के लिए
  4. इनमे से किसी के लिए नही

8. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है-

  1. एक प्रोसेसर द्वारा
  2. बिना किसी प्रोसेसर के
  3. एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  4. इनमे से कोई नही

9. प्रयोगक प्रोग्राम (User’s Program) कहलाता है-

  1. सोर्स प्रोग्राम
  2. ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
  3. असेम्बली प्रोग्राम
  4. इनमे से कोई नही

10. ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (Object Program) है-

  1. उच्च भाषा में लिखित
  2. मशीनी भाषा में लिखित
  3. असेम्बली भाषा का प्रोग्राम
  4. इनमे से कोई नही

11. मशीनी भाषा (Machine Language) है-

  1. वाइनेरी कोडिंग
  2. डैसीमल कोडिंग
  3. करेक्टर कोडिंग
  4. इनमे से कोई नही

12. निर्देशों का संकलन एक निश्चित व्यवस्था के अन्तर्गत कहलाता है-

  1. प्रोग्रामिंग
  2. प्रोसेसिंग
  3. दोनों (A) तथा (B)
  4. इनमे से कोई नही

13. रीयल टाइम (Real Time) सिस्टम (System) है-

  1. जब कम्प्यूटर द्वारा त्वरित सुचना उपलब्ध होती है
  2. जब कम्प्यूटर द्वारा काफी समयांतराल द्वारा सुचना उपलब्ध होती है
  3. दोनों (A) तथा (B)
  4. इनमे से कोई नही

Answer for : UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer

  1. B
  2. C
  3. D
  4. B
  5. B
  6. A
  7. C
  8. C
  9. A
  10. B
  11. A
  12. A
  13. A

Important Links for UP Police Study Material in Hindi

UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets

UP Police

Follow me at social plate Form