UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer
UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer:- Uttar Pradesh (UP) Constable Police Important Question Model Paper in Hindi.1. अनुवादक (Translator) जो असेम्बली भाषा को मशीन कोड (Machine Code) में बदलता है-
- कम्पाइलर
- असेम्बलर
- ऑपरेटिंग
- इनमे से कोई नही
2. ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम लिखा जाता है-
- कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा
- कम्प्यूटर प्रोग्राम द्वारा
- सामन्यत: कम्प्यूटर बनाने वालो द्वारा
- सिस्टम मैनेजर द्वारा
3. ऑपरेटिंग सिस्टम किन पर नियंत्रण रखता है ?
- हार्डवेयर
- प्रोग्रामर
- आँकड़ो
- उपर्युक्त सभी
4. कम्प्यूटर मैमोरी (Computer Memory) की लोड (Load) करना, एक उदाहरण है-
- ऑपरेटिंग सिस्टम का
- यूटिलिटी प्रोग्राम का
- एप्लीकेशन प्रोग्राम का
- इनमे से कोई नही
5. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर को दिए जाते है और उनका प्रोसेस (Process) एक एक करके होता है उसे कहा जाता है-
- टाइम शेयरिंग
- बैच प्रोसेसिंग
- दोनों (A) तथा (B)
- इनमे से कोई नही
6. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ होते प्रतीत होते है, उसे कहा जाता है-
- टाइम शेयरिंग
- बैच प्रोसेसिंग
- दोनों (A) तथा (B)
- इनमे से कोई नही
7. टाइम शेयरिंग (Time Sharing) सर्वाधिक उपयुक्त है-
- छोटो कार्यो के लिए
- बड़े कार्यो के लिए
- आसान एवं छोटे कार्यो के लिए
- इनमे से किसी के लिए नही
8. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है-
- एक प्रोसेसर द्वारा
- बिना किसी प्रोसेसर के
- एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- इनमे से कोई नही
9. प्रयोगक प्रोग्राम (User’s Program) कहलाता है-
- सोर्स प्रोग्राम
- ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
- असेम्बली प्रोग्राम
- इनमे से कोई नही
10. ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (Object Program) है-
- उच्च भाषा में लिखित
- मशीनी भाषा में लिखित
- असेम्बली भाषा का प्रोग्राम
- इनमे से कोई नही
11. मशीनी भाषा (Machine Language) है-
- वाइनेरी कोडिंग
- डैसीमल कोडिंग
- करेक्टर कोडिंग
- इनमे से कोई नही
12. निर्देशों का संकलन एक निश्चित व्यवस्था के अन्तर्गत कहलाता है-
- प्रोग्रामिंग
- प्रोसेसिंग
- दोनों (A) तथा (B)
- इनमे से कोई नही
13. रीयल टाइम (Real Time) सिस्टम (System) है-
- जब कम्प्यूटर द्वारा त्वरित सुचना उपलब्ध होती है
- जब कम्प्यूटर द्वारा काफी समयांतराल द्वारा सुचना उपलब्ध होती है
- दोनों (A) तथा (B)
- इनमे से कोई नही
Answer for : UP Police Constable Computer Science Study Material Question Answer
- B
- C
- D
- B
- B
- A
- C
- C
- A
- B
- A
- A
- A
Important Links for UP Police Study Material in Hindi
UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets
UP Police
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |