UP Police Computer Science Syllabus Study Material in Hindi
UP Police Computer Science Syllabus Study Material in Hindi : Uttar Pradesh (UP) Constable Police Study Material Model Paper Question Answer Syllabus in Hindi.1. कौन से कम्प्यूटर के सहायक उपकरण है-
- प्रिंटर व मॉडेम
- स्पीकर व ग्राफिक टेबलेट
- लाइच पेन
- उपर्युक्त सभी
2. सी. पी. यू (CPU)-
- निर्देशों के अनुसार डाटा पर क्रिया या प्रोसेसिंग का कार्य करता है
- परिचय को आउटपुट यूनिट मोनिटर या स्क्रीन पर भेज देता है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
3. कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो…….के माध्यम से आँकड़ो को ग्रहण करता है, उनसे………करता है एवं………को निर्धारित स्थान पर…….करता है.
- इनपुट, प्रक्रिया, सुचना, संग्रहित
- सुचना, संग्रहित, इनपुट, प्रक्रिया
- इनपुट, प्रक्रिया, इनपुट, प्रक्रिया,
- उपर्युक्त में कोई नही
4. कम्प्यूटर की निम्नलिखित विशेषताएं है-
- विशिष्ठ निर्देशों को परिभाषित ढंग से प्रतिवर्धित करता है
- यह पहले संचित निर्देशों को क्रियान्वित करता है
- वर्तमान के कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल है
- उपर्युक्त सभी
5. पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य भाग है-
- माइक्रोप्रोसेसर
- मोनिटर
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
6. किसी भी नेटवर्क के मूल अंग है-
- टर्मिनल
- दूरसंचार प्रोसेसर
- दूरसंचार चैनल एवं माध्यम
- उपर्युक सभी
7. किसके लिए यह कथन सही है, “हर प्रोग्रामिंग भाषा के लिए अलग-अलग होता है पहले वह प्रोग्राम के हर कथन या आदेश की जाँच करता है की वह उस प्रोग्रामिंग भाषा के व्याकरण के अनुसार सही है या नही. यदि प्रोग्राम में व्याकरण की कोई गलती नही होती, तो इसके काम का दूसरा भाग शुरू होता है, यदि कोई गलती पाई जाती है, तो वह बता देता है की किस कथन में क्या गलती है. यदि प्रोग्राम में कोई बड़ी गलती पाई जाती है, तो वह वही रुक जाता है.”
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- फाइल वायरस
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
8. वायरस के प्रकार है-
- बूट सेक्टर
- फाइल वायरस
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
9. स्कैनर के लिए सही है-
- एक इनपुट उपरकरण है
- ये कम्प्यूटर में किसी पुष्ठ पर बनी आकृति या लिखित सुचना को सीधे इनपुट करता है
- इसका मुख्य लाभ यह की सुचना टाइप नही करनी पडती है
- उपर्युक्त सभी
10. लाइन पेन के लिए सभी है-
- इसमें एक फोटो सेल होता है
- ये कम्प्यूटर में किसी पुष्ठ पर नही आकृति या लिखीत सूचना सीधे इनपुट करता है
- इसका मुख्य लाभ वह की सुचना टाइप नही करनी पडती है
- उपर्युक्त सभी
11. प्रोग्रमेबिल रोम-
- इस स्मृति में किसी प्रोग्राम को केवल एक बार संचित किया जा सकता है, परन्तु न तो उसे मिटाया जा सकता है और न ही उसे संशोधित किया जा सकता है
- बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) नाम का एक प्रोग्राम इसका उदहारण है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
12. इरेजेबिल प्रोम (EPROM)-
- इसमें संचित किया गया प्रोग्राम पराबैंगनी किरणों के माध्यम से मिटाया ही जा सकता है
- इस स्मृति में किसी प्रोग्राम को केवल एक बार संचित किया जा सकता है, परन्तु न तो उसे मिटाया जा सकता है और न ही उसे संशोधित किया जा सकता है
- बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) नाम का एक प्रोग्राम इसका उदाहरण है
- उपर्युक्त में कोई नही
13. कौन से कम्प्यूटर के सहायक उपकरण है-
- प्रिंटर
- मॉडेम
- स्पीकर
- उपर्युक्त सभी
14. कौनसे कम्प्यूटर सहायक उपकरण है-
- प्रिंटर
- मॉडेम
- ग्राफिक टेबलेट
- उपर्युक्त सभी
15. इनपुट के लिए सबसे अधिक प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है-
- की-बोर्ड
- टैकर बॉल
- लाइट पेन
- जायसटिक
16. निम्न इनपुट के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है-
- हैण्ड-हैल्ड टर्मिनल
- बार-कोड रिकॉगनेशन
- OMR, OCR एवं MICR
- उपर्युक्त सभी
17.. निम्न इनपुट के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है-
- स्कैनर
- माइक
- बार-कोड रिकॉगनेशन
- उपर्युक्त सभी
18 की-बोर्ड के लिए सही है-
- यह मुख्य और सुगम ऑन लाइन इनपुट उपकरण है
- यह एक उपकरण है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिह्न की उपस्थिति को जाँचती
- बैंकिंग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनिकी है, जहाँ अधिक संख्या में चैक में चैक जाँचे जाते है
- उपर्युक्त में कोई नही
19. स्टैटिक रैम के लिए सही है-
- स्टैटिक रैम में संचित किये गये आँकड़े स्थित रहते है
- इस RAM में बीच के दो आँकडे मिटा दिए जाए तो इस खाली स्थान पर आगे वाले आँकड़े खिसक कर नही आयेंगे
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
Answer For :- UP Police Computer Science Syllabus Study Material in Hindi
- D
- C
- A
- D
- C
- D
- C
- C
- D
- A
- A
- A
- D
- D
- A
- D
- D
- A
- C
UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets
UP Police UP Police Question Answer UP Police Study Material
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |