Select Page

UP Police Computer Science Syllabus Solved Question Answer in Hindi

  UP Police Computer Science Syllabus Solved Question Answer in Hindi:- Uttar Prdesh (UP) Police Study Material Syllabus Important Question Answer UP Police Written Exam Practice Set In Hindi.

1. ऑप्टिकल मार्क रीडर के लिए सही है-

  1. यह एक उपकरण है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिह्न की उपस्थिति और अनूपस्थिति को जाँचती है
  2. इनमे चिह्नित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परिवर्तित प्रकाश को जाँचा चिन्ह उपस्थित होगा, कागज के उस भाग से परावर्तित प्रकश की तीव्रता कम होगी
  3. यह तकनीकी केवल छपे हुए कार्ड या फार्म पर निश्चित स्थानों पर बने बाक्सो और पेन्सिल से भरे बोक्सो को जाँचती है
  4. उपर्युक्त सभी

2. …………उच्च स्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम की मशीनी भाषा में परिवर्तित कर लेता है, जबकि……….पुरे प्रोग्राम के प्रिविष्ट होने के पश्चात उसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है-

  1. इन्टरपेटर, कम्पाइलर
  2. कम्पाइलर, इन्टरपेटर
  3. इन्टरपेटर, इन्टरपेटर
  4. कम्पाइलर, कम्पाइलर

3. कम्प्यूटर स्मृति है-

  1. किसी भी निर्देश, सुचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना
  2. कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकता है
  3. अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट
  4. उपर्युक्त में कोई नही

4. कम्प्यूटर स्मृति है-

  1. कम्प्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सर्वप्रथम स्मृति में जाती है
  2. यह कम्प्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियो को नियन्त्रण में रखता है
  3. इनपुट युक्तियो की सहायता में सुचना/डेटा को कन्ट्रोल तक लाना
  4. उपर्युक्त में कोई नही

5 कम्प्यूटर स्मृति है-

  1. यह कम्प्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियो को नियन्त्रण में रखता है
  2. इनपुट युक्तियो की सहायता से सुचना/डेटा को कन्ट्रोलर तक लाना
  3. तकनीकी रूपों में कम्प्यूटर का कार्यकारी संग्रह है
  4. उपर्युक्त में कोई नही

6. इनपुट युक्ति-

  1. की-बोर्ड एवं माउस
  2. कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकती है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

7.  इनपुट युक्ति-

  1. कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकती है
  2. जिसके द्वारा आँकड़े एवं निर्देश कम्प्यूटर में प्रवेश करते है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

8. इनपुट युक्ति-

  1. कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकती है
  2. जिसके द्वारा आँकड़े एवं निर्देश कम्प्यूटर में नही प्रवेश करते है
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. दोनों (A) एवं (B) गलत

9. बिट है-

  1. यह कम्प्यूटर की स्मृति की सबसे बड़ी इकाई है
  2. डिस्क ड्राइव
  3. टेप ड्राइव
  4. कोई सही नही है यह स्मृति में एक बायनरी अंक 0 अथवा 1 को संचित किया जाना प्रदर्शित करता है

10. कम्प्यूटर के इनपुट यूनिट है-

  1. की-बोर्ड
  2. माउस
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. दोनों (A) एवं (B) गलत

11. कम्प्यूटर के आउटपुट यूनिट है-

  1. मोनिटर
  2. प्रिंटर
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. दोनों (A) एवं (B) गलत

12. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया गया था-

 
  1. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर (1945 से 1956) में
  2. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1956 से 1963) में
  3. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964 से 1971) में
  4. चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971 से वर्तमान)

13. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर (1945 से 1956) की विशेषता है-

  1. सन 1946 में पेन्सिल्वेनिया विश्विद्यालय के दो इंजिनियर जिनका नाम प्रोफेसर इर्क्र्ट और जॉन था. उन्होंने प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर का निर्माण किया
  2. इसमें वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया था
  3. उन्होंने अपनी नई खोज का नाम इनिक (Eniac) रखा था
  4. उपर्युक्त सभी

14. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर (1945 से 1956) की विशेषता है-

  1. कम्प्यूटर में लगभग 18,000 वैक्यूम ट्यूब थे
  2. 70,000 रजिस्टर थे
  3. यह कम्प्यूटर एक बहुत भारी मशीन के समान था जिसे चलाने के लिए भरी विधुत उर्जा की आवश्यकता होती थी
  4. उपर्युक्त सभी

15. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1956 से 1963) की विशेषता है-

  1. वैक्यूम ट्यूब का स्थान ट्रांजिस्टर ने ले लिया
  2. कम्प्यूटर के निर्माण में ट्रांजिस्टर के उपयोग से कम्प्यूटर अधिक उर्जा दक्ष, तीव्र एवं अधिक विश्वसनीय हो गया
  3. कम्प्यूटर में मशीन लैंग्वेज़ को एसेम्बली लैंग्वेज के द्वारा प्रतिशापित कर दिया गया
  4. उपर्युक्त सभी

16.  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सही है-

  1. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को हिन्दी में केन्द्रीय विश्लेषक इकाई भी कहा जाता है
  2. यह कम्प्यूटर का वह भाग है, जहाँ पर कम्प्यूटर प्राप्त सूचनाओ का विश्लेषण करता है
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. दोनों (A) एवं (B) गलत

17. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी. पी. यू.) के मुख्य भाग है-

  1. कन्ट्रोल यूनिट
  2. ए.एल.यू.
  3. स्मृति
  4. उपर्युक्त सभी

18. कन्ट्रोल यूनिट के लिए सही है-

  1. यह कम्प्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियो को नियन्त्रण में रखना है
  2. इनपुट युक्तियो की सहायता से सुचना/डेटा को कन्ट्रोलर तक लाना
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. दोनों (A) एवं (B) गलत

19. कन्ट्रोल यूनिट के लिए सही है-

  1. कन्ट्रोल द्वारा सुचना/डेटा को स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना
  2. स्मृति से सुचना\डेटा को पुन: कन्ट्रोलर में लाना एवं इन्हें ए.एल यू में भेजना
  3. ए.एल.यू. से प्राप्त परिणामो को आउटपुट युक्तियो पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना
  4. उपर्युक्त सभी

20. डिस्प्ले युक्तियो के लिए एक नई तकनीक विकसित की गयी है, इसमें आवेशित रसायनों तथा गैसेज को काँच की प्लेट्स के मध्य संयोजित किया जाता है, ये डिस्प्ले युक्तियाँ हल्की तथा विधुत की कम खपत करने वाली होती है, इन डिस्प्ले युक्तियो का प्रयोग लैपटॉप कम्प्यूटर्स में किया जाता है-

  1. मोनिटर
  2. रीड-राईट मेमोरी
  3. मेमोरी
  4. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले

Answer For :- UP Police Computer Science Syllabus Solved Question Answer in Hindi

  1. D
  2. A
  3. A
  4. A
  5. C
  6. A
  7. B
  8. D
  9. D
  10. C
  11. C
  12. A
  13. D
  14. D
  15. D
  16. D
  17. D
  18. C
  19. D
  20. D

Important Links for UP Police Study Material in Hindi Syllabus Practice Set 

Follow me at social plate Form