Select Page

UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download

  UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download:- Uttar Pradesh Constable Study Material Syllabus Question Model Paper Answer in Hindi.

1. कम्पाइलर किसी कम्प्यूटर के …….का भाग होता है.

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  3. भाषा
  4. उपयुक्त में कोई नही

2. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-

  1. यह वह युक्तियाँ है जिसमे हम सिस्टम में सीधे इनपुट प्रदान कर सकते है
  2. यह सिस्टम से जुड़े रहते है
  3. दोनों (A) एवं (B) सही
  4. उपर्युक्त में कोई नही

3. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-

  1. माउस
  2. की-बोर्ड
  3. लाइट पेन
  4. उपर्युक्त सभी

4. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-

  1. माउस
  2. जायस्टीक
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्यक्त में कोई नही

5. इसकी तुलना रिकॉर्ड प्लोयर के लॉग प्लेविंग L.P. रिकॉर्ड से कर सकते है. सभी डिस्क एवं के उपर एक समांतर लगी होती है-

  1. मैग्नेटिक डिस्क
  2. मैग्नेटिक टेप
  3. इरेजेबिल प्रोम
  4. उपर्युक्त में कोई नही

6. ऐसे प्रोग्रामो, जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  3. कम्पाइलर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

7. ऑपरेटिंग सिस्टम है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  3. कम्पाइलर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

8. कम्पाइलर है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  3. कम्पाइलर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

9. वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओ का स्टाक रखना, बिक्री का हिसाब लगाना आदि कामो के लिए लिखे गये प्रग्राम ही कहलाते है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. एपलीकेशन सॉफ्टवेयर
  3. कम्पाइलर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

10. पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य नही भाग है-

  1. स्पीकर
  2. प्रिन्टर
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

11. माइक्रोप्रोसेसर के लिए निम्न सही है-

  1. वह चीप होती जिस पर कन्ट्रोल यूनिट और ए. एल. यू. व एक परिपथ होता है
  2. माइक्रोप्रोसेसर चिप तथा अन्य उपकरण एक इकाई में लगे रहते है, जिसे सिस्टम यूनिट कहते है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपयुक्त में कोई नही

12. इलेक्ट्रोनिकस की सहयता से एक स्थान से दुसरे स्थान पर सुचना प्रेषित करने की क्रिया को………कहते है.

  1. दूरसंचार
  2. डाटा संचार
  3. सुगम संचार
  4. उपर्युक्त में कोई नही

13. कम्प्यूटर में मशीन लैंग्वेज को एसेम्बली लैंग्वेज के द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया-

  1. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर (1945 से 1956) में
  2. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1956 से 1963) में
  3. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964 से 1971) में
  4. चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971 से वर्तमान)

14. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964 से 1975) के लिए सही है-

  1. सन 1958 में जैक किल्बे ने IC (Integranted Cercuuit) का निर्माण किया
  2. कम्प्यूटर के अधिक से अधिक घटक एक एकल चिप पर समाहित हो गये, जिसे सेमीकंडेक्टर कहा गया
  3. पहले से कम्प्यूटर अधिक तेज एवं छोटा हो गया
  4. उपयुक्त सभी

15. चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर के लिए सही है-

  1. सन 1971 में बहुत अधिक मात्रा में सर्किट को एक एकल चिप पर समाहित किया गया
  2. सन 1975 में प्रथम माइक्रो कम्प्यूटर Altair 8000 प्रस्तुत किया गया
  3. सन 1981 में IBM ने पर्सनल कम्प्यूटर प्रस्तुत किया जिसका उपयोग घर, कार्यलय एवं विधालय में होता है
  4. उपर्युक्त सभी

16. कम्प्यूटर के लिए कौनसा वक्तव्य सही है-

  1. इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश, प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजता है
  2. प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है
  3. प्रोग्राम का पालन हो जाने पर आउटपुट को स्क्रीन, प्रिन्टर आदि साधनों पर भेज दिया जाता है
  4. उपर्युक्त सभी

17. मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रेकोगेनिशन के लिए सही है-

  1. बैंकिंग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीकी है, जहाँ अधिक संख्या में चैक जाँचे जाते है
  2. इस तकनीक में चैक पर विशेष चुम्बकीय स्याही द्वारा कैरेक्टर छपे होते है
  3. रीडर चैक पर छपे कैरेक्टर को चुम्बकीय कॉइल के संवेदन से पढ़ता है
  4. उपर्युक्त सभी

18. डिजिटल टेबलेट या ग्राफिक टेबलेट के लिए सही है-

  1. यह एक ड्राइंग सतह होती है इसके उपर पेन या माउस होता है
  2. ड्राइंग सतह में पतले तारो का जाल होता है जिस पर पेन या माउस को चलाने से संकेत कम्प्यूटर में चले जाता है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

19. हार्ड कॉपी युक्तियाँ वह युक्ति है-

  1. जिससे हम कागज पर आउटपुट प्राप्त कर सकते है
  2. जिससे हम सिस्टम पर अस्थाई रूप में आउटपुट प्राप्त कर सकते है
  3. जो कठोर होती है
  4. उपर्युक्त में कोई नही

20. कम्प्यूटर स्मृति है-

  1. महत्वपूर्ण भाग है जहाँ डाटा, सुचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते है
  2. जिसके द्वारा आँकड़े एवं निर्देश कम्प्यूटर में प्रवेश करते है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

Answer For :- UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download

  1. A
  2. A
  3. B
  4. A
  5. A
  6. C
  7. D
  8. A
  9. A
  10. B
  11. A
  12. B
  13. A
  14. A
  15. A
  16. C
  17. A
  18. D
  19. A
  20. D

Important Links For UP Police Syllabus Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form