UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download
UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download:- Uttar Pradesh Constable Study Material Syllabus Question Model Paper Answer in Hindi.
1. कम्पाइलर किसी कम्प्यूटर के …….का भाग होता है.
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- भाषा
- उपयुक्त में कोई नही
2. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-
- यह वह युक्तियाँ है जिसमे हम सिस्टम में सीधे इनपुट प्रदान कर सकते है
- यह सिस्टम से जुड़े रहते है
- दोनों (A) एवं (B) सही
- उपर्युक्त में कोई नही
3. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-
- माउस
- की-बोर्ड
- लाइट पेन
- उपर्युक्त सभी
4. ऑन लाइन इनपुट उपकरण है-
- माउस
- जायस्टीक
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्यक्त में कोई नही
5. इसकी तुलना रिकॉर्ड प्लोयर के लॉग प्लेविंग L.P. रिकॉर्ड से कर सकते है. सभी डिस्क एवं के उपर एक समांतर लगी होती है-
- मैग्नेटिक डिस्क
- मैग्नेटिक टेप
- इरेजेबिल प्रोम
- उपर्युक्त में कोई नही
6. ऐसे प्रोग्रामो, जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है-
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- कम्पाइलर
- उपर्युक्त में कोई नही
7. ऑपरेटिंग सिस्टम है-
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- कम्पाइलर
- उपर्युक्त में कोई नही
8. कम्पाइलर है-
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- कम्पाइलर
- उपर्युक्त में कोई नही
9. वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओ का स्टाक रखना, बिक्री का हिसाब लगाना आदि कामो के लिए लिखे गये प्रग्राम ही कहलाते है-
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एपलीकेशन सॉफ्टवेयर
- कम्पाइलर
- उपर्युक्त में कोई नही
10. पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य नही भाग है-
- स्पीकर
- प्रिन्टर
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
11. माइक्रोप्रोसेसर के लिए निम्न सही है-
- वह चीप होती जिस पर कन्ट्रोल यूनिट और ए. एल. यू. व एक परिपथ होता है
- माइक्रोप्रोसेसर चिप तथा अन्य उपकरण एक इकाई में लगे रहते है, जिसे सिस्टम यूनिट कहते है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपयुक्त में कोई नही
12. इलेक्ट्रोनिकस की सहयता से एक स्थान से दुसरे स्थान पर सुचना प्रेषित करने की क्रिया को………कहते है.
- दूरसंचार
- डाटा संचार
- सुगम संचार
- उपर्युक्त में कोई नही
13. कम्प्यूटर में मशीन लैंग्वेज को एसेम्बली लैंग्वेज के द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया-
- प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर (1945 से 1956) में
- द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1956 से 1963) में
- तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964 से 1971) में
- चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971 से वर्तमान)
14. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964 से 1975) के लिए सही है-
- सन 1958 में जैक किल्बे ने IC (Integranted Cercuuit) का निर्माण किया
- कम्प्यूटर के अधिक से अधिक घटक एक एकल चिप पर समाहित हो गये, जिसे सेमीकंडेक्टर कहा गया
- पहले से कम्प्यूटर अधिक तेज एवं छोटा हो गया
- उपयुक्त सभी
15. चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर के लिए सही है-
- सन 1971 में बहुत अधिक मात्रा में सर्किट को एक एकल चिप पर समाहित किया गया
- सन 1975 में प्रथम माइक्रो कम्प्यूटर Altair 8000 प्रस्तुत किया गया
- सन 1981 में IBM ने पर्सनल कम्प्यूटर प्रस्तुत किया जिसका उपयोग घर, कार्यलय एवं विधालय में होता है
- उपर्युक्त सभी
16. कम्प्यूटर के लिए कौनसा वक्तव्य सही है-
- इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश, प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजता है
- प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है
- प्रोग्राम का पालन हो जाने पर आउटपुट को स्क्रीन, प्रिन्टर आदि साधनों पर भेज दिया जाता है
- उपर्युक्त सभी
17. मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रेकोगेनिशन के लिए सही है-
- बैंकिंग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीकी है, जहाँ अधिक संख्या में चैक जाँचे जाते है
- इस तकनीक में चैक पर विशेष चुम्बकीय स्याही द्वारा कैरेक्टर छपे होते है
- रीडर चैक पर छपे कैरेक्टर को चुम्बकीय कॉइल के संवेदन से पढ़ता है
- उपर्युक्त सभी
18. डिजिटल टेबलेट या ग्राफिक टेबलेट के लिए सही है-
- यह एक ड्राइंग सतह होती है इसके उपर पेन या माउस होता है
- ड्राइंग सतह में पतले तारो का जाल होता है जिस पर पेन या माउस को चलाने से संकेत कम्प्यूटर में चले जाता है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
19. हार्ड कॉपी युक्तियाँ वह युक्ति है-
- जिससे हम कागज पर आउटपुट प्राप्त कर सकते है
- जिससे हम सिस्टम पर अस्थाई रूप में आउटपुट प्राप्त कर सकते है
- जो कठोर होती है
- उपर्युक्त में कोई नही
20. कम्प्यूटर स्मृति है-
- महत्वपूर्ण भाग है जहाँ डाटा, सुचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते है
- जिसके द्वारा आँकड़े एवं निर्देश कम्प्यूटर में प्रवेश करते है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
Answer For :- UP Police Computer Science Syllabus in Hindi PDF Download
- A
- A
- B
- A
- A
- C
- D
- A
- A
- B
- A
- B
- A
- A
- A
- C
- A
- D
- A
- D
Important Links For UP Police Syllabus Study Material in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |