Select Page

UP Police Computer Science Study Material Question Paper in Hindi

  UP Police Computer Science Study Material Question Paper in Hindi:- Uttar Pradesh (UP) Police Constable Written Exam Important Question Answer Syllabus in Hindi.

 

1. रीड ओनली मेमोरी के लिए सही है-

  1. इसे ROM कहते है
  2. इसमें लिखे हुए प्रोग्राम के आउटपुट को केबल पढ़ा जा सकता है, परन्तु उसमे अपना प्रोग्राम संचित नही किया जा सकता
  3. इसमें अक्सर कम्प्यूटर निर्माताओ द्वारा प्रोग्राम संचित करके कम्प्यूटर में स्थाई कर दिए जाते है, जो समयानुसार कार्य करते रहते है और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेटर को निर्देश देते रहते है
  4. उपर्युक्त सभी

2. की-बोर्ड में कुंजियाँ होती है-

  1. एल्फान्यूमेरिक
  2. न्यूमेरिक
  3. फंक्शन
  4. उर्युक्त सभी

3. एक या एक से अधिक कम्प्यूटर और विविध प्राकर के टर्मिनलों के बीच आँकड़ो को भेजना या प्राप्त करना कहलाता है.

  1. दूरसंचार
  2. डाटा संचार
  3. सुगम संचार
  4. उपर्युक्त में कोई नही

4. यूनिक्स आपरेटिंग सिस्टम है-

  1. कैरेक्टर यूजर इन्टरफेस
  2. ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
  3. डाटा संचार
  4. सुगम संचार

5. हैक्सा दशमलव प्रणाली-

  1. 16 के आधार वाली प्रणाली होती है
  2. पहले दस अक्षर तो दशमलव प्रणाली के अंक 0. 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9होते है एवं शेष 6 अंक A. B. C. D. F के द्वारा दर्शाये जाते है
  3. दोनों (A) एवं (B) गलत
  4. दोनों (A) एवं (B) सही

6. सुचना क्या है ?

  1. जिस डाटा पर प्रक्रिया हो चुकी हो
  2. अर्थपूर्ण तथ्य अंक या सांख्यिकी
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

7. की-बोर्ड के लिए सही है-

  1. की-बोर्ड एक टाइपराइटर के समान कुंजियो वाला उपकरण होता है
  2. बैंकिंग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीकी है, जहाँ अधिक संख्या में चैक जाँचे जाते है
  3. डाटा और 1 और 0 बिट में बदलकर की बोर्ड दो प्रकार से सी.पी.यू में इनपुट कर सकता है-
  4. उपर्युक्त में कोई नही

8. कम्प्यूटर वायरस के लिए सही नही है ?

  1. अपने संक्रमणकारी प्रभाव से ये सम्पर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामो को प्रभावित कर नष्ट अथवा क्षत-विक्षत नही करते है
  2. वायरस से प्रभावित कोई भी कम्प्यूटर प्रोग्राम अपनी सामान्य कार्य शैली में अनजानी तथा अनचाही रुकावटें, गलतियाँ तथा कई अन्य समस्याएँ पैदा नही करता है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

9. माउस के लिए सही है-

  1. यह एक ऑन लाइन इनपुट उपकरण है जिसे हम अपने हाथ में पकड़ कर काम में लेते है, समतल सतह पर माउस को हिलाने से इसमें निचे लगी बाल घुमती है जो माउस में लगे छोटे-छोटे रोलरो को संवेदित करती है
  2. यह एक उपकरण है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिह्न की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जाँचती है
  3. ये कम्प्यूटर में किसी पुष्ट पर बनी आकृति या लिखित सुचना को सीधे इनपुट करता है
  4. उपर्युक्त में कोई नही

10. जब उपयोगकर्ता कम्प्यूटर से माउस के द्वारा भी सुचना का आदान प्रदान करता है तो इसे कहते है-

  1. कैरेक्टर यूजर इन्टरफेस
  2. ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
  3. डाटा संचार
  4. सुगम संचार

11. पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यावसायिक कार्य निम्न लिखित है-

  1. एकाउंटिंग
  2. सॉफ्टवेयर निर्माण
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नहीSet featured image

12. डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम है-

  1. सिंगल यूजर
  2. मल्टीयूज़र
  3. नो यूजर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

13. ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोगनिशन के लिए सही है-

 
  1. एक तकनीक जिसमे पहले से छपे कैरेक्टर्स के परस्पर फर्क देखकर मानक कैरेक्टर्स से पहचान की जाती है
  2. इसमें चिन्हित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परिवर्तित प्रकाश को जांचा चिह्न उपस्थित होगा, कागज के उस भाग से प्रावार्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी
  3. यह तकनिकी केवल छपे हुए कार्ड या फार्म पर निश्चित स्थानों पर बने बॉक्सो और पेन्सिल से भरे बॉक्सो को जाँचती है
  4. उपर्युक्त सभी

14. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है-

  1. सिंगल यूजर
  2. मल्टीयूज़र
  3. नो यूजर
  4. उपर्युक्त में कोई नही

15. आउटपुट युक्ति-

  1. मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिन्टर इसका उदहारण है
  2. जिसके द्वारा आँकड़े एवं निर्देश निर्देश कम्प्यूटर में नही प्रवेश करते है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

16. जब उपयोगकर्ता सिस्टम के साथ कैरेक्टर के द्वारा सुचना देता है तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कहते है-

  1. कैरेक्टर यूजर इन्टरफेस
  2. ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
  3. डाटा संचार
  4. सुगम संचार

17. सिंचित यूक्ति है-

  1. यह कम्प्यूटर में स्थायी तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आँकड़ो को संचित करने की अनुमति प्रदान करता है
  2. कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकती है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

18. बाईट है-

  1. यह कम्प्यूटर की स्मृति की मानक इकाई है
  2. 8 बिट मिलकर 1 बाईट बनती है
  3. दोनों (A) एवं (B) गलत
  4. दोनों (A) एवं (B) सही

19. देखने में यह टेलिविज़न की भांति होता है, यह विशेष प्रकार के बने होते है जिनमे एक लाइन में 80 अक्षर भी स्पष्ट प्रदर्शित होते है-

  1. मोनिटर
  2. रीड-राइट मेमोरी
  3. मेमोरी
  4. उपर्युक्त में कोई नही

20. कम्प्यूटर के लिए कौन सा वक्तव्य सही है-

  1. इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजता है
  2. प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है
  3. भविष्य के प्रयोग के लिए सूचनाओ को संग्रह के माध्यमो जैसे हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क आदि पर एकत्र किया जाता है
  4. उपर्युक्त सभी

Answer for :- UP Police Computer Science Study Material Question Paper in Hindi

  1. D
  2. D
  3. B
  4. A
  5. D
  6. C
  7. C
  8. D
  9. A
  10. B
  11. C
  12. A
  13. A
  14. A
  15. A
  16. A
  17. A
  18. D
  19. A
  20. D

Important Links for UP Police Study Material in Hindi Question Answer

UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets

UP Police

Follow me at social plate Form