Select Page

UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi

  UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi:- UP Police Recruitment Vacancy Bharti UP Police Written Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.

1. कितनी प्राथमिक इकाइयों (Basic Units) को मिलाकर कम्प्यूटर को बनाया जाता है ?

  1. दो
  2. तीन
  3. चार
  4. पाँच

2. निम्नलिखित में से कौनसी प्राथमिक इकाई कम्प्यूटर की नही है ?

  1. इनपुट (INPUT)
  2. आउटपुट (OUTPUT)
  3. कंट्रोल (CONTROL)
  4. प्रोग्रामिंग (PROGRAMMING)

3. स्थाई (Permanent) इकाई को कम्प्यूटर में कहा जाता है-

  1. कन्ट्रोल
  2. सी. पी. यू.
  3. मैमोरी
  4. आउटपुट

4. सी. पी. यू. का विस्तृत रूप है-

  1. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  2. कन्ट्रोल एवं प्राइमरी यूनिट
  3. कम्प्यूटर एवं प्रोसेसर यूनिट
  4. इनमे से कोई नही

5. सी. पी. यू. (C.P.U) है-

  1. मैमोरी, कन्ट्रोल एवं आउटपुट का संकलन
  2. मैमोरी, अर्थमेटिक एवं इनपुट का संकलन
  3. मैमोरी, ए.एल, यू. एवं कन्ट्रोल का संकलन
  4. इनमे से कोई नही

6. निम्नलिखित में से कौनसी इनपुट डिवायसिस है ?

  1. कार्ड रीडर, प्रिन्टर, मैगनेटिक डिस्क
  2. कार्ड रीडर, मैगनेटिक टेप, मैगनेटिक, डिस्क, टर्मिनल
  3. कार्ड रीडर, मैगनेटिक डिस्क, टर्मिनल, प्लोटर
  4. कार्ड रीडर, मैगनेटिक डिस्क, टर्मिनल, (Memory)

7. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर मैमोरी (Memory) नही है ?

  1. रेण्डम एक्सेस मैमोरी
  2. कोर मैमोरी
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. कन्ट्रोल मैमोरी

8. निम्नलिखित में से किस मैमोरी (Memory) में सुचना तुरन्त उपलब्ध होती है ?

  1. रेम
  2. रोम
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. इनमे से कोई नही

9. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मैमोरी, विधुत भंग होने पर समाप्त हो जाती है ?

  1. रेम
  2. रोम
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. इनमे से कोई नही

10. एक बाईट (BYTE) बराबर है-

  1. 6 बिट्स
  2. 7 बिट्स
  3. 8 बिट्स
  4. 5 बिट्स

11. एक के (1 K) बराबर है-

  1. 1024 बाइट
  2. 1028 बाइट
  3. 512 बाइट
  4. 4096 बाइट

12. 1024 के (1024 K) बराबर होता है-

  1. एक मेगाबाइट
  2. दो मेगाबाइट
  3. 1/2 मेगाबाइट
  4. तीन मेगाबाइट

13. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disc) में होता है-

  1. 76 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
  2. 77 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
  3. 67 ट्रैक्स एवं 25 सैक्टर
  4. 76 ट्रैक्स एवं 52 सैक्टर

14. फ्लॉपी डिस्क के एक सैक्टर में होता है-

  1. 256 बाइट
  2. 128 बाइट
  3. 64 बाइट
  4. 124 बाइट

15. निम्नलिखित में से कौनसा प्रिन्टर एक स्ट्रोक (Stroke) में एक लाइन प्रिन्ट करता है ?

  1. डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
  2. लाइन प्रिन्टर
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. इनमे से कोई नही

16. किस प्रिन्टर (Printer) द्वारा एक स्ट्रोक (Stroke) में एक अक्षर प्रिन्ट होता है ?

  1. डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
  2. लाइन प्रिन्टर
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. इनमे से कोई नही

17. वी. डी. यू. (V.D.U.) स्क्रीन (Screen) में होती है-

  1. 82 अक्षर एवं 25 लाइन
  2. 80 अक्षर एवं 25 लाइन
  3. 85 अक्षर एवं 24 लाइन
  4. 80 अक्षर एवं 24 लाइन

18. सर्वाधिक तेजगति का प्रिन्टर (Printer) है-

  1. लाइन प्रिन्टर
  2. डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
  3. लेजर प्रिन्टर
  4. इनमे से कोई नही

19. कम्प्यूटर में प्रयुक्त विशेष मैमोरी इकाई (Special Memory Unit) कहा जाता है-

  1. काउन्टर
  2. बिट्स
  3. रजिस्टर
  4. इनमे से कोई नही

20. कम्प्यूटर के मुख्य भण्डारण (Main Storage) को कहा जाता है-

  1. प्राथमिक मैमोरी
  2. दिवितीय मैमोरी
  3. बैकअप भण्डारण
  4. दोनों (A) एवं (B)

Answer For :- UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi

  1. D
  2. D
  3. C
  4. A
  5. C
  6. B
  7. D
  8. A
  9. A
  10. C
  11. A
  12. A
  13. B
  14. B
  15. B
  16. A
  17. D
  18. C
  19. C
  20. A

Important Links for UP Police Study Material in Hindi

UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets

UP Police

 

Follow me at social plate Form