UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi
UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi:- UP Police Recruitment Vacancy Bharti UP Police Written Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.
1. कितनी प्राथमिक इकाइयों (Basic Units) को मिलाकर कम्प्यूटर को बनाया जाता है ?
- दो
- तीन
- चार
- पाँच
2. निम्नलिखित में से कौनसी प्राथमिक इकाई कम्प्यूटर की नही है ?
- इनपुट (INPUT)
- आउटपुट (OUTPUT)
- कंट्रोल (CONTROL)
- प्रोग्रामिंग (PROGRAMMING)
3. स्थाई (Permanent) इकाई को कम्प्यूटर में कहा जाता है-
- कन्ट्रोल
- सी. पी. यू.
- मैमोरी
- आउटपुट
4. सी. पी. यू. का विस्तृत रूप है-
- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- कन्ट्रोल एवं प्राइमरी यूनिट
- कम्प्यूटर एवं प्रोसेसर यूनिट
- इनमे से कोई नही
5. सी. पी. यू. (C.P.U) है-
- मैमोरी, कन्ट्रोल एवं आउटपुट का संकलन
- मैमोरी, अर्थमेटिक एवं इनपुट का संकलन
- मैमोरी, ए.एल, यू. एवं कन्ट्रोल का संकलन
- इनमे से कोई नही
6. निम्नलिखित में से कौनसी इनपुट डिवायसिस है ?
- कार्ड रीडर, प्रिन्टर, मैगनेटिक डिस्क
- कार्ड रीडर, मैगनेटिक टेप, मैगनेटिक, डिस्क, टर्मिनल
- कार्ड रीडर, मैगनेटिक डिस्क, टर्मिनल, प्लोटर
- कार्ड रीडर, मैगनेटिक डिस्क, टर्मिनल, (Memory)
7. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर मैमोरी (Memory) नही है ?
- रेण्डम एक्सेस मैमोरी
- कोर मैमोरी
- दोनों (A) एवं (B)
- कन्ट्रोल मैमोरी
8. निम्नलिखित में से किस मैमोरी (Memory) में सुचना तुरन्त उपलब्ध होती है ?
- रेम
- रोम
- दोनों (A) एवं (B)
- इनमे से कोई नही
9. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मैमोरी, विधुत भंग होने पर समाप्त हो जाती है ?
- रेम
- रोम
- दोनों (A) एवं (B)
- इनमे से कोई नही
10. एक बाईट (BYTE) बराबर है-
- 6 बिट्स
- 7 बिट्स
- 8 बिट्स
- 5 बिट्स
11. एक के (1 K) बराबर है-
- 1024 बाइट
- 1028 बाइट
- 512 बाइट
- 4096 बाइट
12. 1024 के (1024 K) बराबर होता है-
- एक मेगाबाइट
- दो मेगाबाइट
- 1/2 मेगाबाइट
- तीन मेगाबाइट
13. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disc) में होता है-
- 76 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
- 77 ट्रैक्स एवं 26 सैक्टर
- 67 ट्रैक्स एवं 25 सैक्टर
- 76 ट्रैक्स एवं 52 सैक्टर
14. फ्लॉपी डिस्क के एक सैक्टर में होता है-
- 256 बाइट
- 128 बाइट
- 64 बाइट
- 124 बाइट
15. निम्नलिखित में से कौनसा प्रिन्टर एक स्ट्रोक (Stroke) में एक लाइन प्रिन्ट करता है ?
- डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
- लाइन प्रिन्टर
- दोनों (A) एवं (B)
- इनमे से कोई नही
16. किस प्रिन्टर (Printer) द्वारा एक स्ट्रोक (Stroke) में एक अक्षर प्रिन्ट होता है ?
- डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
- लाइन प्रिन्टर
- दोनों (A) एवं (B)
- इनमे से कोई नही
17. वी. डी. यू. (V.D.U.) स्क्रीन (Screen) में होती है-
- 82 अक्षर एवं 25 लाइन
- 80 अक्षर एवं 25 लाइन
- 85 अक्षर एवं 24 लाइन
- 80 अक्षर एवं 24 लाइन
18. सर्वाधिक तेजगति का प्रिन्टर (Printer) है-
- लाइन प्रिन्टर
- डार्ट मैट्रिक्स प्रिन्टर
- लेजर प्रिन्टर
- इनमे से कोई नही
19. कम्प्यूटर में प्रयुक्त विशेष मैमोरी इकाई (Special Memory Unit) कहा जाता है-
- काउन्टर
- बिट्स
- रजिस्टर
- इनमे से कोई नही
20. कम्प्यूटर के मुख्य भण्डारण (Main Storage) को कहा जाता है-
- प्राथमिक मैमोरी
- दिवितीय मैमोरी
- बैकअप भण्डारण
- दोनों (A) एवं (B)
Answer For :- UP Police Computer Science Study Material Mock Test in Hindi
- D
- D
- C
- A
- C
- B
- D
- A
- A
- C
- A
- A
- B
- B
- B
- A
- D
- C
- C
- A
Important Links for UP Police Study Material in Hindi
UP Police PAC Constable Pre Main Sample Model Practice Question Answer Paper Sets
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |