UP Police Computer Science Practice Sets Study Material in Hindi
UP Police Computer Science Practice Sets Study Material in Hindi:- Uttar Pradesh UP Constable Study Material UP Polcie Written Exam Question Answer in Hindi.
1. ………..ऑपरेटिंग सिस्टम में कम्प्यूटर पर एक समय में एक आदमी काम कर सकता है, इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्यत: पर्सनल कम्प्युटरो में प्रयोग किये जाते है, जिनका घरो व छोटे कार्यालयों में उपयोग होता है.
- संगल यूजर
- मल्टीयूज़र
- नो यूजर
- उपर्युक्त में कोई नही
2. ……….ऑपरेटिंग सिस्टमो में एक समय में बहुत सारे व्यक्ति काम कर सकते है और एक ही समय पर अलग-अलग विभिन्न कामो को किया जा सकता है.
- संगल यूजर
- मल्टीयूज़र
- नो यूजर
- उपयुक्त में कोई नही
3. यूनिक्स सिस्टम है-
- संगल यूजर
- मल्टीयूज़र
- नो यूजर
- उपयुक्त में कोई नही
4. डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम है-
- कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
- ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
- डाटा संचार
- सुगम संचार
5. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम है-
- कैरेक्टर यूजर इन्टरफेस
- ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
- डाटा संचार
- सुगम संचार
6. पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित है-
- इन्वेन्ट्री तथा प्रोड्क्शन कंट्रोल
- स्प्रेडशीट कार्य
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
7. पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित है-
- वेबसाइट डिजाइनिंग तथा निर्माण
- सांख्यिकी गणना
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
8. निम्नलिखित कथन सही है-
- टर्मिनल मुख्य रूप से वीडियो टर्मिनल एवं वर्कस्टेशन का समवेस होता है
- इनपुट एवं आउटपुट उपकरण नेटवर्क में देता भेजने एवं प्राप्त करने के कार्य करते है
- दोनों (A) एवं (B) गलत
- दोनों (A) एवं (B) सही
9. निम्नलिखित कथन दूरसंचार प्रोसेसर के लिए सही है-
- यह टर्मिनल और कम्प्यूटर के बीच रहते है
- ये डाटा भेजने एवं प्राप्त करने में सहायता करते है
- दोनों (A) एवं (B) गलत
- दोनों (A) एवं (B) सही
10. ए. एल. यू. है-
- कम्प्यूटर की वह इकाई जहाँ सभी प्रकार की गणना की जा सकती है
- अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट
- केवल (A) सही
- दोनों (A) एवं (B) सही
11.दूरसंचार प्रोसेसर है-
- मॉडेम मल्टीप्लेक्स
- फ्रन्ट एण्ड प्रोसेसर
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्युक्त में कोई नही
12. दूरसंचार चैनल एवं माध्यम के लिए सही है-
- वे माध्यम जिनके उपर डाटा प्रोषित एवं प्राप्त किया जाता है
- दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न अंगो को जोड़ने के लिए इनका उपयोग करते है
- दोनों (A) एवं (B) गलत
- दोनों (A) एवं (B) सही
13. कम्प्यूटर नेटवर्क के लिए सही है-
- सभी प्रकार के कम्प्यूटर को आपस में जोड़ता है जिससे वे उसकी सुचना पर प्रक्रिया कर सके
- डाटा संग्रह करता है
- डाटा प्रोसेस करता है
- उपर्युक्त में कोई नही
14. कम्प्यूटर वायरस के लिय सही है ?
- वायरस प्रोग्रामो का प्रमुख उद्देश्य केवल कम्प्यूटर मेमोरी में एकत्रित आँकड़ो व सम्पर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामो को अपने संक्रमण से प्रभावित करना है
- वास्तव यह कुछ निर्देशों का एक कम्प्यूटर प्रोग्राम मात्र होता है जो अत्यन्त सूक्ष्म किन्तु शक्तिशाली होता है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपर्यक्त में कोई नही
15. कौनसा इनपुट इकाई नही है-
- की बोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- स्पीकर
16. कौनसा इनपुट इकाई नही है-
- की बोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- मोनिटर
17. अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरो के प्रकार होते है-
- एनालॉग कम्प्यूटर
- डिजिटल कम्प्यूटर
- हाइब्रिड कम्प्यूटर
- उपर्युक्त सभी
18. आकार के आधार पर कम्प्यूटरो की निम्न श्रेणियां हो सकती है-
- माइक्रो कम्प्यूटर
- वर्कस्टेशन
- मिनी कम्प्यूटर
- उपर्युक्त सभी
19. आकार के आधार पर कम्प्यूटरो की निम्न श्रेणियाँ हो सकती है-
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- पर्सनल कम्प्यूटर
- उपयुक्त सभी
20. कम्पाइलर है-
- एक ऐसा प्रोग्राम है, जो किसी उच्च स्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम का अनुवाद किसी कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में कर देता है
- वेतन की गणना, लें देन का हिसाब, वस्तुओ कामो के लिय लिखे गये प्रोग्राम
- ऐसे प्रोग्रामो, जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है
- उपर्यक्त में कोई नही
Answer for :- UP Police Computer Science Practice Sets Study Material in Hindi
- A
- A
- B
- A
- B
- C
- C
- D
- D
- D
- C
- D
- A
- C
- D
- D
- D
- D
- D
- A
Important Links For UP Police Study Material Question Model Paper in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |