UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi
UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi:- UP Constable Police Study Material Question Answer Practice Set in Hindi.
1. किसी फाइल (File) का नाम निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
- अधिकतम 8 अक्षरों का
- अधिकतम 7 अक्षरों का
- कितने भी अक्षरों का
- अधिकतम 8 अक्षरों का जिसमे ब्लैंक (Blank) एवं पंक्चुएशन (Punctuation) सम्मिलित है
2. डी बेस (D BASE) में आँकड़े (DATA) हो सकते है-
- तीन प्रकार के
- चार प्रकार के
- पाँच प्रकार के
- छ: प्रकार के
3. डी बेस-III (D BASE III) ओ देखने (View) लिए उपयुक्त होने वाली कमांड (Command) है-
- डिस्प्ले (DISPLAY)
- लिस्ट (LIST)
- दोनों (A) एवं (B)
- उपयुक्त में कोई नही
4. डाटा बेस की सोर्टिंग से तात्पर्य है-
- रिकार्ड्स (RECORDS) का एक निश्चित का एक निश्चित क्रम में संग्रह
- रिकार्ड्स का किसी भी क्रम में संग्रह
- दोनों (A) एवं (B)
- उपयुक्त में कोई नही
5. निम्नलिखित में से किस निर्देश (Command) द्वारा सोर्टिंग (Sorting) की जाती है डी बेस (D BASE III) में ?
- सर्च (SEARCH)
- सौर्ट (SORT)
- मर्ज (MERGE)
- उपयुक्त में कोई नही
6. डाटा बेस संरचना को परिवर्तित करने के लिए (Modify) निम्नलिखित में से कौनसी (Comand) प्रत्य्क्त होती है ?
- डिलीट (DELETE)
- पैक (PACK)
- मोडीफाई (MODIFY)
- उपयुक्त में कोई नही
7. रिपोर्ट को प्रिन्टर (Printer) पर लाने के लिए कमांड प्रयुक्त होती है-
- प्रिन्ट (PRINT)
- टू प्रिन्ट (TO PRINT)
- प्रिन्ट टू (PRINT TO)
- उपर्युक्त में कोई नही
8. दिनांक () (DATE) डी. बेस में प्रदर्शित होती है-
- डेट (DATE) (1)
- डेट (DATE)
- () डेट (1) (DATE)
- उपयुक्त में कोई नही
9. डी बेस में किस कमांड द्वारा प्रश्न किये जाते है ?
- एक्सेप्ट (ACCEPT)
- इनपुट (INPUT)
- दोनों (A) एवं (B)
- उपयुक्त में कोई नही
10. इनपुट (INPUT) प्रयुक्त होती है-
- जब प्रश्न का उत्तर नम्बर है
- जब प्रश्न का उत्तर अक्षर है
- दोनों (A) एवं (B)
- उपयुक्त में से कोई नही
11. डी बेस II की कमांड को डी. बेस III में परिवर्तन किया जा सकता है-
- कन्वर्ट प्रोग्राम (CONVERT PROGRAM) द्वारा
- मूव प्रोग्राम (MOVE PROGRAM) द्वारा
- दोनों (A) एवं (B) द्वारा
- उपयुक्त में कोई नही
12. लोटस (1-2-3) है-
- लोटस डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का प्रोडक्ट (PRODUCT) है
- एल. डी. सी. सी. का प्रोडक्ट (PRODUCT) है
- एल. टी. सी. का प्रोडक्ट है
- उपयुक्त में कोई नही
13. लोटस 1-2-3 है-
- कम्प्यूटर हार्डवेयर
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
- कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटर ह्युमनवेयर
14. लोटस में स्क्रीन डिस्प्ले (Screen Display) को कहा जाता है-
- विन्डो (WINDO)
- इमेज (IMAGE)
- रूफ (ROOF)
- उपयुक्त में कोई नही
15. लोटस में एक साथ कितनी विन्डो (WINDO) देख सकते है ?
- दो
- तीन
- एक
- चार
16. वर्क शीट में कंट्रोल पैनल (Control Panel) प्रदर्शित होता है-
- टाप बार्डर के ऊपर
- टाप बार्डर के निचे
- सबसे नीचे
- सबसे ऊपर
17. सुचना जो वर्क शीट में भरी जा सकती है, वह हो सकती है-
- टैक्स्ट (Text)
- नंबर (Number)
- फ़ॉर्मूला (Formula)
- उपयुक्त सभी
18. लोटस 1-2-3 में फंक्शन के आगे चिह्न प्रयुक्त होता है-
- @ चिह्न
- $ चिह्न
- ! चिह्न
- उपयुक्त में कोई नही
19. डाटा (DATA) कमांड का कार्य है-
- डाटा को प्रोसेस करना
- डाटा को मैनिपुलेट करना
- (A) एवं (B) दोनों
- उपयुक्त में कोई नही
20. ग्राफ (Graph) के लिए निम्नलिखित में से कौनसी कमांड प्रयुक्त होती है ?
- /G
- /P
- /T
- /M
Answer For :- UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi
- D
- D
- C
- A
- B
- C
- B
- A
- C
- A
- A
- A
- B
- A
- A
- A
- D
- A
- D
- A
Important Links For UP Police Study Material Question Answer in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |