Select Page

UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi

  UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi:- UP Constable Police Study Material Question Answer Practice Set in Hindi.

1. किसी फाइल (File) का नाम निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?

  1. अधिकतम 8 अक्षरों का
  2. अधिकतम 7 अक्षरों का
  3. कितने भी अक्षरों का
  4. अधिकतम 8 अक्षरों का जिसमे ब्लैंक (Blank) एवं पंक्चुएशन (Punctuation) सम्मिलित है

2. डी बेस (D BASE) में आँकड़े (DATA) हो सकते है-

  1. तीन प्रकार के
  2. चार प्रकार के
  3. पाँच प्रकार के
  4. छ: प्रकार के

3. डी बेस-III (D BASE III) ओ देखने (View) लिए उपयुक्त होने वाली कमांड (Command) है-

  1. डिस्प्ले (DISPLAY)
  2. लिस्ट (LIST)
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपयुक्त में कोई नही

4. डाटा बेस की सोर्टिंग से तात्पर्य है-

  1. रिकार्ड्स (RECORDS) का एक निश्चित का एक निश्चित क्रम में संग्रह
  2. रिकार्ड्स का किसी भी क्रम में संग्रह
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपयुक्त में कोई नही

5. निम्नलिखित में से किस निर्देश (Command) द्वारा सोर्टिंग (Sorting) की जाती है डी बेस (D BASE III) में ?

  1. सर्च (SEARCH)
  2. सौर्ट (SORT)
  3. मर्ज (MERGE)
  4. उपयुक्त में कोई नही

6. डाटा बेस संरचना को परिवर्तित करने के लिए (Modify) निम्नलिखित में से कौनसी (Comand) प्रत्य्क्त होती है ?

  1. डिलीट (DELETE)
  2. पैक (PACK)
  3. मोडीफाई (MODIFY)
  4. उपयुक्त में कोई नही

7. रिपोर्ट को प्रिन्टर (Printer) पर लाने के लिए कमांड प्रयुक्त होती है-

  1. प्रिन्ट (PRINT)
  2. टू प्रिन्ट (TO PRINT)
  3. प्रिन्ट टू (PRINT TO)
  4. उपर्युक्त में कोई नही

8. दिनांक () (DATE) डी. बेस में प्रदर्शित होती है-

  1. डेट (DATE) (1)
  2. डेट (DATE)
  3. () डेट (1) (DATE)
  4. उपयुक्त में कोई नही

9. डी बेस में किस कमांड द्वारा प्रश्न किये जाते है ?

  1. एक्सेप्ट (ACCEPT)
  2. इनपुट (INPUT)
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपयुक्त में कोई नही

10. इनपुट (INPUT) प्रयुक्त होती है-

  1. जब प्रश्न का उत्तर नम्बर है
  2. जब प्रश्न का उत्तर अक्षर है
  3. दोनों (A) एवं (B)
  4. उपयुक्त में से कोई नही

11. डी बेस II की कमांड को डी. बेस III में परिवर्तन किया जा सकता है-

  1. कन्वर्ट प्रोग्राम (CONVERT PROGRAM) द्वारा
  2. मूव प्रोग्राम (MOVE PROGRAM) द्वारा
  3. दोनों (A) एवं (B) द्वारा
  4. उपयुक्त में कोई नही

12. लोटस (1-2-3) है-

  1. लोटस डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का प्रोडक्ट (PRODUCT) है
  2. एल. डी. सी. सी. का प्रोडक्ट (PRODUCT) है
  3. एल. टी. सी. का प्रोडक्ट है
  4. उपयुक्त में कोई नही

13. लोटस 1-2-3 है-

  1. कम्प्यूटर हार्डवेयर
  2. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
  3. कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम
  4. कम्प्यूटर ह्युमनवेयर

14. लोटस में स्क्रीन डिस्प्ले (Screen Display) को कहा जाता है-

  1. विन्डो (WINDO)
  2. इमेज (IMAGE)
  3. रूफ (ROOF)
  4. उपयुक्त में कोई नही

15. लोटस में एक साथ कितनी विन्डो (WINDO) देख सकते है ?

  1. दो
  2. तीन
  3. एक
  4. चार

16. वर्क शीट में कंट्रोल पैनल (Control Panel) प्रदर्शित होता है-

  1. टाप बार्डर के ऊपर
  2. टाप बार्डर के निचे
  3. सबसे नीचे
  4. सबसे ऊपर

17. सुचना जो वर्क शीट में भरी जा सकती है, वह हो सकती है-

  1. टैक्स्ट (Text)
  2. नंबर (Number)
  3. फ़ॉर्मूला (Formula)
  4. उपयुक्त सभी

18. लोटस 1-2-3 में फंक्शन के आगे चिह्न प्रयुक्त होता है-

  1. @ चिह्न
  2. $ चिह्न
  3. ! चिह्न
  4. उपयुक्त में कोई नही

19. डाटा (DATA) कमांड का कार्य है-

  1. डाटा को प्रोसेस करना
  2. डाटा को मैनिपुलेट करना
  3. (A) एवं (B) दोनों
  4. उपयुक्त में कोई नही

20. ग्राफ (Graph) के लिए निम्नलिखित में से कौनसी कमांड प्रयुक्त होती है ?

  1. /G
  2. /P
  3. /T
  4. /M

Answer For :- UP Police Computer Science Practice Sets Model Paper in Hindi

 
  1. D
  2. D
  3. C
  4. A
  5. B
  6. C
  7. B
  8. A
  9. C
  10. A
  11. A
  12. A
  13. B
  14. A
  15. A
  16. A
  17. D
  18. A
  19. D
  20. A

Important Links For UP Police Study Material Question Answer in Hindi

Follow me at social plate Form