UP Constable Police Choose The Pure Sentence Questions Answer
UP Constable Police Choose The Pure Sentence Questions Answer:- For Uttar Pradesh (UP) Constable Sipahi Police Bharti Written Exam 2018, we are giving you some important questions in the selection of pure sentence in today’s post. Answer Model Paper Exercise Notes Sample Model Paper Previous Year Question Answer Study Material in Hindi Please read it carefully.
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए (UP Police Study Material in Hindi)
1.
- बंदूक की आवाज में मेघ-गर्जन का संदेह होने पर मोर बोलने लगते है.
- बंदूक की आवाज में मेघ-गर्जन का भ्रम होने पर मोर बोलने लगते है.
2.
- चिड़ियाँ बोल रही है.
- चिड़ियाँ चहक रही है.
3.
- गोस्वामी तुलसीदास की मृत्यु संवत 1680 में हुई.
- गोवामी तुलसीदास की मृत्यु सम्वत 1680 में हुई.
4.
- इस लाठी से जितने हिमायती है उन सब के सर फोड़ दूंगा.
- जितने तेरे हिमायती है उनके सर इस लाथि९ से फोड़ दूंगा.
5.
- यह चित्र नारायण के द्वारा बनाया गया है.
- यह चित्र नारायण द्वारा बनाया गया है.
6.
- पानी में कौन पड़ गया है ?
- पानी में क्या पड़ गया है ?
7.
- मुझे भारी भूग लगी है.
- मुझे बहुत भूख लगी है.
8.
- पिता की मृत्यु का समाचार पाते ही उसका चेहरा उतर गया.
- पिता की मृत्यु का समाचार पाते ही उसका चेहरा गिर गया.
9.
- रामस्वरूप मेरे घर कई दिन रहे.
- रामस्वरूप मेरे घर पर कई-कई दिनों रहे.
10.
- प्रत्येक बालक को चार रूपये दे दो.
- प्रत्येक बालक को चार-चार रूपये दे दो.
11.
- प्रधानाचार्य को अच्छे परीक्षाफल की आशा है.
- प्रधानाचार्य को अच्छे परीक्षाफल की आशंका है.
12.
- राम के वन-गमन पर कौशल्या को शोक हुआ.
- राम के वन-गमन पर कौशल्या को विषाद हुआ.
13.
- स्वजनों के अनिष्ट पर शोक होता है.
- स्वजनों के अनिष्ट पर क्षोम होता है.
14.
- मेरे को गाना नही आता.
- मुझको गाना नही आता.
15.
- उसने अपना घर मोहन के हाथ बेच दिया.
- उसने उसका घर मोहन के पास बेच दिया.
16.
- केवल वह ही यह कम कर सकता है.
- केवल वही यह काम कर सकता है.
17.
- वह नौकर को खोजता है क्योकि उसके पास नौकर नही है.
- वह नौकर को खोजता है क्योकि उसके यहाँ नौकर नही है.
18.
- यह देखकर उसकी आँखों में आंसू आ गये.
- यह देखकर उसकी आँख में आँसू आ गया.
19.
- समाज की वर्तमान दशा चिन्ताजनक है.
- समाज की आज की दशा चिन्ताजनक है.
20.
- उसने सात-आठ फल खाए.
- वह सात-आठ फल खाया.
Answer for UP Constable Police Choose The Pure Sentence Questions Answer
- B
- B
- A
- B
- B
- B
- B
- B
- A
- A
- A
- B
- A
- B
- A
- A
- B
- A
- A
- A
Related Post for UP Police Study Material in Hindi
Follow me at social plate Form
|
 |
 |
 |
 |