UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi
UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi:- Uttar Pradesh UP Police Constable Written Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.
1. इंटीग्रेटेड सर्किट का उपयोग प्रथम बार किसी पीढ़ी के कम्प्यूटर ने किया ?
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
- पंचम
2. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग गति को बढ़ाया जा सकता है-
- सीरियल प्रोसेसिंग तकनीक द्वारा
- पेरेरल प्रोसेसिंग तकनीक द्वारा
- ऐंडर द्वारा
- इन्टरजर द्वारा
3. प्राइमरी फाइल नाम में अधिक-से-अधिक कितने अक्षर हो सकते है ?
- चार
- छ:
- आठ
- बारह
4. फाइल नाम के एक्सटेंशन में कम-से-कम कितने अक्षर हो सकते है ?
- 0
- 1
- 2
- 3
5. बूटिंग-
- वह प्रक्रिया है जिसमे कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में मुख्य फाइलो को कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में स्थानान्तरित किया जाता है
- वह प्रकिया है जिसमे डॉस की मुख्य फाइलो को कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में स्थानान्तरित किया जाता है
- एक फाइल है जिसमे कम्प्यूटर के सिस्टम स्वरूप सम्बन्धित कमांड होते है
- एक फाइल है, जिसमे कम्प्यूटर को दिए जाने वाले कुछ प्रारम्भिक डॉस कमांडो को लिखा जाता है
6. निम्न दो चिह्नों को वाइल्ड कार्ड करेक्टर कहते है
- ? तथा ^
- ? तथा *
- * तथा /
- * तथा \
7. डॉस के अनडिलीट कमांड द्वारा-
- डिलीट की जा चुकी फाइलो को पुन: प्राप्त किया जा सकता है
- डिस्क की संरचना जो नष्ट हो गयी है, पुन: प्राप्त किया जा सकता है
- डिस्क फोर्मेट करते समय इस कमांड का उपयोग किया जाता है
- पहले से ही फोर्मेट की हुई डिस्क में पुन: संरचना बनाने के लिए काम में लेते है
8. वह स्क्रीन जो विन्डोज़ को लोड करते ही मोनिटर पर आती है, उसे कहते है-
- डेस्क टॉप
- टास्क बार
- आइकन
- पॉइंटर
9. आइकन विन्डोज का-
- एक कम्पनी का नाम है
- किसी प्रोग्राम के लिए सामन्य ग्राफिकल चिन्ह है
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
- ऑपरेटिंग सिस्टम है
10. मॉडेम शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है ?
- मोड्यूलेशन तथा डिकोडिंग
- मोड्यूलेटर तथा डिकोडर
- मोड्यूलेटर तथा डिमोड्यूलेटर
- मल्टीपॉइंट तथा डिमोड्यूलेटर
11. सिमएलेक्स कम्युनिकेशन तरीके में डाटा-
- दोनों दिशाओ में एक साथ कम्युनिकेट हो सकता है
- दोनों दिशाओ में कम्युनिकेट हो सकता है, परन्तु एक समय में सिर्फ एक दिशा में
- हमेशा एक ही दिशा में कम्युनिकेट होता है
- इनमे से कोई भी कथन सही नही है
12. यह ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर की सुरक्षा को भेद जाता है व कम्प्यूटर में स्थापित होने के बाद अपनी पतिलिपि बनाता रहता है, कहलाता है-
- वायरस
- वार्म
- ट्रायजन हार्स
- कोई भी नही
13. असेम्बली भाषा
- मशीनी भाषा को कहते है
- में लिखे गये प्रोग्राम मशीन भाषा में लिखे गये प्रोग्राम भाषा से छोटे होते है
- विभिन्न कम्प्यूटरो के लिए एक ही होती है
- में लिखे प्रोग्राम की क्रियान्वयन की गीत मशीनी भाषा में लिखे हुए प्रोग्रामो की तुलना में बहुत अधिक होती है
14. निम्न में से कौनसी कम्प्यूटर भाषा वैज्ञानिक है ?
- बेसिन
- कोबोल
- फॉरट्रोन
- पास्कल
15. बिट-
- बाईट से बड़ी होती है
- बाईट से छोटी होती है
- बाईट के बराबर होती है
- बाईट से सम्बन्धित नही है
16. फ्लॉपी डिस्क एक उदाहरण है-
- अप्रधान स्मृति का
- माध्यमिक स्मृति का
- उपर्युक्त दोनों का
- उपर्युक्त दोनों का ही नही
17. की लोगर एक प्रोग्राम है जो-
- वायरस से फैलता है
- कम्प्यूटर में की बोर्ड की जानकारी एकत्र करता है और प्रचारित करता है
- सुरक्षा को भेदता है
- उपर्युक्त सभी
18. फर्स्ट वरचुअन-
- ‘ई-कॉमर्स’ की भुगतान प्रक्रिया है
- इसकी सहायता से सिर्फ सूचनाओ को खरीदा व बेचा जा सकता है
- उपर्युक्त दोनों कथन सही है
- उपर्युक्त दोनों कथन गलत है
Answer for :- UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi
- B
- A
- C
- A
- B
- B
- A
- A
- B
- C
- C
- A
- B
- C
- B
- A
- D
- A
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |