Select Page

UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi

  UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi:- Uttar Pradesh UP Police Constable Written Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.

 

 

1. इंटीग्रेटेड सर्किट का उपयोग प्रथम बार किसी पीढ़ी के कम्प्यूटर ने किया ?

  1. द्वितीय
  2. तृतीय
  3. चतुर्थ
  4. पंचम

2. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग गति को बढ़ाया जा सकता है-

  1. सीरियल प्रोसेसिंग तकनीक द्वारा
  2. पेरेरल प्रोसेसिंग तकनीक द्वारा
  3. ऐंडर द्वारा
  4. इन्टरजर द्वारा

3. प्राइमरी फाइल नाम में अधिक-से-अधिक कितने अक्षर हो सकते है ?

  1. चार
  2. छ:
  3. आठ
  4. बारह

4. फाइल नाम के एक्सटेंशन में कम-से-कम कितने अक्षर हो सकते है ?

  1. 0
  2. 1
  3. 2
  4. 3

5. बूटिंग-

  1. वह प्रक्रिया है जिसमे कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में मुख्य फाइलो को कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में स्थानान्तरित किया जाता है
  2. वह प्रकिया है जिसमे डॉस की मुख्य फाइलो को कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति में स्थानान्तरित किया जाता है
  3. एक फाइल है जिसमे कम्प्यूटर के सिस्टम स्वरूप सम्बन्धित कमांड होते है
  4. एक फाइल है, जिसमे कम्प्यूटर को दिए जाने वाले कुछ प्रारम्भिक डॉस कमांडो को लिखा जाता है

6. निम्न दो चिह्नों को वाइल्ड कार्ड करेक्टर कहते है

  1. ? तथा ^
  2. ? तथा *
  3. * तथा /
  4. * तथा \

7. डॉस के अनडिलीट कमांड द्वारा-

  1. डिलीट की जा चुकी फाइलो को पुन: प्राप्त किया जा सकता है
  2. डिस्क की संरचना जो नष्ट हो गयी है, पुन: प्राप्त किया जा सकता है
  3. डिस्क फोर्मेट करते समय इस कमांड का उपयोग किया जाता है
  4. पहले से ही फोर्मेट की हुई डिस्क में पुन: संरचना बनाने के लिए काम में लेते है

8. वह स्क्रीन जो विन्डोज़ को लोड करते ही मोनिटर पर आती है, उसे कहते है-

  1. डेस्क टॉप
  2. टास्क बार
  3. आइकन
  4. पॉइंटर

9. आइकन विन्डोज का-

  1. एक कम्पनी का नाम है
  2. किसी प्रोग्राम के लिए सामन्य ग्राफिकल चिन्ह है
  3. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम है

10. मॉडेम शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है ?

  1. मोड्यूलेशन तथा डिकोडिंग
  2. मोड्यूलेटर तथा डिकोडर
  3. मोड्यूलेटर तथा डिमोड्यूलेटर
  4. मल्टीपॉइंट तथा डिमोड्यूलेटर

11. सिमएलेक्स कम्युनिकेशन तरीके में डाटा-

  1. दोनों दिशाओ में एक साथ कम्युनिकेट हो सकता है
  2. दोनों दिशाओ में कम्युनिकेट हो सकता है, परन्तु एक समय में सिर्फ एक दिशा में
  3. हमेशा एक ही दिशा में कम्युनिकेट होता है
  4. इनमे से कोई भी कथन सही नही है

12. यह ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर की सुरक्षा को भेद जाता है व कम्प्यूटर में स्थापित होने के बाद अपनी पतिलिपि बनाता रहता है, कहलाता है-

  1. वायरस
  2. वार्म
  3. ट्रायजन हार्स
  4. कोई भी नही

13. असेम्बली भाषा

  1. मशीनी भाषा को कहते है
  2. में लिखे गये प्रोग्राम मशीन भाषा में लिखे गये प्रोग्राम भाषा से छोटे होते है
  3. विभिन्न कम्प्यूटरो के लिए एक ही होती है
  4. में लिखे प्रोग्राम की क्रियान्वयन की गीत मशीनी भाषा में लिखे हुए प्रोग्रामो की तुलना में बहुत अधिक होती है

14. निम्न में से कौनसी कम्प्यूटर भाषा वैज्ञानिक है ?

  1. बेसिन
  2. कोबोल
  3. फॉरट्रोन
  4. पास्कल

15. बिट-

  1. बाईट से बड़ी होती है
  2. बाईट से छोटी होती है
  3. बाईट के बराबर होती है
  4. बाईट से सम्बन्धित नही है

16. फ्लॉपी डिस्क एक उदाहरण है-

  1. अप्रधान स्मृति का
  2. माध्यमिक स्मृति का
  3. उपर्युक्त दोनों का
  4. उपर्युक्त दोनों का ही नही

17. की लोगर एक प्रोग्राम है जो-

  1. वायरस से फैलता है
  2. कम्प्यूटर में की बोर्ड की जानकारी एकत्र करता है और प्रचारित करता है
  3. सुरक्षा को भेदता है
  4. उपर्युक्त सभी

18. फर्स्ट वरचुअन-

  1. ‘ई-कॉमर्स’ की भुगतान प्रक्रिया है
  2. इसकी सहायता से सिर्फ सूचनाओ को खरीदा व बेचा जा सकता है
  3. उपर्युक्त दोनों कथन सही है
  4. उपर्युक्त दोनों कथन गलत है

Answer for :- UP Police Information Telecommunication Technology Model Paper in Hindi

 

  1. B
  2. A
  3. C
  4. A
  5. B
  6. B
  7. A
  8. A
  9. B
  10. C
  11. C
  12. A
  13. B
  14. C
  15. B
  16. A
  17. D
  18. A

 

 

Follow me at social plate Form