Select Page

NIELIT DOEACC CCC Switching Between DOS and Windows Study Material in Hindi

  NIELIT DOEACC CCC Switching Between DOS and Windows Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material, CCC Study Material in Hindi And Notes की इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत करते है आज की इस वीडियो में हम आपको Switching Between DOS and Windows का CCC Study Material in PDF Download में देंगे जिसे पढ़ने के बाद आप CCC Computer Online Exam Paper को आराम से Crack कर सकते है | हमने अपनी पिछली पोस्ट में आप सभी को CCC Question Answer, CCC Question Answer in Hindi and CCC Question paper in Hindi में दिया था उम्मीद है उसे आपने ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा |

डॉस और विंडोज के बीच स्विचिंग करना Switching  between DOS and Windows (CCC Study Material in English)

विंडोज से डॉस मं जाना Switching from Windows to DOS विंडोज XP के अंदर DOS एक सीमित कमाण्ड लाइन इंटरफेस के रुप में उपस्थित रहता है। विंडोज XP में DOS को चलाने के लिए हमें निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होते हैं
  1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
  2. स्टार्ट सेन्यू स्कीन पर प्रदर्शित होगा। इसमें रन ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  3. रन डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा। इसके ओपन टेक्स्ट बॉक्स में Cmd टाइप करें।
  4. OK बटन को दबायें।
  5. DOS से सम्बन्थित विंडो प्रदर्शित होगी। इसकी टाइटल बार में C:\ WINDOWS\ system32\ cmd. exe प्रदर्शित हो रहा होगा। यह एक DOS प्रॉम्पट दिखाता है जसके सामने किसी भी DOS कमाण्ड को टाइप करके रन कराया जा सकता है।
  6. Alt व Enter किज के कॉम्बिनेशन को दबाने पर डॉस विंडो पूरी स्क्रीन ही। अब आप किसी भी DOS कमाण्ड को चलाकर उसका आउटपुट फुल स्क्रीन व्यू में दख सकते हैं। स्क्रीन का बैकग्राउण्ड व फोरग्राउण्ड कलर भी Dos में डायरेक्ट चला सकते हैं। इसके लिए समें सम्बन्थित कमाण्ड या एक्जिक्यूटेबल फाइल का नाम मालूम होना चाहिए। यहाँ तक कि डॉस विंडो में MS- Office के विभिन्न कंटेंट्स, कैलकुलेटर, पेंट व विंडो एक्सेसरीज के अन्य प्रोग्रामस भी चलाये जा सकते हैं। टबल 3.0 विभिन्न सॉफ्टवेयर्स, प्रोग्राम्स को चलाने वाली कमाण्ड्स व एक्जिकयूटेबल फाइल नेम्स को दिखाती है।
चित्र 1. डॉस विंडो
CCC DOS Windows Study Material in English

CCC DOS Windows Study Material in English

टेबल विभिन्न प्रोग्राम्स व रिलेटेड कमाण्ड्स
सम्बन्धित सॉफ्टवेयरॉ/ प्रोग्राम कमाणक्यूटेबल फाइल का पहला नामड/ एक्जि
एडिट EDIT  
वर्डपैड WRITE  
नोटपैड NOTEPAD`
सोलिटेयर SOL
सिपीउडर Spider
हार्टस MSHEARTS
MS- WORD WINWORD
MS- POWERPOINT EXCEL
केलकुलेटर POWERPNT
पेंट MSPAINT
विंडज एक्सप्लोर EXPLORER
एड्रेस बुक WAB

यदि एक्जिक्यूटेबल फाइल्स का करंट फोल्डर में पाथ सेट है तो ही ये कमाण्ड्स रन हो पाएँगी। DOS प्रॉम्प्ट सदैव करंट फोल्डर को अपने प्रॉम्प्ट में दिखाता है। कंरट फोल्डर उस फोल्डर को माना जाता है जिसे हमने चेंज डायरेक्टरी डॉस कमाण्ड से सेट किया होता है। यदि कमाण्ड में लोकेशन स्पेसीफाइड नहीं है तो लोकेशन करंट फोल्डर को ही माना जाता है। एक्जिकयूटेबल फाइल को रन करने की तीन में से एक शर्त सदैव फुलफिल होनी चाहिए ये तीन शर्ते अग्रलिखित हैं
  1. एक्जिक्यूटेबल फाइल करंट फोल्डर में स्थित हो।
  2. एक्जिक्यूटेबल फाइल के किसी दूसरे फोल्डर में होने की स्थिति में उसका करंट फोल्डर में पाथ सेट होना चाहिए। पाथ डॉस कमाण्ड के द्वारा पाथ सेट होता है जोकि यह बताता है कि यह एक्जिक्यूटेबल फाइल स्पेसीफाइड फोल्डर में है।
  3. पाथ सेट न होने की स्थिति में हमें उस फाइल का पूरा एड्रेस देना होगा। उदाहरण के लिए हमारा करंट फोल्डर C:\ folder1 है व पेंट की एक्जिक्यूटेबल फाइल Exe C:\folder2  मे है तो हम इस प्रकार पूरा Address देकर पेटं को करंट फोल्डर से रन कर सकते है
C:\ Folder> “C:\ Folder2\  mspaint.exe”  <Enter> डॉस से बाहर निकलकर पुन:  विडोज में जाना Going inside Windows again after going outside  from DOS DOS से पुन: विंडोज में जाने के लिए हमें DOS प्रॉम्प्ट पर निम्नलिखित कमाण्ड दनी होगी C:\ Folder> 1 > Exit< Enter> इससे हम कमाण्ड लाइन इंटरफेस से पुन: विंडोज में आ जाएगे। चित्र 2 डॉस से विंडोज में आने के लिए कमांड
CCC Study Materiel in Hindi

CCC Study Materiel in Hindi

More Study Material for DOEACC CCC Notes Question Answer in English and Hindi

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Follow me at social plate Form