Select Page

NIELIT DOEACC CCC Start Menu in Windows 7 Study Material in Hindi

विंडोज 7 में स्टार्ट मेन्यु (Start Menu in Windows 7) (CCC Study Material)

  NIELIT DOEACC CCC Start Menu in Windows 7 Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Computer Exam Solved Paper Study Material Notes Model Paper Sample Question Paper in Hindi, This chapter presents the concepts of GUI based operating system. It also describes Linux and Windows operating system basics. User interfaces such as task bar, ayaks, start menu etc. were also discussed how to change system settings such as date and time display properties, mouse properties, and adding and simulating printers, file management in Windows and up-to-file files and folders Can understand the basics. Along with this, it has been told how many types of files are there and how various functions such as opening files, copying, moving, pasting etc. are done. CCC Important Topic Study Material PDF File Download in Hindi and English.

जब आप टास्क बार पर स्थित स्टार्ट बंट को क्लीक करते है तब स्टार्ट मेन्यु दिखाई देता है, जैसा की पीछे की पोस्ट में चित्र दिखाया गया है | स्टार्ट मेन्यु आपको कई कस्टमाइजेशन विकल्प प्रदान करता है | यह आपको दिखाता है की किसने लोग ऑन किया है | यह ऑटोमैटिक रूप से अक्सर इस्तेमाल होने वाले प्रोग्राम्स को टॉप लेवल मेन्यु के साथ जोड़ देता है | यह आपको किसी भी प्रोग्राम को, जिसे आप चाहते है, स्टार्ट मेन्यु में मूव करने में मदद करता है | स्टार्ट मेन्यु तीन बेसिक भागो में विभाजित होता है | ये है :
  • प्रोग्राम लिस्ट
  • सर्च लिस्ट
  • राइट पेन

प्रोग्राम लिस्ट (लेफ्ट पेन) Program List (Left Pen) (CCC Sample Paper)

स्टार्ट मेन्यु का निचला लेफ्ट पेन सर्च बॉक्स होता है जो कंप्यूटर को दिखाता है और साथ में वो प्रोग्राम्स, जो स्टार्ट मेन्यु में डाले गये है, भी दिखते है | प्रोग्राम लिस्ट में हाल ही में इस्तेमाल किये गये आठ प्रोग्रामस तक दिखाए जा सकते है | यदि आप अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल किये गये प्रोग्राम्स की पूरी लिस्ट देखना चाहते है, तो ऑल प्रोग्राम्स पर क्लीक करे (पिछली पोस्ट में चित्र देखे)

सर्च बॉक्स (निचला लेफ्ट पेन) Search Box (Lower Left Pane) (CCC Question Paper in Hindi)

स्टार्ट मेन्यु का निचला लेफ्ट पेन सर्च बॉक्स होता है जो कंप्यूटर को फाइल्स, फ़ोल्डर्स, डॉक्यूमेंटस या कंप्यूटर जो आपके कंप्यूटर से जुड़े है, सर्च करने में मदद करता है ) | किसी फाइल या फोल्डर को सर्च करने के लिए, उस फाइल या फोल्डर का नाम सर्च बॉक्स में टाइप करे और फिर Enter की प्रेस करे | सर्च रिजल्ट क्लियर करने के लिए क्लियर बटन X पर क्लीक करे |

राइट पेन (Right Pane) (CCC Syllabus in Hindi)

स्टार्ट मेन्यु का राइट पेन अक्सर इस्तेमाल होने वाले फ़ोल्डर्स में एक्सेस प्रदान करता है | करंट यूजर यह यूजर का फोल्डर खोलता है जिसने विंडोज पर अभी अभी लोग ऑन किया है | इस फोल्डर में फाइल्स जैसे डॉक्यूमेंटस, पिक्चर्स आदि होते है | डॉक्यूमेंटस यह डॉक्यूमेंट फोल्डर को खोलता है जहां आप फाइल्स स्टोर कर सकते है | पिक्चर्स यह पिक्चर फोल्डर को खोलता है जहां आप pictures और ग्राफिक फाइल्स स्टोर कर सकते है | म्यूजिक यह म्यूजिक फोल्डर को खोलता है, जहां आप म्यूजिक फाइल्स को स्टोर और प्ले कर सकते है | गेम्स यह गेम्स फोल्डर को खोलता है जहाँ आप उन गेम्स को एक्सेस कर सकते है जो आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल किये गये है | कंप्यूटर यह कंप्यूटर को खोलता है जहां से आप हार्ड डिस्क ड्राइव्स, प्रिंटर्स, स्कैनर, CD-ड्राइव एवं एनी हार्डवेयर जो आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड है, एक्सेस कर सकते है | कण्ट्रोल पैनल यह विंडो को खोलता है जो आपको सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने में मदद करता है और विंडोज की सभी सैटिंग्स जैसे डेट, टाइम, कीबोर्ड, माउस, पासवर्ड, डिस्प्ले, साउंड सैटिंग्स आदि को बदलने में सहायता करता है | डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम्स यह एक विंडो को खोलता है जहां आप डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम्स के बारे में सुचना देख सकते है | हेल्प एवं सपोर्ट यह हेल्प डिस्प्ले करता है जो विंडोज के बारे में ही सुचना की स्क्रीन के सैट्स होते है जहां आप विंडोज और कंप्यूटर को इस्तेमाल करने के बारे में हेल्प टॉपिक्स सर्च कर सकते है | राइट पेन के निचे शट डाउन बटन होता है | कंप्यूटर को ऑफ़ करने के लिए इस शट डाउन बटन पर क्लीक करे | शट डाउन बटन के पास बने ऐरो पर क्लीक करने से एक मेन्यु प्रदर्शित होता है जिसमे अतिरिक्त विकल्प होते है जिनसे आप यूजर्स की स्विचिंग, लोग ऑफ़ करना, रीस्टार्ट करना, स्लिप या शट डाउन जैसे कार्यो को कर सकते है |
यदि आप चाहते है की विंडोज 7 ऑटोमैटिक रूप से सभी प्रोग्राम्स और डॉक्यूमेंटस जो अभी आपके स्क्रीन पर है, को रीओपन करे, तो स्टार्ट मेन्यु में से पॉवर बटन ऐरो पर क्लीक करे और फिर स्लीप पर क्लीक करे |

शोर्टकट्स (Shortcuts) (CCC Study Material in Hindi)

शॉर्टकटस एक छोटी फाइल होती है जो एक प्रोग्राम डॉक्यूमेंट, फोल्डर या इन्टरनेट एड्रेस से लिंक्ड होती है | यह फाइल एक आयकन द्वारा दिखाई जाती है जिसके निचले बाएँ कोने में एक ऐरो होता है | शॉर्टकटस एक फाइल या फोद्ल्र के साथ लिंक्ड होता है, जो कहीं भी स्थित हो सकते है- एक लोकल हार्ड डिस्क पर या CD-ROM ड्राइव या एक फ्लोपी डिस्क पर | शॉर्टकट बनाना (Creating a Shortcut) शॉर्टकट को निम्न तरीको से बनाया जा सकता है :
  • कॉपी और पेस्ट का प्रयोग करके
  • क्रिएट शॉर्टकट विजार्ड का प्रयोग करके
शॉर्टकट एक ऑब्जेक्ट के लिए पॉइंटर की तरह होता है, स्वयं ऑब्जेक्ट नही होता | इसका अर्थ है की आप शॉर्टकटस को बना सकते है और डिलीट कर सकते है, बिना उस ऑब्जेक्ट को प्रभावित किये, जो फाइल से लिंक्ड होती है |
कॉपी और पेस्ट का प्रयोग करके शॉर्टकट बनाने के लिए:
  1. उस आइटम पर राइट क्लीक करें जिसके लिए आप एक शॉर्टकट बनाना चाहते है |
  2. कन्टेक्स्ट मेन्यु से कॉपी चुने |
क्रिएट शॉर्टकट विजार्ड का प्रोयग करके शॉर्टकट बनाने के लिए:
  1. डेस्कटॉप पर राइट क्लीक करे, कंटेकस्ट मेन्यु से न्यू चुने |
  2. क्रिएट शॉर्टकट का विजार्ड सामने आएगा जैसा की चित्र 2 में दर्शाया गया है |
  3. इसमें ब्राउस बटन पर क्लिक करें | ब्राउज फॉर फोल्डर डायलोग बॉक्स में से उस आइटम को खोजे जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चाहते है |
  4. अब नेक्स्ट > पर क्लीक करे, और शॉर्टकट के लिए एक नाम टाइम करे फिनिश पर क्लीक करे, आप का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर दिखाई देता है |
चित्र 1. शॉर्टकट बनाना 
CCC Study Material

CCC Study Material

चित्र 2. शॉर्टकट विजार्ड बनाना
DOEACC CCC Study Material

DOEACC CCC Study Material

एकी शॉर्टकट को रिनेम करना (Renaming a Shortcuts) जब आप एक शॉर्टकट बनाते है, तो विंडोज उसे एक डिफ़ॉल्ट नाम देती है जो उस ऑब्जेक्ट के आधार पर होता है, जिसका ये शॉर्टकट | शॉर्टकट नाम बदलने के लिए :
  1. शॉर्टकट पर राइट क्लीक करे |
  2. कंटेकस्ट मेन्यु से रीनेम चुने |
  3. जो नाम आप प्रयोग करना चाहते है उसे टाइप करें |
एक शॉर्टकट को डिलीट करना (Deleting a Shortcut)
  1. आयकन सिलेक्ट करें और Delete की दबाएँ, या डिलीट किये जाने वाल शॉर्टकट पर राइट क्लीक करें और कंटेकस्ट मेन्यु से डिलीट चुने |
  2. विंडोज डिलिशन से पहले कांफोर्मेशन के लिए आपसे पूछती है|

विंडोज की आवश्यक एक्सेसरीज (Essential Windows Accessories) (DOEACC CCC Study Material)

विंडोज 7 कुछ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर पैकेजेस प्रदान करता है, जैसे केलकुलेटर, नोटपैड, पेंट, एंटरटेनमेंट, स्पिनिंग टूल साउंड रेकॉर्डर, वर्डपैड और सिस्टम टूल्स जैसे डिस्क क्लीनअप, डिस्क डीफ्रैगग्मेंटर, टास्क शिड्यूलर, टैबलेट PC और कई अन्य जो एक्सेसरीज ग्रुप में होते है | सिस्टम टूल्स (System Tools) सिस्टम टूल्स विकल्प एक्सेसरीज के अंतर्गत पाया जाता है | यह कंप्यूटर सिस्टम मैनेजमेंट के लिए टूल्स का एक सैट प्रदान करता है | इसमें डिस्क डीफ्रैगमेंटर, डिस्क क्लिकन अप, शिड्यूलिंग आदि शामिल है | डिस्क डीफ्रैगमेंटर डिस्क डीफ्रैगमेंटेड फाइल्स और फ़ोल्डर्स, जो भी आपके कंप्यूटर की हार्डडिस्क पर होते है, एक साथ समेट कर इकट्ठा कर देता है, जिससे प्रत्येक फाइल वॉल्यूम में सिंगल कंटीग्युअस स्पेस घेरती है | इसके फलस्वरूप, आपका सिस्टम आपकी फाइल्स एवं फ़ोल्डर्स में एक्सेस प्राप्त करता है और नये फाइल्स/फ़ोल्डर्स को अधिक दक्षता से सेव करता है | आपकी फाइल्स/फोल्डर्स को एक साथ इकट्ठा करके डिस्क डीफ्रैगमेंटेर वॉल्यूम के फ्री स्पेस को भी इकट्ठा कर देता है | इसी वजह से नई फाइल्स को फ्रैगमेंट करने की सम्भावना कम हो जाती है | डिस्क डीफ्रैगमेंटेर  को खोलने के लिए :
  1. स्टार्ट बटन पर क्लीक करे, ऑल प्रोग्राम्स चुने, एक्सेसरीज को हाईलाइट करे, सिस्टम टूल्स को हाईलाइट करे, और फिर डिस्क डीफ्रैगमेंटेर चुने | डिस्क डीफ्रैगमेंटेर विंडो चित्र 3 में देखें |
  2. डीफ्रैगमेंटेशन स्टार्ट करने के लिए, करेंट स्टेट्स के अंतर्गत उस डिस्क को चुने जिसे आप डीफ्रैगमेंटे करना चाहते है |
  3. डीफ्रैगमेंटे डिस्क पर क्लीक करे |
चित्र 3. डिस्क डीफ्रैगमेंटर विंडो
NIELIT CCC Study Maertial

NIELIT CCC Study Material

डिस्क क्लीनअप आप डिस्क क्लीनअप का प्रयोग कर सकते है ताकि अपनी हार्डडिस्क पर स्पेस खली कर सके | इसमें टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स, हटाई जाती है, इनस्टॉल किये गये कॉम्पोनेन्टस और प्रोग्राम्स जिन्हें अब आप प्रयोग नही करेंगे, हटाया जाता है, और रीसायकल बिन को खली किया जाता है | डिस्क क्लीनअप खोलने के लिए :
  1. स्टार्ट बंट पर क्लीक करे, ऑल प्रोग्राम्स चुने, एक्सेसरीज हाईलाइट करे, सिस्टम टूल्स हाईलाइट करें, फिर डिस्क क्लीनअप चुने |
  2. डिस्क क्लीनअप ड्राइव सिलेक्शन डायलोग बॉक्स चित्र 4 में देखें |
  3. उस ड्राइव को चुने जिसे आप क्लीन करना चाहते है और फिर OK पर क्लीन करे |
  4. डिस्क क्लीनअप डायलोग बॉक्स दिखाई देता है जो चुनी गयी ड्राइव के लिए होता है (चित्र 5 में देखें)
चित्र 4. डिस्क क्लीनअप : ड्राइव सिलेक्शन डायलोगबॉक्स 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

चित्र 5. डिस्क क्लीनअप डायलोग बॉक्स
CCC Diskcleanup Study Material in Hindi

CCC Diskcleanup Study Material in Hindi

  1. फाइल्स टू डिलीट : लिस्ट के अंर्गत, जो फाइल्स आपको डिलीट करनी है उनके लिए प्रत्येक चैक बॉक्स को क्लीन करे |
  2. अब ok क्लीक करे |
Þ     डिस्क क्लीन रूप से आपकी हार्ड ड्राइव पर स्पेस खाली होती है | डिस्क क्लीनअप आपकी ड्राइव को सर्च करता है और फिर आपको टेम्परेरी फाइल्स, कैश (Cache) फाइल्स, और अनावश्यक प्रोग्राम फाइल्स को दिखाता है, जो आप सावधानी से डिलीट कर सकते है | आप डिस्क क्लीनअप को कुछ या सभी फाइल्स डिलीट करने का निर्देश दे सकते है |
टास्क शिड्यूलर यह एक टूल है जो आपको टाक्स शिड्यूल करने में मदद करता है | (जैसे डिस्क डीफ्रैगमेंटेर) ताकि वो रेगुलर रूप से रन हो, एक ऐसे समय पर जो आपके लिए सुविधाजनक हो | टास्क शिड्यूलर प्रत्येक बार तब शुरू होता है जब आप विद्नोज 7 स्टार्ट करते है और यह बैकग्राउंड में रन करता है | शिड्यूल्ड टास्क को ऐड करने के लिए :
  1. स्टार्ट बटन पर क्लीक करें ऑल प्रोग्राम्स चुने, एक्सेसरीज हाईलाइट करें सिस्टम टूल्स हाईलाइट करें और फिर टास्क शिड्यूलर चुने |
  2. टास्क शिड्यूलर विंडो चित्र 6 की तरह दिखाई देती है |
चित्र 6. टास्क शेड्यूलर विंडो
CCC Taskscheduler Study Material in Hindi

CCC Taskscheduler Study Material in Hindi

  1. इस विद्नो में एक्शन मेन्यु पर क्लीक करें फिर क्रिएट बेसिक टास्क पर क्लीक करे |
  2. क्रिएट बेसिक टास्क विजार्ड में, टास्क के लिए एक नाम टाइप करे और विवरण लिखे, अब नेक्स्ट पर क्लीक करे |
  3. अगले स्टेप में, when do you want the task to slat? में से एक ऑप्शन चुने अर्थात daily, weekliy आदि, और नेक्स्ट पर क्लीक करे |
  4. अगले डायलोग बॉक्स में, यह शिड्यूल निर्धारित करें जो आप प्रयोग करना चाहते है और फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे |
  5. एक प्रोग्राम को ऑटोमैटिक रूप से स्टार्ट करने को शिड्यूल करने के लिए स्टार्ट अ प्रोग्राम पर क्लीक करें और नेक्स्ट पर क्लीक करे |
  6. लिस्ट में से एक प्रोगाम चुने, या जो प्रोग्राम आप स्टार्ट करना चाहते है उसे ब्राउस करके, फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे |
  7. फिनिश पर क्लीक करे |

सारांश (Summary) (CCC Model Paper in Hindi)

यह अध्याय GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के कॉन्सेप्ट्स प्रस्तुत करता है | यह Linux और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिक्स का भी वर्णन करंता है | यूजर इंटरफेस जैसे टास्क बार, अयक्न्स, स्टार्ट मेन्यु आदि की भी चर्चा की गयी की डेट एण्ड टाइम डिस्प्ले प्रोपर्टीज, माउस प्रोपर्टीज, और एडिंग एण्ड उइमुविंग प्रिंटर्स आदि सिस्टम सैटिंग्स को कैसे बदला जाता है विंडोज में फाइल मेनेजमेंट और डायरेक्ट्री से अप फाइल्स एवं फोल्डर्स के बेसिक्स को समझ सकते है | इसके साथ साथ यह भी बताया गया है की फाइल्स कितने प्रकार की होती है और उन पर विभिन्न कार्य जैसे फाइल्स को खोलना, कॉपी करना, मूव करना, पेस्ट करना आदि कैसे किये जाता है |

Related Post for CCC Study Material Question Answer Paper PDF Download in Hindi

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Follow me at social plate Form