Select Page

NIELIT DOEACC CCC Search Engine

 

  NIELIT DOEACC CCC Search Engine:- NIELIT (DOEACC) CCC Exam Question Paper को सफल बनाने के लिए CCC Study Material की इस पोस्ट में आज आप सीखने जा रहे है Search Engine क्या होता है इसका क्या इस्तेमाल होता है | CCC Study Material in Hindi की इस पोस्ट को सभी अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक पढ़े यह पोस्ट CCC Computer Exam Question Answer Paper ini Hindi and English के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है | जब आप CCC Study Material in PDF Download in Hindi and English को अच्छे से पढ़ ले तो उसके बाद CCC Question Paper and CCC Question Answer in Hindi (Exercise) को हल करना |

 

सर्च इजन (Search Engine) (CCC Study Material)

एक वेब सर्ज इंजन इंटरनेट पर इनफार्मेशन की खोज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। खोज परिणामों को आमतौर पर एक लिस्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। और इन्हें प्रायः हिट लिस्ट कहा जाता है। इन इनफार्मेशन में वेब पेज, इमेज, इनफार्मेशन तथा अन्य दूसरी फाइलें हो सकती हैं।

लोकप्रिय सर्च इंजन (Popular Search Engines) (CCC Study Material in Hindi)

वेब पर कई सर्च उपलब्ध हैं। अधिकांश सर्च इंजन कीवर्ड को खोजने के अलावा वेबलाइट रिव्यू और होमपेज सेवाएं प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय सर्च इंजन हैः

  • याहूः यह इंटरनेट का लीडिंग सर्च इंजन है जो अन्य वेबसाइट से हजारों लिंक प्रदान करता है। चित्र 5.32 देखें। यह याहू द्वारा प्रोवाइडेड इंटरफेस का रिफरेन्स होता है जो किसी वेबसाइट के एक सर्च इंडेक्स पेज के लिये क्वेरी सेंट करता है।

 चित्र 5.32:- याहू सर्च इंजन 

CCC Study Material

CCC Study Material

गूगलः यह दुनिय का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और इसे लैरी पेज और सर्गी ब्रिन द्वारा विकासित किया गया। यह गूगल की प्रायोरिटी रैकिगं (जिसे पेज रैकिग करते हैं)  द्वारा सर्च करता है इसके वेब पेज को कंटेंट, कीवर्ड और प्रत्येक पेजों से जुड़े वेब पेजेस् की संख्या के आधार पर रैक दी जाती है। चित्र 5.33 देखें। गूगल सर्च का मेन पर्पस वेब सर्वर के द्वारा ऑफर किये जाने वाले डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को सर्च करना है।

 

चित्र 5.33:- गूगल सर्च इंजन 

CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

वेब क्रॉलर/वेब सपाइडर/एन्ट/ऑटोमैटिक इन्डेक्स  (Web Crawler/Web Spider/An Ant/Automatic Indexer) (CCC Study Material i PDF)

वेब क्रॉलर एक शक्तिशाली सर्च कस्टमाईजेशन और साइट रिव्यू के लिए एक अच्छा सेलेक्शन है। इसमें एक वेब-बोट नामक वेब रोबोट होता है जो सभी वेब के डाक्यूमेंट्स् से कीवर्ड का एक डेली इंडेक्स बना देता है। रोबोट एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट्स् के एक सेट से शुरूआत करता है और नए डाक्यूमेंट्स को रिट्रीइव करने के लिए यू.आर.एल का उपयोग करता है। सर्च इंजन नेवीगेशन का निर्देशन मॉडिफाइड ब्रेअड्थ-फर्स्ट मोड में करता है। वेब कॉलर एक इंटरनेट बोट (यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो इंटरनेट पर ऑपोमेटेड टास्क रन करता है) होता है। यह वर्ल्ड वाइड वेब को वेब इंडेक्सिंग या इंटरनेट इंडेक्सिंग के लिए सिस्टमेटिक्ली ब्राउज (कई इंडेक्सिग के मेथड होते हैं जो इंटरनेट पर वेबसाइट को एक ऑब्जेक्ट की तरह समझता है) करता है। वेब सर्च इजन वेब क्रॉलर सॉफ्टवेयर का उपयोग अपने वेब कंटेंट को अपडेट करने के लिए प्रयोग करता है। वेब क्रॉलर अपने द्वारा विजिट किये गये वेब पेजेस को सर्च इंजन की फर्द प्रोसेसिगं के लिये कॉपी करके कख लेता और इन्हें इंडेक्स कर देता है जिससे यूजर अच्छी तरह सर्चिग कर सके।

गूगल (Google) (CCC Study Material in PDF D

गुगल सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। यह पूरी दुनिया की इनफार्मेशन को आसानी से सर्च करने के लिए सेवाएं प्रदान करता है। गूगल सर्च इंजन कुछ ही मिनटो में संबंधित सर्च परिणाम प्रदान करता है। गूगल वेब साइट पर इनफार्मेशन सर्च करने के लिएः

  1. google .com वेब साइट को खोलें।
  2. आपकी आवश्यक इनफार्मेशन को अच्छी तरह बताने वाले एक या एक से अधिक सर्च शब्दो को सर्च बॉक्स में टाइप करें।
  3. फिर एंटर-की दबाएँ या गूगल सर्च बटन पर क्लिक करें।
  4. गूगल आपके सर्च शब्दों से संबंधित वेब पेजों की एक लिस्ट देता है।
  5. एक सर्च इजन लगातार स्पाइडर भेजता है, जो सर्वर को होमपेज पर स्टार्ट होता है और सभी लिंक्स को स्टेप-बाई-स्टेप खोजता है।

गुगल सर्च की मूल बातें (Basics of Google Search) (CCC Study Material in Hindi PDF)

  1. आप अपनी आवश्यक इनफार्मेशन को प्राप्त करने के लिए सही सर्च शब्दों का चयन करें। यह अनेक सर्च शब्दों का उपयोग करने की सलाह देता है। अपने सर्च शब्दों का चयन ध्यान से करें क्योकिं गूगल आपके चयनित शब्दों को ही खोजता है।
  2. गूगल सर्च केस सेंसिटिव नहीं होता है। सभी अक्षर, भले ही आप उन्हें कैसे भी टाइप करें, लोवर केस में ही समझे जाएंगे।
  3. डिफॉल्ट रूप से, गूगल केवल उन पेजों को ही रिटर्न करता है3 जिनमे आपके सभी सर्च शब्द आते हैं इसमें शब्दों के बीच and शब्द का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। ध्यान रखें कि टाइप किये गए शब्दों का क्रम सर्च रिजल्ट्स् को प्रभावित करेगा। सर्च को आगे सीमित करने के लिए, सिर्फ अधिक शब्दों का उपयोग करें।
  4. गूगल कुछ सामान्य शब्द तथा अक्षरों जैसे where तथा how को एक सिंगल अक्षर की तरह लेता है और इन पर ध्यान नहीं देता क्योंकि ये रिजल्ट में सूधार के बजाये आपके सर्च को स्लो कर देता हैं।
  5. यदि आप ऐसा रिजल्ट चाहते हैं जिसमें बिलकुल वह वाक्यांश (phrase) आयें, तो केवल इन सर्च शब्दो के दोनों और कोटेशन मार्क लगा दें।

उदहरण के लिए Mother Teresa 6  यदि आपके सर्च टर्म के एक से अधिक मीनिंग है, तो आप जिन अर्थो पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं उन शब्दों के आगे-चिह्रन लगाकर अपने सर्च पर फोकस कर सकते हैं।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

 

Follow me at social plate Form