NIELIT CCC Windows 7 Operating System Study Material in Hindi
NIELIT CCC Windows 7 Operating System Study Material in Hindi:- CCC Course on Computer Cncept Based on NIELIT (DOEACC) Revised Syllabus Study Material in Hindi, In this post, we are giving you the Windows 7 Operating System’s Study Material Questions Question Paper in Hindi, which is important for passing the CCC Computer Examination. CCC Study Material in PDF Downloadविंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 7 Operating System) (CCC Study Material)
विंडोज 7, PC के लिए उपयोग होने वाले विंडोज डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का आधुनिक संस्करण (Lattest Version) है | यह माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से अधिक उत्कृष्ट एवं विश्वसनीय है | यह उसी आधार पर बना है जिस पर विंडोज विस्टा (Windows Vista) बना था |विंडोज 7 के अलग-अलग संस्करण (Different Versions of Windows 7) (CCC Question Paper)
USA का माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन विंडोज 7 के कई संस्करण प्रदान करना है जिसमे मिले जुले फीचर्स और क्षमताएँ होती है, जो अलग-अलग हार्डवेयर प्लेटफार्म, व्यक्तिगत पसंद एवं बिजनेस की जरुरतो के अनुसार बनी होती है | विंडोज 7 के ये वर्जन्स इस प्रकार है:- विंडोज 7 होम प्रीमियम : यह संस्करण अधिकतर नये PCs में इस्तेमाल होता है | इसमें मनोरंजन फीचर्स शामिल होते है जैसा की इसके पहले विंडो विस्टा होम प्रीमियम में होता था |
- विंडोज 7 प्रोफेशनल : यह संस्करण होम प्रीमियम का सुपरसैट है और इसमें विंडोज मिडिया सेंटर सहित सभी फीचर्स शामिल होते है |
- विंडोज 7 अल्टीमेट/एंटरप्राइज : ये संस्करण एक जैसे है | इनमे से सर्वश्रेष्ठ रिटेल्स पर और ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैच्र्रर (OEM), के पास उपलब्ध है | लेकिन एंटरप्राइज केवल बड़े आकर के ग्राहकों को ही वितरित की जाती है | इस संस्करण में होम प्रीमियम और प्रोफेशनल के सभी फीचर्स शामिल होने के साथ कुछ एडवांस नेटवर्किंग फीचर्स, Bit locker एनक्रिप्शन और मल्टीमीडिया लैंग्वेज के लिए सपोर्ट होता है | ये सभी संस्करण 32 बिट और 64 बिट विकल्पों में उपलब्ध होते है | आजकल विंडोज 7, 64 बिट को कामं रूप से नये कंप्यूटर्स पर इनस्टॉल किया जा सकता, खासतौर से उन सिस्टम्स पर जिनमे 4GB अधिक RAM होती है |
· विंडोज 7 में एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम होता है | आप माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एसोशियल्स नामक फ्री एंटीवायरस प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते है, जो विंडोज 7 के किसी भी संस्करण के साथ काम आकर सकता है | |
- लाइब्रेरीज : लाइब्रेरीज की मदद से सरलता से डॉक्यूमेंट, म्यूजिक, पिक्चर्स आदि को अलग-अलग जगहों (फोल्डर्स) से लाकर उन्हें एक साथ दिखाया जा सकता है | नोट करे की जब फाइल्स एक साथ डिस्प्ले की जाती है, ये वास्तव में अपने ओरिजनल फोल्डर्स में स्टोर होती है, अत: एक ही फाइल कई लाइब्रेरीज में हो सकती है |
- विंडोज ऐरो (Windows Aero) : 3D ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) जिसमे ट्रांसलेट “ग्लास जैसी” विंडो होती है जिससे टास्क बार पर जब भी पॉइंट किया जाए तो आप प्रोग्राम्स की सूक्ष्म इमेज (सबनेल) देख सकते है |
- इंस्टैंट सर्च (Instant Search) : यह अन्य विंडोज OS की अपेक्षा अधिक तेज और परिश्रमी है | प्रत्येक फोल्डर में सर्च को शामिल किया गया है | जिससे इसमें स्टार्ट मेन्यु का प्रयोग किये बिना फाइल को कहीं से भी खोजना बहुत आसान हो जाता है |
- विंडोज डिफेंडर एवं फायर वाल : एडवांस्ड एंटी-स्पाईवेयर और टू-वे ताकि OS, सर्विसेज, प्रोग्राम्स, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर और कंप्यूटर के अन्य भागो को स्पाईवेयर से सुरक्षित रखा जा सके |
- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 7 : यह बेहतर वेब ब्राउसर है जो अधिक सुरक्षित है और टैब वाले इंटरफेस के साथ आता है |
- विंडोज मिडिया प्लेयर 12 : यह एक नये इंटरफेस के साथ बहुत सा कार्य किया जाता है जो मिडिया लाइब्रेरी, फोटो डिस्प्ले और ओर्गनाइजेशन, सर्च-ऐज-यू-टाइप की क्षमता और म्यूजिक शेयरिंग के लिए होता है |
- विंडोज लाइव मेल : यह आउटलुक एक्सप्रेस का रिप्लेसमेंट है | यह बेहतर स्थिरता, रीयल टाइम सर्च, जंक मेल फिल्टरिंग और एंटी-फिशिंग (Phishing) प्रदान करना है |
- एक्सेस सेंटर की आसानी : एक्सेस सेंटर की आसानी या ईज (Ease) ऑफ़ एक्सेस सेंटर ठीक वैसा ही है जैसा विंडोज के पहले के संस्करनो में एक्सेसिबिलिटी विकल्प होता था | अब यह कई बेहतर और नये फीचर्स के साथ आता है जो आप प्रयोग करके एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के लिए सुझाव प्राप्त कर सकते है |
- टास्कबार इम्प्रूवमेंटस : विंडोज 7 में टास्कबार के द्वारा टास्कबार पर स्थित आयकनस को आसानी से रीअरेंज किया जा सकता है और जहाँ उन्हें रखा जाता है, वहीँ रोककर रखा जा सकता है | रीसेंट डॉक्यूमेंट, विजित की गयी वेब साइट्स, प्लेलिस्ट आदि को रिव्यू करना भी आसन है |
- जंप लिस्ट : जंप लिस्ट से, आप तुरंत उन फाइल्स को खोज सकते है जिन पर आपने हाल ही में काम किया था | इस फीचर्स से, आप आयकनस पर राइट क्लिक करके इसे लिस्ट में से सलेक्ट कर सकते है |
- पेरेंटल कंट्रोल्स : पेरेंटल कंट्रोल्स से पेरेंट्स के लिए यह चुनना आसान होता है की कौन से गेम्स उनके बच्चो को खेलने चाहिए | पेरेंटस कुछ विशेष गेम टाइटल्स को प्रतिबंधित कर सकते है, और अपने बच्चो को उन गेम्स को खेलने से रोक सकते है जो एक आयु सत से उपर के लिए हो, या विशेष प्रकार के कंटेंट्स से उन गेम्स को ब्लॉक कर सकते है, जिन्हें आप नही चाहते है की आप के बच्चे देखे या सुने |
- Bit Locker ड्राइव एनक्रिप्शन : यह कंप्यूटर की सिस्टम ड्राइव (C: Drive) के कंटेंट्स को एनक्रिप्ट करता है और साथ ही किसी भी अन्य इंटरनल हार्डडिस्क या रिमुवेबल हार्ड ड्राइव या USB फ्लैश ड्राइव को भी, ताकि इसे अनरीडेबल (अपठनीय) बनाया जा सके | सुरक्षा को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है, और इसके लिए एक USB की को डिक्रिपशन की के साथ इन्सर्ट करने की जरूरत होती है |
- यूजर अकाउंट कण्ट्रोल : इसके लिए अनुमति की जरूरत होती है जब भी एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यो को करने का अनुरोध यह सुनिचित करने के लिए होता है की आपने एक वायरस या स्पाई-वेयर एप्लीकेशन के बदले, उन्हें माँगा है | यह सही है यधापी आपने एक ऐसे यूजर नेम के साथ लोग ऑन किया है जिसके पास एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकार है | इसे जैसी जरूरत हो उसी तरह से सुरक्षित या बाधक बनाने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है |
- होम ग्रुप : होम ग्रुप से होम नेटवर्क को सैटअप करना और फाइल्स शेयर करना तथा वीडियो, फोटोज आदि को अपने नेटवर्क के अन्य लोगो के साथ शेयर करना आसान हो जाट है | एक विजार्ड का प्रयोग फीचर सैटअप करने के लिए होता है और एक पासवर्ड का प्रयोग अन्य Computers द्वार किया है जो आपके ग्रुप को जॉइन करने के इच्छुक है | होम ग्रुप्स तभी एक्सेस किये जा सकते है जब नेटवर्क लोकेशन “Home” पर सैट की जाती है और यह उस डोमेन के साथ दखल नही देती है जिसके साथ कंप्यूटर काम करता है |
- एनी फीचर्स : विंडोज 7 में विंडोज XP मोड़ ऐसी क्षमता प्रदान करता है जिससे उन एप्लीकेशनस को भी चलाया जा सकता है जिनमे विंडोज 7 के साथ क्म्पैटीबिलिटी का मुद्दा होता है | इसे एक वर्चुअल मशीन (VM) जो XB SP3 को चलती है द्वार किया जाता है | VM में इनस्टॉल किये गये एप्लीकेशन विंडोज 7 स्टार्ट मेन्यु में दिखाई देते है और किसी भी अन्य एप्लीकेशन की तरह चलते है | यह एक फ्री डाउनलोड की तह उपलब्ध होता है जिसे माइक्रोसॉफ्ट es वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है | इसके लिए AMD-V या इंटेल VT की जरूरत होती है जो BiOS में इनेबल्स हो |

CCC Study Material in Hindi
Related Post for CCC Study Material Question Answer Paper in Hindi
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |