NIELIT CCC Printing of Documents Study Material in Hindi
NIELIT CCC Printing of Documents Study Material in Hindi:- जैसा की आप सभी जानते है की CCC (Course on Computer Concept) Certificate) सरकारी नौकरियों में माँगा जाता है और CCC Certificate को हासिल करने के लिए CCC Computer Exam Questions Paper से गुजरना होता है | CCC Online Preparation Book को आप बाजार से भी खरीद कर पढ़ सकते है लेकिन हमारी Website के माध्यम से आपको बाजार में जाने की कोई आवश्यकता नही क्योकि आपको हमारी वेबसाइट से CCC Study Material, CCC Study Material in Hindi, CCC Study Material in Enlgish, CCC Study Material PDF Download Format में आराम से मिल जाएगा | इसी तरह से आपको CCC Exam में CCC Question Paper With Answer की जरूरत होती है जिससे आपका पढ़ा हुआ CCC Study Material Solved हो जाता है | CCC Computer Exam Paper Sample Paper में आपसे CCC True False Questions भी पूछे जाते है जो 50 नंबर के होते है |डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग Printing of Documents (CCC Study Material)
वर्ड के मेन्यू बार पर दिए गए File मेन्यू पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाले पुल डाउन मेन्यू में से Print ऑप्शन का प्रयोग वर्तमान सक्रिय फाइल का प्रिंट प्रिंटर कि सहायता से प्राप्त करने के लिए किया जाता है। की – बोर्ड पर Ctrl की और P की को एकसाथ दबाने पर भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट किया जा सकता है। वर्ड के File मेन्यू के Print ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर चित्र 4.15 कि तरह Print डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। चित्र :- Print Dialog Box
CCC Study Material
CCC Study Material in Hindi
Print डायलॉग बॉक्स में Page range वाले भाग में दिए गए ऑप्शनों All, Current Page या Pages में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट कर वांछित प्रष्ठ अथवा प्रष्ठों का प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है। Page range वाले भाग में यह निर्धारित किया जाता है कि फाइल के कितने प्रष्ठों का प्रिंट निकाला जाना है? इस भाग में दिए आए ऑप्शन All को सलेक्ट करके हम सम्पूर्ण Document फाइल का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं, Current Page को सलेक्ट करके हम केवल उस प्रष्ठ का प्रिंट निकाल सकते हैं, जिस प्रष्ठ पर कर्सर स्थित है, Selection को सलेक्ट करके हम फाइल के सलेक्ट किए हुए प्रष्ठों का प्रिंट निकाल सकते हैं एवं Pages के सामने दिए गए बॉक्स में हमें उन सलेक्ट किए हुए प्रष्ठों के बारे में सूचना देनी होती है, जिन्हें हम प्रिंट करना चाहते है, जैसे-यदि हमें अपनी फाइल के 1,3 से और 16 प्रष्ठ निकालना है तो इस बॉक्स में हम यह सूचन इस प्रकार देंगे-1,3-716। यदि हम Document से पहले इससे सम्बन्धित Envelope भी प्रिंट करना चाहते हैं तो यहाँ पर हम 0 टाइप करेंगे।DOEACC CCC Study Material
Print डायलॉग बॉक्स में Print के सामने दिए गए बॉक्स में प्रिंट किए जाने वाले प्रष्ठों का क्रम निश्चित करते हैं, इस बॉक्स के दाई ओर दिए गए बॉक्स पर किल्क करने पर प्रदर्शित होने वाली सूची में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट किया जाता है। ये ऑप्शन हैं- All pages in range : इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर Page बॉक्स में सलेक्ट किए गए सभी प्रष्ठों का प्रिंट पहले प्रष्ठ से शुरू करके प्राप्त किया जाता है। Odd pages : इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर Page बॉक्स में सलेक्ट किए गए प्रष्ठों में से केवल लिषम संख्या वाले प्रष्ठों का प्रिंट प्रट प्राप्त किया जा सकता है। Even pages: इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर Page बॉक्स में सलेक्ट किए गए प्रष्ठों में से केवल सम संख्या वाले प्रष्ठों का प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है। Print डायलॉग बॉक्स में Number of copies के सामने दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में यह निर्दारित किया जाता है कि हम जो प्रिंट निकाल रहे हैं उसकी कितनी कॉपी प्रिंट करनी हैं? Print डायलॉग बॉक्स में Pages per sheet के सामने दिए गए सलेक्शन बॉकस के दाएँ सिरे पर स्थित डाउन ऐरो पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली सूची में से वांछित प्रष्ठ संख्या सलेक्ट करके एक प्रष्ठ के प्रिंट में क्यूमेंट के एक से अधिक प्रष्ठों के प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। वर्ड के स्टैण्डर्ड टूलबार पर दिए गए Print टूल आइकन पर क्लिक करने पर Print डॉयलॉग बॉक्स प्रदर्शित नहीं होता है और फाइल सीधे-सीधे प्रिंट होने लगती है।More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |