NIELIT CCC Email Addressing Study Material in Hindi
NIELIT CCC Email Addressing Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की आज की पोस्ट में आप सीखने जा रहे है E-Mail Addressing, Application of an E-Mail (CCC Study Material in Hindi) Opening an E-Mail Account जो CCC Computer Exam Question Paper के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है | CCC Study Material in PDF Download करने के लिए सबसे निचे दिए गये Link पर जाकर Click करे |ई- मेल एड्रेसिंग (E-mail Addressing) (CCC Study Material)
एक ई-मेल दो अलग-अलग भागों से मिलकर बना होता है।- मेल सर्वर के डोमेन का नाम (मेन नेम) जिस पर आप ई- मेल खाता बनाना चाहते हैं।
- मेल सर्वर पर आपका व्यक्तिगत पहचान या अकाउंट का नाम (यूजर नेम)।

CCC Study Material
ई-मल क्लाइंट को कॉन्फिगर करना (configuring E-mail Client) (CCC Study Material in Hindi)
आफटलुक 2010 माइक्रोसॉफ्ट का एक ई-मेल प्रोग्राम है जोकि विंडोज के साथ तथा इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0 के साथ शामिल किया गया है। आउटलुक 2010 आपके डेस्कटॉप कम्प्यूटर को ऑनलाइन संचार की दुनिया से जोड़ता है। अगर आप सहयोगियों और मित्रों के साथ ई-मेल का आदान-प्रदान करना चाहते हैं या न्यूज ग्रुप से जुड़ कर आपने विचारों और जानकारी को शेयर करना चाहते हैं तो आप आउटलुक 2010 के विभिन्न फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आप आउटलुक 2010 की मदद से निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं। आउटलुक 2010 पर एक ई-मेल अकाउंट को कॉन्फिगर करने के लिए- आउटलुक 2010 को खोलें।
- फाइल टैब को क्लिक करें, और अब इन्फो पर क्लिक करें। एकाउंट इनफार्मेशन में एकाउंट सेटिंग्स पर क्लिक करें (चित्र 6.3 देखें)।

CCC Study Material in Hindi
- अब न्यू बटन पर क्लिक करें (चित्र 6.4 देखे)

CCC Study Material in PDF
- अपन अकाउंट का विवरण एंटर करें (चित्र 6.5 देखें)।

CCC Study Material in PDF Download
- अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- फिनिश बटन पर क्लिक करें।
ई-मेल का उपयोग (Application of an E-mail) (CCC Study Material in Hindi PDF Download)
एक मेल के माध्यम से हम अपने मैसेज को इंटरनेट पर इलेक्ट्रानिकली किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं जिसके पास ई-मेल एड्रेस हो। ई-मेल का उपयोग करने के ले हमारे पास ई-मेल एड्रेस और उसे हैंडल करने वाला प्रोग्राम दोनों ही ही होना चाहिए।ई-मेल अकाउंट खोलन (Opening an E-mail Account) (NIELIT CC Study Material)
ई-मेल भेजने के ले सबसे पहले आप के पास क ई-मेल एकाउंट होना चाहिए। इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जिस पर आप मुक्त में ई-मेल खाता बना सकते हैं। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैः- yahoo.com
- rediffmail.com
- msn.com
- gmail.com
- एक वेबसाइट जैसे gmail.com पर लॉग-इन करें। अब क्रिएट अकाउंट हाइपरलिंक पर क्लिक करें, अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेग (चित्र 6.6 देखें)।

DOEACC CCC Study Material
- सभी अनवार्य विवरण भरें, और फिर नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करें।
- अब यूजर की कन्फर्मेशन इन्फार्मेशन ब्राउजर विंडो पर प्रदर्शित होगी और अब निम्नलिखि वेब प्रष्ठ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब आपका ई-मेल अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in HindiDoeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |