Select Page

NIELIT CCC Downloading Web Pages Study Material in Hindi

  NIELIT CCC Downloading Web Pages Study Material in Hindi:- आज की Internet CCC Study Material (NIELIT DOEACC) की पोस्ट में आज आप सीखने जा रहे है वेब पेजेस को डाउनलोड करना Downloading Web Pages कैसे करते है | इसी के साथ आप Printing Web Pages के बारे में भी जानेंगे | हम अभ्यर्थियो के लिए CCC Study Material in Hindi की पोस्ट में कुछ न कुछ आपको रोजाना नया सीखाते रहते है | CCC Study Material in PDF Download करने के लिए हमने इस पोस्ट में सबसे निचे लिंक दिए हुए है जहाँ से आप CCC Study Material in English में भी Download कर सकते है |

वेब पेजेस् को डाउनलोड करना  (Downloading Web Pages) (CCC Study Material)

इंटनेट से कम्प्यूटर में डेटा को सेव करने का मतलब डाउनलोडिंग से है। एक वेब पेज को डाउनलोड करने के लिएः
  1. इटरनेट एक्सप्लोरर खोलें।
  2. फाइल मेनू में क्लिक करें और सेव करने के ले वेब पेज का चयन करें, तो सेव वेब पेज डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है (चित्र 5.37)
चित्र 5.37 :- सेव वेब पेज डायलोग बॉक्स 
CCC Study Material

CCC Study Material

3  आप पाएंगे की फाइल नेम टेक्स्ट बॉक्स में फाइल का एक डिफॉल्ट नाम पड़ा हुआ है। इस नाम को स्वीकार करें या कुछ इचित नाम डालें। 4 सेव इन लिस्ट बॉक्स में उस लोकेशन को सेलेक्ट करें जहाँ आप फाइल सेव करना चाहते हैं। 5 तो फाइल को सेव करने के लिए सेव बटन को क्लिक करें। डिफॉल्ट रूप से वेब पेजेस् डॉक्यूमेंट फल्डर में सेव होते हैं सेव करने के लिएः
  • ग्राफिक्स फाइल, शैली पत्रक वेब पेज का चयन करें।
  • सिगंल फाइल, वेब संग्रह पर जानकारी का चयन करें।
  • HTML फाइल, वेब पेज एचटीएमएल का चयन करें।
  • वर्तमान वेब पेज से टेक्स्ट, सिलेक्ट टेक्स्ट फाइल का चयन करें।
  • सेव करने के लिए क्लिक करें।

वेब पेजेस को प्रोंट करना (Printing Web Pages) (CCC Study Material in Hindi)

जैसे ही आप ब्राउज करते हैं, आपके सामने वो पेजेस् आते हैं जिनमें वे इनफार्मेशन होती है जिनकी आप हार्ड कॉपी रखना चाहते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर (IE) 8.0 में कई प्रिट विकल्प होते हैं। ये हैः
  1. वर्तमान पेजों से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स् को प्रिट करना
  2. वर्तमान पेजों में उपस्थित लिंक्स की लिस्ट को प्रिंट करना।
  3. पेज के चयनित भाग को प्रिंट करना जिसे फ्रेम्स् के द्वारा बनाए जाते हैं।
प्रिंट डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करके वेब पेज को प्रिंट करने के लिएः
  1. फाइल मेनू पर क्लिक करें और प्रिंट चुनें। या
कमांड बार पर प्रिंट पटन के आगे बने तीर पर क्लिक करें, फिर प्रिंट विकल्प चुनें। या वेब पेज राईट क्लिक करें और प्रिंट को चुनें।
  1. एक प्रिंट डायलॉग बॉक्स (चित्र 5.38 देखें) प्रकट होता है।
  2. इस डायलॉग वॉक्स में प्रिंटर, पेजेस् तथा कॉपी की संख्या का चयन करें।
चित्र :- प्रिंट डायलोग बॉक्स 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

सारांश (Summary) (CCC Study Material in PDF Download)

यह अध्याय में वेब ब्राउजर और डब्लू डब्लू की अवधारणाओं को प्रस्तुत किया गया है। इसमें प्रसिद्ध वेब ब्राउजर जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर,लिन्क्स का उपयोग बताया गया है। वेब ब्राउजर को कैसे कॉन्फिगर करें इसकी भी चर्चा की गई है। सर्च इंजन जैसे याहू की भी चर्चा की गई है। वेब ब्राउजर का उपयोग कैसे करना है ये भी चर्चा की गई है। फेवरिट्स् फोल्डर का उपयोग करके आप फेवरिट पेजों की लिस्ट बना सकते हैं तथा उन्हें एक फोल्डर में व्यवस्थित कर सकते हैं। अंत में, इसकी भी चर्चा की गई है कि इनफार्मेशन को स्टोर करने के लिए आप जिस वेब पेज की हार्ड कॉपी को रखना चाहते हैं उसे कैसे प्रिंट करना है। इस अध्याय ने कम्प्यूटर संचार और इंटरनेट से संबधित जानकारियों को आपके सामने प्रस्तुत किया है। हम कम्प्यूटर नेटवर्क की मूल बातें अर्थात लैन और वैन पर चर्चा कर चुके हैं। इसके बाद, हमने इंटरनेट की अवधारणा की चर्चा की है। इंटरनेट वास्तुकला के अंतर्गत यूजर पीसी, संचार नेटवर्क उपकरण, यूजर सर्विस, आई. एस. पी. बैकबोन आदि की विस्तार से चर्चा की गई हैं। आई. एस. पी. के विषय को भी समझाया गया है। विभिन्न प्रकार की इंटरनेट सर्विस तकनीक जैसे डायल-अप डीएसएल, वाई-फाई आदि सेवाओं को इस अध्याय में वर्णित किया गया है।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form