Select Page

NIELIT CCC Cut Copy Paste Study Material in Hindi

  NIELIT CCC Cut Copy Paste Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) Course on Computer Concept (CCC) Study Material की आज की पोस्ट में आप सीखने जा रहे है MS Word में Cut, Copy and Paste कैसे करते है | CCC Exam Paper in Hindi and English में Ms Word की Short Cut Key में सबसे जायदा Cut, Copy Paste के Questions आते है जिसे हमने इस पोस्ट में आपको CCC Study Material in Hindi के रूप में दिया हुआ है | CCC Study Material in PDF की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सभी अभ्यर्थी फिर CCC Question Answer and Question Paper (Exercise) करेंगे | जिसे हमने सबसे निचे दिए गये लिंक में दिया हुआ है |

कट कॉपी और पेस्ट Cut, Copy and Paste (CCC Study Material)

कट व पेस्ट करना Doing Cut and Paste जब हम वर्ड प्रोसेसर में कार्य करते हैं तो हमें टेक्स्ट को मूव व कॉपी करने की काफी बार आवश्यकता पड़ती है। यदि हमें किसी टेक्स्ट को मूव कराना है तो हमें उसे कट व पेस्ट करना पड़ेगा। मूव करने की विधि निम्न प्रकार है।
  • सबसे पहले कट करने के लिए वांछित टेक्स्ट सलेक्ट करें।
  • Edit menu से कट ऑप्शन सलेक्ट करके टेक्स्ट को फसकी मूल जगह मे हटायें।
  • माउस से उस जगह क्लिक करें जहाँ टेक्स्ट मूव कराना है।
  • Edit menu से पेस्ट ऑप्शन सलेक्ट करके टेक्स्ट को Destination पर पेस्ट करें।
निम्न दोनों चित्र 4.33 व 4.34 एक फाइल से पहले पैराग्राफ को मूव कराने को दर्शाते हैं। पैराग्राफ डॉक्यूमेंट के प्रारम्भ  से अन्त में मूव किया गया है। चित्र :- टेक्स्ट मूव करने से पहले फाइल 
CCC Study Material

CCC Study Material

चित्र :- टेक्स्ट मूव करने के बाद की स्थिति 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

कॉपी व पेस्ट करना Doing Copy and Paste टेक्स्ट की कॉपी दूसरी जगहों पर कहीं भी कर सकते हैं। इस कार्य के लिए कॉपी और पेस्ट का प्रयोग किया जाता है। इसकी विधि निम्न प्रकार है
  • आप जिस टेक्स्ट की कॉपी करना चाहते हैं उसे ऊपर बताई गई विधि से सलेक्ट कर लीजिए।
  • इसकी कॉपी बनाने के लिए Edit मेन्यू का कॉपी आदेश दीजिए।
  • ऐसा करने तसे आपके द्वारा सलेक्ट किया गया टेक्स्ट क्लिप बोर्ड में क़पी कर लिया जाता है।
  • जिस स्थान पर आप इसकी कॉपी करना चाहते हैं वहाँ माउस पॉइंटर से क्लिक करके कर्सर ले जाइए।
  • कॉपी किए गए टेक्स्ट को कर्सर से प्रारम्भ करके लगाने के लिए Edit मेन्यू का पेस्ट आदेश दीजिए। ऐसा करने पर उस टेक्स्ट की कॉपी वहाँ कर दी जाएगी।
कई जगह Paste आदेश देकर आप वह टेक्स्ट कई जगह भी कॉपी कर सकते हैं। यह ध्यान रखिए कि पेस्ट आदेश केवल आखिरी बार Cut या Copy किए गए टेक्स्ट पर ही लागू होता है। निम्न दोनों चित्र 4.35 व 4.36 एक फाइल से पहले पैराग्राफ की कॉपी करने को दर्शाते है। पैराग्राफ की कॉपी डॉक्यूमेंट के अन्त में पेस्ट की गयी है चित्र :- टेक्स्ट कॉपी करने से पहले एक फाइल 
NIELIT CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

चित्र :- टेक्स्ट कॉपी करने की बाद की स्थिति 
CCC Study Material in PDF

CCC Study Material in PDF

फॉण्ट और साइज सिलेक्शन Font and Size Selection (CCC Study Material in Hindi)

किसी टेक्स्ट की लुकिंग को बदलने के लिए फॉण्ट को बदला जा सकता है। इसी प्रकार फॉण्ट के साइज को बदलकर उसके विभिन्न टेक्स्ट के भागों को उनकी महता के अनुपूप दिखाया जा सकता है। किसी भी टेक्सट के फॉण्ट व साइज को बदलने के लिए पहले उसे सलेक्ट करना आवश्यक है। यदि आपको फॉण्ट को बदलना है तो फॉर्मेटिंग टूलबार में फॉण्ट के ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स के ऐरो को क्लिक करें। इससे फॉण्ट की लिस्ट ओपन हो आप इसमें से कोई भी पॉण्ट क्लिक करके सलेक्ट कर लीजिए। इस लिस्ट में हाल ही में सलेक्ट किए गए फॉण्ट सबसे ऊपर दिखाए जाते हैं। वैसे आप इस लिस्ट बॉक्स में फॉण्ट का नाम सीधे भी टाइप कर सकते हैं। इसी तरह, किसी टेक्स्ट के अक्षरों का आकार बदलने के लिए फॉर्मेटिंग टूलबार में आकार (size) की ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स में या तो आकार बताने वीली संख्या सीधे टाइप कीजिए या उस लिस्ट को खोलकर उसमें से आकार सलेक्ट कर लीजिए। इस लिस्ट में केवल प्रमुख आकार ही दिखाए जाते हैं। वैसे आप इसमें कोई भी आकार जो आपके गागज पर प्रिंट किया जा सकता हो, इसमे सेट कर सकते हैं। आप किसी टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए ऊपर बते गए सभी कार्य एकसाथ भी सेटिंग करके कर सकते हैं। इसके लिए Format मेन्यू का उपयोग किया जाता है। टेक्स्ट के फॉण्ट से सम्बन्धित सेटिंग करने के लिए पहल उस टेक्सट को सलेक्ट कर लीजिए, फिर Format मेन्यू में Font…….. आदेश दीजिए। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर फॉण्ट का डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा । इस डायलॉग बॉक्स में टेक्स्ट के लिए फॉण्ट, आकार, स्टाइल, विशेष प्रभाव आदि सलेक्ट करने की अनेक सुविधाएँ एकसाथ उपलब्ध हैं। इनमें कई सुविधाएँ तो ऐसी भी हैं जो फॉर्मेटिंग टूलबार में भी उपलब्ध नहीं हैं। इतना ही नहीं आपके द्वारा सलेक्ट किए गए फॉण्ट तथा अन्य विकल्पों का आपके टेक्स्ट पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका नमूना भी इस डायलग बॉक्स में नीचे के खाली भाग में दिखाया जाता है। इसलिएं इस डायलॉग बॉक्स में आप स्वतन्त्रता से सभी तरह की सेटिंग कर सकते हैं। चित्र :- फॉण्ट डायलोग बॉक्स 
Doeacc CCC Study Material

Doeacc CCC Study Material

इस डायलॉग बॉक्स में तीन टैबशीट हैं, जिनमें से फॉण्ट टैबशीट उपरोक्त चित्र में दिखाई गई है। इस टैबशीट में फॉण्ट, फॉण्ट स्टाइल, आकार, रेखांकन तथा रंग सलेक्ट करने के लिए अलग-अला लिस्ट बॉक्स हैं, जिनमें आप अपनी पसन्द से कोई भी विकल्प सलेक्ट कर सकते हैं। विशेष प्रभावों के लिए कुछ चेक बॉक्स भी दिए गए हैं। आपके द्वारा सलेक्ट किए गए अथवा पहले से ही सेट हो चुके विकल्पों का सम्मिलित प्रभाव नीचे के Preview भाग में एक टेक्स्ट पर दिखाया जाता है। किसी टेक्स्ट को सुपरस्क्रिप्ट (superscript); जैसे – X2  में 2 तथा सबस्क्रिप्ट (subscript); जैसे – H2O     में 2, बनाने के लिए क्रमशः Superscript तथी Subscript के चेक बॉक्सों को सेट कर देना चाहिए अथवा Character Spacing की टैबशीट में Position टेक्स्ट बॉक्स में क्रमशः Raised तथा Lowered को सलेक्ट करना चाहिए। सभी प्रकार की सेटिंग करने के बाद इस डायलॉग बॉक्स मे बाहर आने के लिए OK बटन को क्लिक कीजिए। इससे आपके द्वारा सलेक्ट किए गए सभी विकल्प सलेक्ट हुए टेक्स्ट हुए टेक्स्ट पर लागू हो जाएँगे। यदि आप सेटिंग रदद् करके फॉण्ट डायलॉग बॉक्स से बाहर आना चाहते हैं तो Cancel बटन को क्लिक कीजिए।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi  

Follow me at social plate Form