DOEACC NIELIT CCC Internet Study Material in Hindi
DOEACC NIELIT CCC Internet Study Material in Hindi:- नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आप सभी में आज की CCC Study Material, CCC Study Material in Hindi Post में लेकर आये है (NIELIT DOEACC CCC Study Material in Hindi PDF) जो आपको Course on Computer Concept (CCC) Online Exam पास करने के लिए सहायक होगी | हमारी वेबसाइट में आपको CCC Study Material ही नही बल्कि CCC Question Answer, CCC Question Answer in Hindi के साथ साथ CCC Notes Sample Model Questions Paper in Hindi में आराम से मिल जाएँगे | इसके अलावा जिस अभ्यर्थियो को CCC Question Answer in English and CCC Study Material in English में पढ़ना चाहते है वो भी हमारी वेबसाइट से पढ़ सकते है |इन्टरनेट (Internet) (CCC Study Material)
इन्टरनेट में इसके जन्म से अब तक निरंतर विकास हो रहा है | इन्टरनेट के कुछ सरल वर्णन इस प्रकार है : एक बहुत बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क’ या नेटवर्क्स का नेटवर्क’ ‘एक इंस्टेंटेनियस व ग्लोबल मैसेजिंग सिस्टम’ | इन्टरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जो अन्य नेटवर्क्स को एक साथ जोड़ता है, जैसे सरकारी विभाग, व्यवसाय, आदि | इन्टरनेट एक बेहद कॉम्पलेक्स टेक्नोलॉजी का संयोजन होता है | दर्जनों तरह की सर्विसेस, दुनिया भर में, दसियों-लाखो लागो के द्वारा प्रयोग की जा रही है | इसमें विशेष तरह के उच्च गति वाले ट्रांसमिशन और नेटवर्किंग डिवाइसेस का उपयोग डेटा ट्रांसमिशन के लिए होता है | यह एक पाथ-वे (रास्ता) प्रोवाइड करता है जिस पर डेटा ट्रांसमिशन के लिए होता है | कोई भी इन्टरनेट सेवा प्रदाता के माध्यम से इन्टरनेट सेवा की सदस्यता लेकर इन्टरनेट से कनेक्ट हो सकता है | इन्टरनेट कंप्यूटर्स का एक ग्लोबल नेटवर्क होता है जो मिलियंस कंप्यूटर्स को एक दुसरे से जोड़ता है | यह लोगो को आपस में बात-चीत करने तथा डेटा या इन्फोर्मेशन को एक्सचेंज करने में सहयोग करता है |इन्टरनेट के कांसेप्ट्स (Concept of Internet) (CCC Study Material in Hindi)
इन्टरनेट एक इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क का ग्लोबल सिस्टम है जो स्टैंडर्ड इन्टरनेट प्रोटोकॉल सुइट (टी.सी.पी/आई.पी. (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल/इन्टरनेट प्रोटोकॉल) का उपयोग करता है | यह कंप्यूटर नेटवर्क का एक नेटवर्क है, जिसमे दसियों लाख, लोकल से लेकर ग्लोबल, निजी, सार्वजनिक, शैक्षणिक, व्यापार, और सरकारी नेटवर्कस है | जोकि इलेक्ट्रोनिक तथा ऑप्टिकल नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी की एक विशाल सारणी से आपस में जुड़े हुए है | इन्टरनेट पर इन्फोर्मेशन रिसोर्सेज एवक सर्विसेस की एक विशाल ऐरे उपलब्ध है, जिसमे मुख्य अहि इंटर-लिंक्ड हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंटस का वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) और वह इन्फ्रास्ट्रक्चर जो इलेक्ट्रोनिक मेल की सर्विस प्रदान करता है | चित्र 1 : इन्टरनेट के नेटवर्किंग इक्विपमेंट और टेलिकम्यूनिकेशन्स सिस्टम होते हुए वेब पेजेस के सफर को प्रदर्शित किया गया है |
CCC Study Material in Hindi
इन्टरनेट आर्किटेक्चर की बेसिक बातें (Basics of Internet Architecture) (CCC Study Material in Hindi PDF)
इन्टरनेट एकाधिक नेटवर्को का एक इंटरकनेक्शन होता है | शब्द Internet (lowercase i) शब्द Internet (uppercase I) से अलग है | यहाँ Internet (lowercase i) शब्द का मतलब नेटवर्को से है, जबकि शदब Internet (uppercase I) से एक विशिष्ट वर्ल्डवाइड नेटवर्क, WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) का उल्लेख किया जाता है | इंटर-नेटवर्क (या internet) में कई नेटवर्क्स होते है जिसमे लैंस अन्य लेंस से जुड़े होते है, इसमें रिमोट साईट, वर्कस्टेशन्स, और वाइड एरिया नेटवर्क आदि होते है | यह डेटा को नेटवर्क और आबादी की बड़ी संख्या के बीच आसानी से साझा करने में मदद करता है | इन्टरनेट बनाने के लिए, हमें नेटवर्किंग उपकरणों जैसे राउटर और गेटवे की जरूरत होती है | इन्टरनेट सहित सभी इंटरनेटवर्किंग, लेयर्ड आर्किटेक्चर के अनुसार कार्य करती है | इन्टरनेट में चार लेयर्स होती है | ये लेयर्स चित्र 2 में दर्शायी गयी है |- सबनेटवर्क लेयर : एक लोकल एरिया नेटवर्क में एक साथ जुडी सभी मशीने इस लेयर्स में रहती है |
- इंटरनेटवर्क लेयर : यह लेयर गेटवे के माध्यम से नेटवर्क के बीच संचार सबनेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए गेटवे का उपयोग करता है | इंटरनेटवर्क वह जगह है जहाँ डेटा गेटवे से गेटवे तब तक ट्रांसफर होता है जब तक वह डेस्टिनेशन तक नही पहुँच जाता है और उसके बाद सबनेटवर्क लेयर में गुजरता है | इंटरनेटवर्क लेयर इन्टरनेट प्रोटोकॉल (IP) को रन करती है |
- सर्विस प्रोवाइडर प्रोटोकॉल लेयर : यह नेटवर्क के अंत-से-अंत तक के ट्रांसमिशन के लिए जिम्मेदार होती है | यही लेयर ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) तथा अन्य प्रोटोकॉलो को रन करती है | यह डेटा ट्रैफिक में ही फ्लो को सम्भालता है और मैसेज ट्रांसफर के लिए रिलएबिलिटी इन्स्योर करता है |
- एप्लीकेशन सर्विस लेयर : यह लेयर यूजर एप्लीकेशनस के लिए इंटरफेस का कार्य करती है | यह लेयर इन्लेक्ट्रोनिक मेल, रिमोट फाइल ट्रांसफर, और रिमोट एक्सेस के लिए इंटरफेस का कार्य करती है | कई प्रोटोकॉल को इस लेयर में उपयोग किया जाता है |
More DOEACC NIELIT CCC Study Material Question Answer Paper in Hindi
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |