CCC Use of Tab and Tab Setting Study Material in Hindi
CCC Use of Tab and Tab Setting Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC (Course on Computer Concept) Study Material की इस पोस्ट में आज आप सीखने जा रहे है Use of Tab and Tab Setting (CCC Study Material) जिसे CCC Computer Exam Question Paper में पूछा जाता है | कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते है जो CCC Study Material in English में पढ़ना पसंद करते है जिसके लिंक हमने सबसे निचे दिए हुए है | यदि अभ्यर्थी चाहे तो निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करने के बाद CCC Study Material Download PDF in Hindi में भी Download कर सकते है | CCC Online पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट आपको फ्री में NIELIT CCC Book PDF में देती है | CCC Study Material in Hindi के साथ आप CCC Question Answer and True False भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से पढ़ सकते है |टैब का प्रयोग टैब सेटिंग Use of Tab and Tab Setting (CCC Study Material)
टैब के द्वारा MS वर्ड में टेक्स्ट एलाइनमेंट को क्रियान्वित किया जाता है। टैब्स कई प्रकार के होते हैं और प्रत्येक प्रकार के टैब भिन्न प्रकार से टेक्स्ट का एलाइनमेंट करते हैं। टैब्स पाँट प्रकार के होते हैं। जिनका अध्ययन हम पिछले सेक्शन में कर चुके हैं। टैब के प्रयोग Use of Tab टैब के प्रयोगों को निम्नलिखित तथ्यों से डीफाइन किया जा सकता है- पैराग्राफ की इन्डेंटिंग स्वतः होना किसी पैराग्राफ के शुरू में टैब को दबाने पर वर्ड स्वतः उस पैराग्राफ की इन्डेटिंग को Assume करता है।
- टैबल्स में डेसीमल नम्बर्स को एलाइन करना टेबल्स में डेसीमल पॉइंट के Around नम्बर्स को Align किया जाता है।
- टेबल्स में +/- सिम्बल्स के अनुसार एलाइन करना टेबल्स में +/- सिम्बल्स के अनुसार Alignment भी टैब के द्वारा किया जा सकता है।
- टेक्सट के Specific कैरेक्टर के अनुसार एलाइन करना टेक्स्ट के किसी Specific कैरेक्टर के अनुसार Alignment भी टैब के द्वारा किया जा सकता है।
- टैब स्टॉप्स का आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाना किसी पेराग्राफ में केवल उतने टैब स्टॉप्स को प्रयोग में लाया जा सकता है जितनी यूजर को आवश्यकता है।
- टेबल के सेल में टैब का Add होना टेबल के सेल में भी टैब को Add किया जा सकता है और स प्रकार By Default तरीके से टेबल में कर्सर मूविंग को बदला जा सकता है।
- समूचे पैराग्राफ को लेफ्ट एलाइनमेंट में करना टैब की सहायता से समूचे पैराग्राफ को लेफ्ट एलाइनमेंट में किया जा सकता है।
- टैब स्टॉप्स को एडजस्ट करते हुए प्रयोग में लाना यूजर टैब स्टॉप्स की वर्तमान स्थितियों को परिवर्तित कर उनको प्रयोग में ला सकता है।
- सब हैडिंग के पैराग्राफ्स क्रिएट करना यूजर सब हैडिंग के लिए पैराग्राफ टैब की सहायता से एलाइन कर सकता है।
- इच्छित दिशा में मैटर को एलाइन करना टैब की सहायता से मैटर को लेफ्ट, राइट या सेटर में एलाइन किया जा सकता है।
- वर्टिकल लाइन को इच्छित जग पर दिखाना टैब की सहायता से किसी इच्छित जगह पर वर्टिकल लाइन को दिखाया जा सकता है। इस प्रकार हम मैटर के किसी भाग को Set Off करके प्रदर्शित कर सकते हैं।
- सबसे पहले उस पैराग्राफ को सलेक्ट करें जिसमें नयी टैब सेटिंग्स की जाएँगी।
- टैब टाइप आइकन को तब तक क्लिक करें जब तक वांछित टैब टैइप सलेक्ट न हो जाए।

CCC Study Material
- वहाँ रूलर के सफेद एरिये में क्लिक करें जहाँ आप टैब चाहते हैं। किसी नम्बर या डैश मार्क के नीचे क्लिक करें।
- रूलर पर बांछित टैब को क्लिक व होल्ड करें।
- टैब को वांछित जगह पर ड्रैग करके माउस बटन को रिलीज करें।
- उस टैब को क्लिक व होल्ड करें जिसे डिलीट करना है।
- टैब को डॉक्यमेंट एरिया में ड्रैग करें एव माउस बटन को छोड़ दें।
- वर्तमान टैब को डिलीट करें व वांछित टाइप के टैब को Add करें।
- टैब को परिवर्तित करने के लिए टैब डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करें।
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in HindiDoeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |