Select Page

CCC Study Material in Hindi for Working with Themes

  CCC Study Material in Hindi for Working with Themes:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की एक नई पोस्ट में आप सभी का फिर से स्वागत करते है आज की CCC Study Material in Hindi की पोस्ट में सीखने जा रहे है की PowerPoint में थीम्स, कलर एवं लाइन स्टाइल के साथ कार्य करना (Working with Themes, Colour And Line Style) जिसके CCC Questions Answer (Exercise) हम जल्द ही आप सभी को Share करेंगे | CCC Computer Exam Question Paper in Hindi and English में PowerPoint Study Material बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है | आप सभी अभ्यर्थियो को CCC Study Material in Hindi and English पढ़ने के बाद CCC Question Paper, CCC Sample Paper and CCC Model Paper With Answer को ध्यान से पढ़ना होगा जिसके लिंक हमने इस पोस्ट में सबसे निचे दिए हुए है |

थीम्स, कलर एवं लाइन स्टाइल के साथ कार्य करना  (Working With Themes, COLOR  and Line Style) (CCC Study Material)

पहले के वर्जन्स में कलर और लाइन स्टाइल्स में एक कलर स्कीम होती थी जो प्रेजेन्टेशन के विभिन्न अंगो को आठ डीफऑल्ट रंगो के कोऑर्डिनेटेड सेट प्रदान करती थी। प्रेजेन्टेशन का सबसे अलग डिजाइन एलीमेंट होता है बैकग्राउंड, इसलिए कलर स्कीम का पहला कलर बैकग्राउंड कलर होता है। अन्य सात कलर बैकग्राउड कलर को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और ये टेक्स्ट, चार्ट एवं अन्य ऑब्जेक्ट्स पर ऐप्लाई किए जा सकते हैं जो बैकग्राउंड के सामने आते हैं। लेआउट निर्धारित करता है कि कहाँ टेक्स्ट, ग्राफिक्स, चार्ट्स और अन्य एलीमेंट्स अलग-अलग स्लाइड में दिखाई देंगें। थीम निर्धारित करती है पूरे प्रेजेन्टेशन का लुक अर्थात् कलर, फाँट्स और पूरा फॉर्मेट जिस तरह से स्लाइड का लेआउट होता है, उसी तरह से प्रेजेन्टेशन के लिए थीम होती है। दोनों यही निर्धारित करते हैं कि किस प्रकार का पूरा प्रेजेन्टेशन दिखाई देगा। पॉवरपॉउमट 2010 के आधुनिक वर्जन में थीम्स यूनीफाइड डिजाइन एलीमेंट का सैट होती हैं जो आप के डॉक्यूमेंट को एक लुक प्रदान करती हैं जिसमें कलर फाँट एवं ग्रफिक का प्रयोग किया जाता है। आप प्रीडिफाइन्ड थीम्स  प्रयोग कर सकते है जो पॉवर पॉइंट के साथ आती है या अप अपनी ही थीम्स डिफाइन कर सकते हैं।

एक नई स्लाइड सिलेक्ट करने और थीम्स इफेक्ट ऐप्लाई करने के लिएः (CCC Study Material in Hindi)

  1. स्लाइड्स ग्रुप में होम टैब पर क्लिक करें। न्यू स्लाइड डाउन पॉइंटिंग ऐरो पर क्लिक करें। पॉवरपॉइंट एक लेआउट की लिस्ट खोलता है जिसमें से आप चु सकते हैं (चित्र 7.51)।
  2. जब आप एक लेआउट सिलेक्ट करने के लिए क्लिक करते हैं, तो पॉवरपॉइंट एक नई स्लाइड को आपके प्रेजेन्टेसन में उस लेआउट के साथ उस लोकेशन में इन्सर्ट कर देता है।
  3. थीम्स ग्रुप में डिजाइन टैब पर क्लिक करें। अब थीम्स ग्रुप के निचले दाएँ कोने में मोर बटन पर क्लिक करें चित्र 7.52 की तरह से थीम्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  4. अपने प्रेजेन्टेशन में जो भी स्टाइल आप चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
  5. यदि आप थीम को मॉडिफाई करना चाहते हैं, तो थीम्स ग्रुप के दाईं ओर स्थित फाँट, कलर्स और इफेक्ट बटन्स में से सिलेक्ट करें।
 चित्र 7.51 होम टैब से न्यू स्लाइड सिलेक्ट करना 
CCC Study Material

CCC Study Material

 7.52 डिजाईन टैब से थीम्स सिलेक्ट करना 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

  1. अपनी पसंद के अनुसार थीम को मॉडिफाई करने के बाद रिबन थीम्स के पास बने डाउन ऐरो पर क्लिक करें और सेव करेंट थीम को सिलेक्ट करें।
 7.53 सेव करेंट थीम डायलोग बॉक्स   
CCC Study Material in PDF

CCC Study Material in PDF

 7॰ सेव करेंट थीम डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा (देखें चित्र 7.53)।
  1. सेव इनः डॉप डाउन लिस्ट में एक डीफॉल्ट फोल्डर होता है।
  2. फाइल नेमः ड्रॉप डाउन लिस्ट में नाम दें।
10 सेव बटन पर क्लिक करे।,
  1. थीम का नाम देने के बाद, पॉवरपॉइंट उस थीम को थी लिस्ट में शामिल कर लेता है।
एक लाइन का कलर, स्टाइल और वेट बदलना  (Change the COLUR, Style and Weight of a Line आप एक लाइन शेप का लुक बदलने के लिए इसका कलर, लाइन स्टाइल और वेट बदल सकते हैं।
  • लाइन में एक क्विक स्टाइल ऐड करें।
  • लाइन का कलर बदलें।
  • लाइन को डैश्ड बनाएँ।
  • लाइन का वेट बदलें।
लाइन में क्विक स्टाइल ऐड करना (Add a Quick Style to a Line) लाइन्स में क्विक स्टाइल्स में थीम कलर्स, शैडो, लाइन स्टाइल्स और थ्री-डायमेंशनल पर्सपेक्टिव शामिल होते हैं।
  1. जो लाइन आप बदलना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। यदि आप कई लाइनों को बदलना चाहते हैं, तो पहली लाइनों को सिलेक्ट करें, फिर Ctrl को दबाए रखकर अन्य लाइनों को सिलेक्ट करें।
  2. फॉर्मेट टैब में ड्रॉइंग टूल्स के अतर्गत, शेप स्टाइल्स ग्रुप में जो भी क्विक स्टाइल आप चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  3. अधिक क्विक स्टाइल्स देखने के लिए, मोर बटन पर क्लिक करें (देखें चित्र 7.54)।
चित्र 7.54 मोर बटन से लाइन स्टाइल सिलेक्ट करना 
CCC Study Material in PDF Download

CCC Study Material in PDF Download

लाइन का कलर बदलना (Chang the COLUR of a Line)
  1. जो लाइन आप बदलना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
  2. फॉर्मेंट टैब में ड्रॉइंग टूल्स के अंतर्गत, शेप स्टाइल्स ग्रुप में, शेप आउटलाइन के पास बने ऐरो पर क्लिक करें और फिर जो कलर आप चाहते हैं उस पर क्लिक करें(देखें चित्र 7.55)।
चित्र 7.55 शेप आउटलाइन ड्रॉप-डाउन लिस्ट में से लाइन का कलर चुनना 
DOEACC CCC Study Material

DOEACC CCC Study Material

  1. वह कलर चुनने के लिए, जो थीम कलर्स में नहीं हैं मोर आउटलाइन कलर्स पर क्लिक करें और फिर जो कलर आप स्टैंडर्ड टैब पर चाहते हैं उस पर क्लिक करें अथवा कस्टम टैब पर अपनी पसंद का कलर मिक्स करें। स्टैंडर्ड टैब पर स्थित कस्टम कलर्स एवं कलर्स अपडेटेड नहीं होते हैं यदि आप बाद में डॉक्यूमेंट थीम बदलते हैं।
एक लाइन को डैश्ड बनाना (Make a live Dashed) आप लाइन की मोटाई, स्टाइल्स और कलर बदल सकते हैं। एक लाइन को फॉर्मेट करने के लिए, इस पर क्लिक करके पहले सिलेक्ट करें। मल्टीपल लाइन्स सिलेक्ट करने के लिए शिफ्ट की को दबाए रखकर लाइन्स को क्लिक करें। सिलेक्ट की गई लाइन्स डिम्ड और डैश्ड दिखती है।
  1. जो लाइन आप बदलना चाहते हैं उसे चुनें।
  2. फॉर्मेंट टैब पर ड्रॉइंग टूल्स के अंतर्गत, शेप स्टाइल्स ग्रुप में, शेप आउटलाइन के पास बने ऐरो पर क्लिक करें।
  3. डैशेज (Dashes) पर पॉइंट करें और जो लाइन स्टाइल आप चाहते हैं उस पर क्लिक करें (देखें चित्र 7.56)।
चित्र 7.56 शेप आउटलाइन ड्रॉप डाउन लिस्ट में से लाइन डैशेज चुनना 
DOEACC CCC Study Material in Hindi

DOEACC CCC Study Material in Hindi

  1. एक कस्टम स्टाइल बनाने के लिए, मोर लाइन्स पर क्लिक करें और फिर जो भी विक्लप आप चाहते हैं उसे चुनें।
लाइन का वेट बदलना (Change the Weight of a Line)
  1. जो लाइन आप बदलना चाहते हैं उसे चुनें। यदि आप कई लाइन्स बदलना चाहते हैं तो पहली लाइन को सिलेक्ट करें फिर Ctrl को दबाए रखकर अन्य लाइन्स को सिलेक्ट करें।
  2. फॉर्मेट टैब पर ड्रॉइंग टूल्स के अंतर्गत, शेप स्टाइल्स ग्रुप में शेप आउटलाइन के पास बने ऐरो पर क्लिक करें।
  3. वेट को पॉइंट करें, और फिर जो भी लाइन वेट आप चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। (देखें चित्र 7.57)
चित्र 7.57 शेप आउटलाइन ड्रॉप डाउन लिस्ट में से लाइन पेट सिलेक्ट करना 
NIELIT CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

  1. एक कस्टम स्टाइल बनाने के लिए, मोर लाइन्स पर क्लिक करके जो भी विकल्प आप चाहते हैं उसे चुनें।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form