CCC Study Material in Hindi for Create Presentation
CCC Study Material in Hindi for Create Presentation:- NIELIT DOEACC CCC Important Study Material की आज किस पोस्ट में आप पढ़ने जा रहे है प्रेजेंटेशन तैयार करना | इस पोस्ट के अनुसार आपको हम CCC Study Material in Hindi में दे रहे है जो CCC Exam Question Answer Paper के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है | DOEACC CCC Study Material in Hindi and English में आप हमारी बाकी की पोस्ट से पढ़ सकते है | इतना ही नही CCC Study Material पढ़ने के बाद आप CCC Question Paper, CCC Question Answer, CCC Model Sample Paper in Hindi and English में जररू पढ़े |प्रेजेन्टेशन तैयार करना (CCC Study Material)
पॉवरपॉइंट को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आपके प्रेजेन्टेशन को एख कंसिस्टेट (consistent) रूप मिस सके। पॉवरपॉइंट स्लाइड के रूप को नियंत्रित करने के चार तरीके हैं- डिजाइन संबधित एलीमेंट्स द्वारा, कलर स्कीम एलं स्लाइड की लेआउट के द्वारा।एक इन्सटॉल किए गए टेम्पलेट का प्रयोग करके प्रेजेन्टेशन तैयार करना (Creating a Presentation Using an Installed Template) (CCC Study Material in Hindi)
टेम्पलेट एक फाइल है जिसमें कई तरह के डॉक्यूमेंट्स होते हैं जिसमें रिज्यूमे, कवर लेटर्स, बिजनेस प्लान्स, बिजनेस कार्ड्स आदि शामिल होते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऐसे टेम्पलेट्स और प्रेजेन्टेसन्स प्रदान करता है जो पॉवर पॉइंट के साथ प्री-इन्साटॉल्ड होते हैं। ये टेम्प्लेट्स अलग-अलग लेआउट्स, वीजुअल एलीमेंट्स और अन्य डिजाइन संबंधित एलीमेंट्स प्रदान करते हैं ताकि प्रेजेन्टेशन्स तैयार हों। इन्सटॉल्ड टेम्पलेट का प्रयोग करके प्रेजेन्टेशन बनाने के लिएः- फाइल टैब पर क्लीक करें | बैकस्टेज व्यू दिखाई देगा (चित्र देखें चित्र 7.17)
- बैकस्टेज व्यू में से न्यू विकल्प चुनें | यह मिडिल पेन में उपलब्ध सभी टैम्प्लेट्स की लिस्ट करेगा | (चित्र 7.17)

CCC Study Material
- अवेलेबन टेम्पलेट्स और थीम्स कैटेगरी में से, सैम्पल टेम्पलेट्स विकल्प चुनें |
- सैम्पल टेम्पलेट्स में से आप अलग तरह के टेम्पलेट्स देख सकते है जिसमे सभी प्रकार की फोर्मेटिंग होती है जैसे बैकग्राउंड, थीम्स कलर्स, फॉण्टस आदि | (देखें चित्र 7.18)

CCC Study Material in Hindi
- जो टेम्पलेट आप एप्लाई करना चाहते है उसे चुनें उदाहरण के लिए, हमने चुना है प्रोजेक्ट स्टेट्स रिपोर्ट (देखें चित्र 7.18)
- प्रीव्यू बॉक्स में आप सैम्पल प्रेजेंटेशन को देख सकते है |
- क्रिएट प्रेजेंटेशन पर क्लीक करें |
- आप चुने गये टेम्पलेट को चित्र 7.19 की तरह से डिफ़ॉल्ट प्रेजेंटेशन के रूप में देख सकते है |

CCC Study Material in PDF
एक ब्लैंक प्रेजेंटेशन तैयार करना (Creating a Blank Presentation) (CCC Study Material in PDF)
जब आप पॉवरपॉइंट 2010 को स्टार्ट करते है, तो प्रोग्राम एक ब्लैकटाइटल स्लाइड डिफ़ॉल्ट से ही डिस्प्ले करता है | आप टेक्स्ट और पिचर्स को स्लाइड पर एड करना शुरू कर सकते है | एक अलग लेआउट चुन सकते है, एक डिजाईन एप्लाई कर सकते है आदि | यदि आप स्वयं एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना चाहते है तो आप पोवेर्पोइंग 2010 में ब्लैंक टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते है | ब्लैंक टेम्पलेट केवल प्रेजेंटेशन के बेसिक विजुअल एलिमेंट्स को ही देता है जैसे प्लेस होल्डर, जिससे स्लाइड में टाइटल ऐड की जा सके | ब्लैंक टेम्पलेट का प्रयोग करके एक प्रेजेंटेशन बनाने के लिए:- फाइल टैब पर क्लीक करें | बैकस्टेज व्यू दिखाई देगा, जिससे चित्र 7.20 की तरह से अलग-अलग विकल्प दिखेंगे |

CCC Study Material in PDF Download
- बैक स्टेज व्यू से न्यू विकल्प चुने |
- मिडिल पेन में सभी उपलब्ध टेम्पलेट्स की लिस्ट दिखाई देगी |
- अवेलेबल टेम्पलेट्स एंड थीम्स कैटेगरी के अंतर्गत ब्लैक प्रेजेंटेशन विकल्प को चुनें |
- क्रिएट बटन पर बटन पर क्लीक करें |
- चित्र 7.21 की तरह से नया प्रेजेंटेशन में सिंगल स्लाइड टेक्स्ट बोक्सेज

DOEACC CCC Study Material in Hindi
- रिबन में फाइल टैब पर क्लिक करें। बैकस्टेज व्यू दिखेगा। चित्र 7.20 की तरह से विकल्पों की लिस्ट दिखेगी।
- लिस्ट में से न्यू विकल्प पर विकल्प करें।
- अवेलेबल टेम्पलेट्स और थीम्स के अंतर्गत न्यी फ्रॉम एक्जिस्टिंग आयकन पर क्लिक करें।
- चुतिर 7.22 की तरह से न्यू फ्रॉम एक्जिस्टिंग डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा।
- जैसा टेम्पलेट आप बनाना चाहते हैं, उसी तरह का टेम्पलेट चुनें।
- अब क्रिएट न्यू पर क्लिक करें। जो परिवर्तन आप ऐप्लाई करना चाहते हैं जैसे थीम कलर्स, फाँट्स और अन्य फॉर्मेट्स आदि को कार्यान्वित करें।
- टेम्पेलेट सेव करने के लिए सेव ऐज बटन पर क्लिक करें।
- सेव ऐज डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। फाइल नेमः ड्रॉप डाउन लिस्ट में से टेम्पलेट फाइल को नया नाम दें।
- सेव ऐज टाइपः ड्रॉप डाउन लिस्ट में से पॉपॉइंट टेम्पलेट सिलेक्ट करे औरपिर सेव बटन पर क्लिक करें। (देखें चित्र 7.16)

DOEACC CCC Study Material
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in HindiDoeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |