Select Page

CCC Study Material in Hindi for Adding Movie Video Sound

  CCC Study Material in Hindi for Adding Movie Video Sound:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material में आज आप PowerPoint में आगे सीखने जा रहे है मूवी या (वीडियो) और साउंड ऐड करना (Adding Movie or (Video) Sound) जो CCC Exam Question Answer Paper के लिए एक बहुत इह महत्त्वपूर्ण टॉपिक है | CCC Study Material in English में पहने के लिए हमने सबसे निचे लिंक दिए गये है | सभी अभ्यर्थी जब CCC Study Material in PDF, CCC Study Material in PDF Download की इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ ले तो उसके बाद CCC Question Answer, CCC Question Model Sample Paper in Hindi and English को अच्छे से पढ़े |

 

मूवी या (वीडियो) और साउंड ऐड करना (Adding Movie or (Video and Sound) (CCC Study Material)

 आप एक म्यूजिक, साउंड या वीडियो क्लिप को एक स्लाइड पर इन्सर्ट करते हैं जहाँ आप इसे स्लाइड शो के दौरान चलाना चाहते हैं। आप जब भी स्लाइड की तरफ बढ़ते हैं तो साउंड या वीडीयो ऑटोमैटिक रूप से चले, यह आप चुन सकते हैं कि साउंड या वीडीयो तभी स्टार्ट हो जब आप स्लाइड शो के दौरान इसके आयकन पर क्लिक करें। पॉवरपॉइंट 2010 में एक सबसे रोचक फीचर है कि अब आपके पास उन वीडीयो क्लिप्स को एडिट और स्टाइल करने की क्षमता है जिन्हें आप अपनी स्लाइड्स में ऐड करते हैं। आप कम्प्यूटर से वीडियो फाइल्स इन्सर्ट कर सकते हैं, उन्हें वेब से डाउनलोड भी कर सकते हैं, या वीडियो क्लिप्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्लिपऑर्ट  से इन्सर्ट कर सकते हैं। यह आपको स्लाइड्स में लाइफ ऐड करने में सक्षम बनाता है और कम्पेलिंग स्टेरीज को इस तरह से शेयर करने योग्य बनाता है ताकि आप ऑडिएंस को बाँधे रहने में कामयाब हो सके। पॉवरपॉइंट वीडियोज को अलग-अलग फॉर्मेट्स में सपोर्ट करता है जैसे ऑडियो वीडियो इंटरचेंज (.avi), मोशन पिक्चर्स ग्रुप (.mpg) और मूवी (mov)। एक क्लिपआर्ट वीडियो से विडियो इन्सर्ट करने के लिएः

  1. नई स्लाइड इन्सर्ट करें या उस स्लाइड को डिस्प्ले करें जिसमें मीडिया क्लिपआर्ट हो।
  2. इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें।
  3. मीडिया ग्रूप के अंतर्गत वीडियो बटन पर क्लिक करें। चित्र 7.58 की तरह से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट दिखाई देगी।

चित्र 7.58 इन्सर्ट टैब में से फाइल ऑप्शन में जाकर वीडियो सिलेक्ट करना 

CCC Study Material

CCC Study Material

 

  1. लिस्ट में फाइल ऑप्शन में जाकर वीडियो चुनें।
  2. चित्र 7.59 की तरह से इन्सर्ट वीडियो डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा।

चित्र 7.59 इन्सर्ट वीडियो डायलोग बॉक्स 

CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

  1. उस लोकेशन को ब्राउज करें जहाँ पर वीडियो आपके कम्प्यूटर पर सेव किया गया हों।
  2. मनचाही वीडियो फाइल को चुनकर, इन्सर्ट बटन पर क्लिक करें।
  3. चित्र 7.60 की तरह से चुना गया वीडियो स्लाइड में इन्सर्ट हो जाएगा।
  4. इमेज के साइजिंग हैंडल्स को ड्रैग करके आप वीडियो के साइज को सैट कर सकते हैं और फिर इसे आप जहाँ ले जाना चाहते हैं वहाँ तक ड्रैग करें।
  5. प्ले बटन पर क्लिक करके वीडियो को प्ले करें।

चित्र 7.60 वीडियो फाइल प्रेजेंटेशन में इन्सर्ट हो गयी है |

CCC Study Material in PDF

CCC Study Material in PDF

साउंड फाइल ऐड करना (Adding Sound File) (CCC Study Material in Hindi)

साउंड इफेक्ट्स, जैसे म्यूजिक और वोइस रिकॉर्डिंग्स, स्लाइड प्रेजेंटेशन में एक अन्य स्तर का प्रोफेशनलिज्म (व्यावसायिकता) जोड़ सकते है | एक प्रेजेंटेशन को खत्म करने का या शुरू करने का एक अच्छा तरीका है म्यूजिक और इससे ऑडीएंश (audience) को भी प्रेजेंटेशन रूप में प्रवेश करते और वहाँ से बाहर आते समय कुछ सुनने का मौका मिलता है | आप कई स्लाइड्स के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर एक मूवी का थीम सोंग (Theme Song) चला सकते है या एक वोइस रिकार्डिंग (voice recording) प्ले कर सकते है जिसमे एडवर्टाइजिंग स्लोगन्स (advertising slogans) होते है जो एक सिंगल स्लाइड पर इन्सर्ट किये जा सकें, उदाहरण के तौर पर | कई साउंड फ़ॉर्मेट्स है | इनमे से दो कॉमन प्रकार है वेव फाइल्स (wave files) जिनका फाइल नेम एक्स्टेंशन .wav होता है) और MIDI फाइल्स (जिनका फाइलनेम एक्स्टेंशन .mid, .midi या .rmi होता है | चित्र 7.61 इन्सर्ट टैब से ऑडियो को फाइल से सिलेक्ट करना

CCC Study Material in Hindi PDF Download

CCC Study Material in Hindi PDF Download

साउंड को स्लाइड में इन्सर्ट करने के लिए:

  1. उस स्लाइड को सिलेक्ट करें जिसमे आप मनचाही साउंड को इन्सर्ट करना चाहते है |
  2. इन्सर्ट टैब पर क्लीक करें
  3. चित्र 7.61 की तरह से मिडिया ग्रुप में अंतर्गत ऑडियो बटन पर क्लीक करें |
  4. एक ड्रोप डाउन लिस्ट दिखाई देती है |
  5. ड्राप डाउन लिस्टो से ऑडियो फ्रॉम फाइल विकल्प चुनें (देखें चित्र 7.61)
  6. चित्र 7.62 की तरह से इन्सर्ट ऑडियो डायलोग बॉक्स दिखाई देगा |

चित्र 7.62 इन्सर्ट साउंड डायलोग बॉक्स

DOEACC CCC Study Material

DOEACC CCC Study Material

  1. उस लोकेशन को ब्राउज करें जहाँ पर अप के कंप्यूटर्स में साउंड क्लिप सेव की गयी है | उदाहरण के लिए, हमने चित्र 7.62 में एक सैम्पल म्यूजिक फोल्डर सिलेक्ट किया है |
  2. मनचाही साउंड क्लिप चुने और OK बटन पर क्लीक करें |
  3. जैसा चित्र 7.63 में दिखाया गया है, ऑडियो फाइल स्लाइड में इन्सर्ट हो जाती है |

चित्र 7.63 ऑडियो फाइल प्रेजेंटेशन में इन्सर्ट हो जाती है |

NIELIT CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

 

Follow me at social plate Form