CCC Study Material in Hindi for Adding Headers and Footers
CCC Study Material in Hindi for Adding Headers and Footers:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की इस पोस्ट में आज हम आपके लिये लेकर ये है PowerPoint में हैडर्स और फूटर्स ऐड करना (Adding Headers and Footers) कैसे करते है | CCC Exam Paper में PowerPoint के Questions को बहुत पूछा जाता है जिसका CCC Study Material in Hindi में इस पोस्ट के जरिए आपको दे रहे है | CCC Study Material की इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना के बाद सभी अभ्यर्थी CCC Question Answer, CCC Question Paper, CCC Model Paper, CCC Sample Paper in Hindi and English को जररू पढ़े ताकि आप सभी अभ्यर्थियो का अभ्यास अच्छे से हो सके | CCC Study Material in English में पढ़ने के लिए सभी अभ्यर्थी निचे दिए गये लिंक पर जाकर क्लीक करें | हैडर्स और फुटर्स ऐड करना (Adding Headers and Footers) आप प्रत्येक स्लाइड या नोट पेजेस पर हैडर्स, फुटर्स और पेज नंबर्स जोड़ सकते हैं। स्लाइड में हैडर और फुटर इन्सर्ट करने के लिएः- इन्सर्ट टैब में जाकर टेक्स्ट ग्रुप से हैडर एंड फुटर…… चुनो। प्रिंट बैक स्टेज व्यू में से हैंडर एंड फुटर लिंक ऑप्शन पर क्लिक करो।
- हैडर एंड फुटर डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। अब चित्र 7.64 में नोट्स और हैंडआउट्स टैब प्रॉपर्टीशीट पर क्लिक करो

CCC Study Material
- हैडर एंड फुटर डायलॉग बॉक्स की नोट्स टैब प्रॉपर्टीशीट में निम्न ऑप्शन होते हैं।
- ऑटोमैटिक् रूप से अपडेट करना (Update Automatically): जब प्रिंटआउट्स निकाले जाते हैं तब वास्तविक डेट/टाइम को प्रिंट करने के ले इस ऑप्शन को सिलेक्ट करो। उस लिस्ट बॉक्स का प्रयोग करो ताकि वह फॉर्मेट सिलेक्ट किया जा सके जिसमें आप डेट और टाइम को दिखाना चाहते हैं।
- फिक्स्ड (Fixed): इस ऑप्शन को चुनो यदि आप चाहते हैं कि डेट टेक्स्ट बॉक्स में प्रिंट हों
एक प्रेजेन्टेशन को देखना (Viewing a Presentation) (CCC Study Material in Hindi)
पॉवरपॉइंट, आपके प्रेजेन्टेशन को देखने के पाँच तरीके (व्यू) प्रदान करता है। प्रत्येक व्यू आपको प्रेजेन्टेशन के एक अलग पहलू पर काम करने की सूविधा देता है। एक व्यू में किए गए बदलाव का असर अन्य व्यू में देखा जा सकता है। चित्र 8.65 नॉर्मल व्यू
CCC Study Material in Hindi
- आउटलाइन टैब स्लाइड टैब
- स्लाइड टैब
- स्लाइड पेन
- नोट्स पेन
- ऑउटलाइन टैबः प्रेजेन्टेशन के कंटेंट्स को बनाने एवं व्यवस्थित करने में आउटलाइन पेन का इस्तेमाल होता है। आप प्रेजेन्टेशन के सारे टेक्स्ट को टाइप करके फिर बुलेट पॉइंट, पैराग्राफ्स एवं स्लाइड्स को पुर्नव्यवस्थित कर सकते हैं।
- स्लाइड टैब (Slides Tab): यह एक ऐसी जगह है जहाँ से आप अपने प्रेजेन्टेशन की स्लाइड्स थंबनेल साइज की इमेजेस में देख सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं। थंबनेल्स से आप के लिए प्रजेन्टेशन में नेवीगेट करना आसान हो जाता है। और आप डिजाइन में किसी तरह का चेंज करने का इफेक्ट भी देख सकते हैं। आप स्लाइड्स को रीअरेंज, ऐड या डिलीट भी कर सकते हैं।
- नोचेल पेनः नोट्स पेन में आप को स्पीकर नोट्स या उन सूचनाओं को जोड़ने की सुविधा मिलती है, जिन्हे आप दर्शको के साथ शेयर करना चाहते हैं। यदि आप अपने नोट्स में ग्राफिक डालना चाहते हैं तो आप नोट्स व्यू में नोट्स अवश्य डालें।

CCC Study Material in Hindi PDF

CCC Study Material in Hindi PDF Download

NIELIT CCC Study Material
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in HindiDoeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |