Select Page

CCC Study Material in Hindi Adding Clipart Pictures

  CCC Study Material in Hindi Adding Clipart Pictures:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की इस पोस्ट में आज पढ़ने जा रहे है की PowerPoint में क्लिपआर्ट पिचर्स ऐड करना (Adding Clipart Pictures) कैसे करते है | PowerPoint 2010 CCC Exam Question Answer Paper के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है जिसका CCC Study Material in Hindi मे हमने आपको समझाया हुआ है | CCC Study Material in PDF File Download करने के लिए हमने सबसे निचे लिंक दिए गये है जहां से आप CCC Study Material in English and CCC Study Material in PDF Download कर सकते है |

क्लिपआर्ट पिक्चर्स ऐड करना (Adding Clip art Pictures) (CCC Study Material)

क्लिपआर्ट गैलरी, पॉवरपॉइंट की ग्राफिक फाइल्स का एक कलेक्शन है जो प प्रेजेन्टेशन में इन्सर्ट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने क्लिपआर्ट इमेजेस की एक गैलरी को क्लिप आर्ट गैलरी के नाम से बनाया है, ताकि आपके पास आर्ट वर्क का अपना कलेक्शन उपलब्ध रहे। पॉवरपॉइंट आपको, आपकी स्लाइड्स के लिए उपयूक्त आर्टपीस को सिलेक्ट करने में मदद करता है जो आप अपने प्रेजेन्टेशन के खास शब्दों (key words) को देखकर और इनसे मैच करने के लिए पिक्चर्स को खोज करके ऐड कर सकते हैं। क्लिप आर्ट गैलरी में से एक पिक्चर इन्सर्ट करना  (Inserting  a Picture  From Clipart GALLARY )
  1. उस स्लाइड को सिलेक्ट करो जिसमें एक क्लिप आर्ट स्लाइड होती हैं।
  2. स्लाइड में क्लिपआर्ट आयकन पर क्लिक करो। एक क्लिप आर्ट टास्क पेन चित्र 7.41 की तरह दिखाई देगा।
  3. सर्च फॉर बॉक्स में से करेंट एंट्री के लिए सर्च करें या यदि कोई एंट्री नही है तो बॉक्स में क्लिक करें। एनीमल्स टाइप करें और go पर क्लिक करें। टास्क पेन में एनीमल्स की लिस्ट डिस्पले होगी।
  4. सिलेक्टेड पिक्चर पर क्लिक करो जब यह स्लाइड के सेंटर में दिखाई देती है या पिक्चर सिलेक्ट करों, पिक्चर के दाईं ओर एक छोटा ऐरो दिखेगा। ऐरो पर क्लिक करके इन्सर्ट पर क्लिक करें। (चित्र 7.41)।
  5. जब क्लिप गैलरी का प्रयोग करना खत्म हो जाए तो क्लिप आर्ट टाइटल बार पर स्थित क्लॉज बटन पर क्लिक करो।
चित्र 7. 41 क्लिपआर्ट टास्क पेन 
CCC Study Material

CCC Study Material

  • अन्य ऑब्जेक्ट्स इन्सर्ट करना (Inserting Other Objects)
आप एक प्रेजेन्टेशन में हो सकता है कि एक विशेष ग्राफिक को ऐड करना चाहें लेकिन इसे क्लिप गैलरी में मेन्टन करना न चाहें। आप अन्य ऐप्लिकेशन में से पिक्चर इन्सर्ट कर सकते हैं। एक फाइल में से पिक्चर इन्सर्ट करने के लिएः
  1. जहाँ पर आप पिक्चर इन्सर्ट करना चाहते हैं वहाँ पर क्लिक करो
  2. इमेजेस ग्रुप में इन्सर्ट टैब पर पिक्चर पर क्लिक करो।
  3. चित्र 7.42 की तरह से इन्सर्ट पिक्चर डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा
  4. लुक इनः ड्रॉपडाउन लिस्ट में से एक फाइल को खोजो।
  5. इस ग्राफिक को करेंट स्लाइड पर रखने के लिए, इन्सर्ट बटन पर क्लिक करो।
चित्र 7.42 इन्सर्ट पिक्चर डायलोग बॉक्स 
CCC Study Material

CCC Study Material

7.44 एक ऑब्जेक्ट की रीसाइजिंग और स्केलिंग  (Resizing and Scaling an Object) एक ऑब्जेक्ट को रीसाइज करना (Resizing an Object) एक ऑब्जेक्ट को रीसाइज या रीशेप करने के लिए, ऑब्जेक्ट के एक हैंडल को जिस दिशा में आप चाहते हैं उस तरफ ड्रैग करो। यदि आप ऑब्जेक्ट के अनुपात को मेन्टेन करना चाहते हैं, तो शिफ्ट key दबाए रखकर किसी एक कोने के हैंडल को ड्रैग करो। यदि आप चाहते हैं कि ऑब्जेक्ट इसके करेंट सेंटर से बाहर की ओर बढ़े तो Ctrl key दबाए रखकर एक कोने के हैंडल को ड्रैग करें। एक ऑब्जेक्ट को रीसाइज करने के लिएः
  1. उस ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करो जिसे आप रीसाइज करना चाहते हैं।
  2. एक साइड हैंडल को तब तक ड्रैग करें जब तक ऑब्जेक्ट उस शेप में न आ जाए जिसमें आप चाहते हैं (देखें चित्र 7.43)
चित्र 7.43  रीसाइज की गयी ऑब्जेक्ट   
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

 चित्र 7.44 फ़ॉर्मेट पिक्चर डायलोग बॉक्स   
CCC Study Material in PDF

CCC Study Material in PDF

  एक ऑब्जेक्ट की स्केलिंग करना (Scaling an Object) ऑब्जेक्ट्स को ड्रैग करने के बजाए, आप फॉर्मेट ऑटोशेप डायलॉग बॉक्स में से साइज एंड पोजीशन टैब्स पर स्थित ऑब्जेक्ट प्लेसमेंट्स और साइजिंग को सैट कर सकते हैं। एक ऑब्जेक्ट को स्केल करने के लिएः
  1. उस ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करो जिसे आप स्केल करना चाहते हैं।
  2. साइज ग्रुप में पिक्चर टूल कॉन्टेक्सचुअल फॉर्मेट टैब पर क्लिक करो।
  3. साइज टैब पर क्लिक करो और स्केल के अंतर्गत, हाईटः और विड्थः बॉक्सेज में जो पर्सेटेज आप चाहते हैं, उन्हे एंटर करो या डायलॉग बॉक्स लाँचर पर क्लिक करो।
  4. फॉर्मेट पिक्चर डायलॉग बॉक्स चित्र 7.44 की तरह दिखा।
नोट :- जब भी ऑब्जेक्ट कि रीसाइज किया जाता है, तब ऑब्जेक्ट की हाइट और विड्थ के बीच के रेशियो (अनुपात)) को मेन्टेन करने के लिए, साइज टैब पर स्थित लॉक आस्पेक्ट रेशियो (Lock aspect Ratio) चैक बॉक्स को सिलेक्ट करो।

ऐस्थेटिक्स प्रदान करना (Providing Aesthetics) (DOEACC CCC Study Material in Hindi)

पॉवरपॉइंट को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आपके स्लाइड प्रेजेन्टेशन्स को एक कन्सिस्टेंट लुक प्रदान किया जाए। चार तरीके हैं जिनके द्वारा पॉरपॉइंट आप को अपनी स्लाइड्स का लुक बदलने में मदद करता है। ये हैं- डिजाइन टेम्पलेट्स मास्टर्स, कलर स्कीम्स और स्लाइड के लेआउट्स।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form