CCC Paragraph Marks Inter Word Space Study Material in Hindi
CCC Paragraph Marks Inter Word Space Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC (Course on Computer Concept) जैसा की सभी अभ्यर्थी जानते है की CCC Online Certificate अब सभी सरकारी नौकरियों में मान्य होता जा रहा है जिसकी आवश्यकता अब हर पढ़ने वाले अभ्यर्थियो को होती जा रही है | इस पोस्ट में हम उन सब अभ्यर्थियो के लिए CCC Study Material, CCC Study Material in Hindi and English Language में लेकर आये है जो CCC Written Exam Question Paper With Answer में आपकी सहायता करेंगे | इससे पिछली पोस्ट में हमने आपको CCC Question Answer, CCC Question Answer in Hindi PDF Download करने के लिए दिए थे जिन्हें आप सभी ने अच्छे से पढ़ लिया होगा | सभी अभ्यर्थियो से निवेदन है की हमारी हर पोस्ट का CCC Study Material को अच्छे से पढ़े ताकि आप CCC Exam Pass कर सके |पैराग्राफ माकर्स और इंटरवर्ड स्पेस को प्रदर्शित करना / छिपाना Display\hiding lf Paragraph Marks and Inter word Space (CCC Study Material)
फॉर्मेटिंग माकर्स Formatting Marks फॉर्मेटिंग माकर्स वे स्पेशल मार्स होते हैं जोकि By default प्रदर्शित नहीं होता है और ये माकर्स यह निश्चित करतै हैं कि टेक्स्ट किस प्रकार प्रदर्शित होगा। फॉर्मेटिंग माकर्स विभिनन प्रकार के कैरेक्टर्स होते हैं, जैसे-{ .date. }, ……Page Break….., व —— । ये कैरेक्टर्स विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को Point करते हैं, जैसे- करंट डेट, लाइन ब्रेक, पेज ब्रेक व टैब आदि। इसके अलावा पैराग्राफ साकर्स () व इंटर वर्ड स्पेस () भी महत्वपूर्ण फॉर्मेटिंग कैरेक्टर्स होते हैं। पैराग्राफ मार्क Paragraph Mark पैराग्राफ मार्क को पिल्क्रो (PilcrowL) भी कहा जाता है। यह डॉक्यूमेंट के किसी भी नये पैराग्राफ को फॉलो करता है। जब भी यूजर के द्वारा एंटर की दबायी जाती है तो यह एक नया पैराग्राफ बनाता है। यह पैराग्राफ तब तक कन्टिन्यू माना जाता है जब तक पुनः एंटर की को दबाया नहीं जाता। यदि आप पैराग्राफ में लाइन नये सिरे से क्रिएट करना चाहते हैं, परन्तु पैराग्राफ को समाप्त करना नहीं चाहते तो इसके लिए आपको Shift + Enter key कॉम्विनेशन को एकसाथ दबाना चाहिए। स्पेस कैरेक्टर Space Character स्पेस कैरेक्टर एक कॉमन फॉर्मेटिंग मार्क है व इसको डॉट (.) से निपूपित किया जाता है, यह स्पेस को प्रदर्शित करता है। इसके द्वारा हमें यह पता चल जाता है कि इम इंटर वर्ड स्पेस कितना दिया गया है। हम इसको शुध्द रूप से मेजर (measure) करके कम या ज्यादा कर सकते हैं। हम स्पेस कैरेक्टर को इंटर वर्ड स्पेस कैरेक्टर भी कहते हैं। पैराग्राफ माकर्स और इंटर वर्ड स्पेस को प्रदर्शित करना/छिपाना Display /Hiding of Paragraph Marks and Interwork Space हम शो ऑल फीचर का प्रयोग करके सभी प्रकार के फॉर्मेटिंग माकर्स को देख सकते हैं, इनमें स्पेसेज, न्यू लाइन्म, टैब्स और नये पैराग्राफ्स सम्मिलित होते हैं। हम इसके लिए स्टैण्डर्ड टूलबार के शो/हाइड बटन को दबाना होता है। चित्र :- शो/हाइड बटन
CCC Study Material
More NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Paper With Answer in Hindi and English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |