CCC Other Importants Facts and Dos Commands Study Material in Hindi
CCC Other Importants Facts and Dos Commands Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material, CCC Study Material Question Answer Paper True False की इस पोस्ट में आज हम आपके लिए लेकर आये है अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य एवं डॉस कमांड (Other Important Facts and DOS Commands) जो CCC Online Exam Paper में आपको सहायक होगा | इस पोस्ट से पहले हमने आपको CCC Study Material in English, CCC Study Material, CCC Question Answer, CCC Question Answer in Hindi में दे चुके है उम्मीद है की आपने हमारी पिछली सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा |अन्य महत्वपूर्ण तथ्य एवं डॉस कमाण्ड्स Other Important Facts and DOS Commands (CCC Study Material)
वाइल्ड कार्ड कैरेकेटर्स प्रयोग करना Using Wild Card Characters जब आपको फाइलों के एक समूह पर एकसाथ कार्य करना हो तो आप वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर्स प्रयोग कर सकते हैं। वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर्स दो प्रकार के होते हैं सितारा (star) (*) और प्रश्न चिह्र (Question mark) (?)। सितारा या स्टार वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर (*) सभी अक्षरों को चुनने के लिए प्रयोग होता है। इस वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर का सबसे अधिक उपयोग स्टार डॉट स्टार (*.*) के रूप में होता है। इसका अर्थ है फाइल का पहला नाम तथा विस्तारित नाम कुछ भी हो सकता है और यह कितना लम्बा भी हो सकता है अर्थात् इस संयोजन के साथ जब कमाण्ड दी जाती है तो सभी फाइलों का चयन हो जाएगा। उदाहरण के लिए, जब हम डायरेक्टरी की सभी फाइलों की कॉपी करना चाहते हैं तब हम COPY *.* की कमाण्ड देकर यह सब कर सकते हैं। किसी फाइल का *.EXE (स्टार डॉट EXE ) का अर्थ है कि फाइल का पहला नाम कुछ भी हो सकता है, लेकिन विस्तारित नाम EXE हैं। हम समूह में निम्नलिखित फाइलें आ सकती हैं Vish.EXE Sikhar.EXE Pay.EXE नीचे की फाइलों में दूसरे नम्बर की फाइल इस समूह में नहीं आएगी क्योंकि इसका विस्तारित नाम अलग है। Vish.EXE Vish.TXT Meenu.EXE प्रश्न चिह्रन वाला वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर किसी भी एक कैरेक्टर को चुनने के लिए प्रयोग होता है। उदाहरण के लिए. अगर आप किसी फाइल के लिए ?SALES.DBF लिखेंगे, तो उस वर्ग में वे सभी फाइलें आएँगी जिनमें SALES से पहले कोई भी एक अक्षर हो सकता है तथा जिनका विस्तारित नाम DBF है, जैसे- ESALES.DBF WSALES.DBF NSALES.DBF NSALES.DBF निम्नलिखित फाइलें इस वर्ग में नहीं आएँगी JANSALES.DOC (? प्रश्न चिह्र केवल एक ही अक्षर से मेल खाता है, जबकि यहाँ तीन अक्षर हैं) ESALES.TXT (यहाँ विस्तारित नाम अलग है) आप विभिन्न संयोजनों (combinations) द्वारा एक समूह (group) की फाइलों को नियंत्रित करने के लिए वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर्स का प्रयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप एक पुस्तक लिख रहे हैं जिसमें आठ अध्याय हैं। इस पुस्तक के प्रत्येक अध्याय के लिए फाइल का नाम CHAP रखा है, CHAP के बाद उसका नम्बर तथा DOC इसका विस्तारित नाम है। जब आपको CHAP1.DOC से CHAP8.DOC तक सभी फाइलों को कॉपी करना है तो फाइल के नाम स्थान पर CHAP?.DOC लिखक सकते हैं। इस फाइल के लिए हम प्रश्न चिह्र (?) वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर प्रयोग कर रहे हैं। इसका पहला नाम CHAP से शुरू होता है। इसके बाद में संख्या या अक्षर का एक कैरेक्टर आता है और अन्त में विस्तारित नाम DOC आता है। यदि आपकी पुस्तक में 15अध्याय हैं और फाइलों के नाम CHAP1.DOC से लेकर CHAP15.DOC तक हैं तो आप इसके लिए स्टार (*) वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर प्रयोग कर सकते हैं।अन्य महत्वपूर्ण डॉस कमाण्ड्स (CCC Study Material in Hindi)
Other Important DOS Commands- DATE कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग कम्प्यूटर की date को देखन तथा सही करने में किया जाता है।
- TIME कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग system time को देखने और system time को बदलने के लिए किया जाता है।
- VER कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग कम्प्यूटर में प्रयोग किए जा रहे DOS version को दखने के लिए किया जाता है।
- VOL कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग डोस्क का volume label देखने के लिए किया जाता है।
- CLS कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग screen को clear करने के लिए किया जाता है।
- कमाण्ड संरचना
- LABEB कमाण्ड इस कमाण्ड का प्रयोग हार्ड डिस्क एवं फ्लॉपी डिस्क के volume label को create करने, बदलने और delete करने में होता है।

CCC Study Material in Hindi
- कॉपी कमाण्ड का फुल सिन्टेक्स निम्न प्रकार से होता है
- यदि फाइल करंट फोल्डर से कॉपी की जाती है तो SOURCE ADDRESS को स्पेसीफाई करना आवश्यक नहीं है।
- यदि फाइल को करंट फोल्डर में कॉपी किया जा रहा है तो डेस्टीनेशन एड्रेस को स्पसीफाई करने की आवश्यकता नहीं है।
- यदि फाइल को डेस्टिनेशन एड्रेस पर किसी दूसरे नाम से कॉपी नहीं किया जा रहा है तो डेस्टीनेशन एड्रेस के लिए फाइल का नाम स्पेसीफाई करना आवश्यक नहीं है।
- यदि डेस्टीनेशन करंट फोल्डर है तो डेस्टीनेशन एड्रेस के लिए फाइल का नाम देना आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो एक ही फोल्डर में ही नाम की दो फाइल्स हो जाएँगी जोकि सम्भव नही है।
More CCC Study Material Question Answer Model Paper in Hindi and English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |