Select Page

CCC Model Questions and Answers in Hindi Exercise 1

  CCC Model Questions and Answers in Hindi Exercise 1:- NIELIT (DOEACC) CCC Question Paper With Answer and True False की इस पोस्ट में हम आपके लिए CCC Question Answer in Hindi के CCC Exam Questions लेकर आये है जो CCC Computer Online Exam में बहुत महत्त्वपूर्ण है | CCC Exam Pass करने के लिए आपको हमारी पोस्ट CCC Question Paper With Answer 2017 2018 Pdf को अच्छे से पढ़ना होगा जिसे हमने बहुत पहले पोस्ट किया था | CCC Question Paper With Answer PDF Download करने के बाद आप उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आराम से पढ़ सकते है | CCC Objective Question and Answer PDF CCC Exam के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है | CCC Question paper With Answer in Hindi PDF को पढ़ने के लिए हमारी पिछली पोस्टो को आपको ध्यान से पढ़ना होगा | अभ्यर्थियो को CCC Question Answer Online आराम से मिल जाते है | CCC Question Paper With Answer की सभी पोस्ट को अच्छे से पढ़ना होगा तभी अभ्यर्थी CCC Model Paper 2017 2018 2019 Exam को पास कर सकेंगे |

 

मॉडल प्रश्न और उत्तर  (Model Questions and Answer) (CCC Question Paper Answer in Hindi)

मल्टीपल चॉएस 1.1 इंटरनेट एक _________ का नेटवर्क हैः

  • कम्प्यूटर्स
  • टर्मिनल
  • नेटवर्क्स
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं

1.2 इंटरनेट के लिए आवश्यक हैः

  • ISP से एक अकाउंट
  • एक कम्प्यूटर, मॉडेम के साथ
  • टेलीफोन लाइन
  • उपरोक्त सभी

1.3 IP ऐड्रेस नंबर ______________   तक वैरी करतहैः (a)  1- 255 (b)  2 – 255 (c)  0 – 254 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 1.4 ऐब्सोल्यूट URL इसका प्रयोग करता हैः (a)  कम्प्लीट (complete) इंटरनेट ऐड्रेस (b)  पार्शियली (partially) इंटरनेट ऐड्रेस (c)  पार्टली (partly) इंटरनेट ऐड्रेस (d)  उपोक्त में से कोई नहीं 1.5 न्यूज ग्रुप्सः (a)  चार्ट सर्विस है। (b)  डिस्कशन ग्रुप्स हैं। (c)  ई-मेल सर्विस है। (d)  उपरोक्त में से की भी नहीं 1.6  WALs __________ के लिए होता हैः (a)  वाइड ऐज्यूम्ड इंटिमेशन सेक्शन (b)  वाइड एरिया इंफॉर्मेशन सिस्टम (c)  वाइड एरिया इंटरनेट सर्विस (d)  इनमें से कोई नहीं 1.7 वैन्स 1 mbps से कम की स्पीड पर ऑपरेट करते हैं जबकि लैन्स की स्पीड होती हैः (a)  1 से 4 mbps के बीच (b)  2 से 6 mbps के बीच (c)  4 से 10 mbps के बीच (d) 1 से 10 mbps के बीच 1.8 वेब पेजेस को __________ का प्रयोग करके यूनीक तरीके से पहचाना जाता हैः (a) IP ऐड्रेस (b) डोमेन (c) URL (d) फाइल नाम 1.9 Printek India में पाँच वर्कस्टेशन्स और दो प्रिंटर्स होते हैं। यह एक ________  की तरह होता हैः (a) LAN (b) WAN (c) MAN (d) उपरोकेत में से कोई भी नहीं 1.10 वर्ल्ड वाइड वेब __________   से बना होता हैः (a) पेज (b) केवल 100 वेब पेजेस (c) केवल 500 वेब पेजेस (d) लाखों वेब पेजेस 1.11 ISP एक कम्पनी है जो आपको इसके सर्वर्स के द्वारा इंटरनेट से कनेक्ट होने की सुविधा देती है। ISP का अर्थ हैः (a) इंटरनल सर्विस प्रोवाइडर (b) इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडर (c) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (d) इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर 1.12 गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर इसके उदाहरण हैः (a) वेब सर्वर (b) वेब ब्राउजर (c) इंटरनेट (d) वर्ल्ड वाइड वेब 1.13 आप इंटरनेट से क्या कर सकते हैः (a) दोस्तों और सहकर्मियों के साथ सूचना का आदान-प्रदान कर सकते हैं। (b)  पिक्चर्स, साउंड, वीडियो क्लिप्स और अन्य मीडिया एलीमेंट्स को ऐक्सेस कर सकते हैं। (c) ग्लोबल ऑडिएंस से विभिन्न मुददों पर तरह-तरह के विचार एवं संभावनाएँ एकत्र कर सकते हैं। (d) उपरोक्त सभी 1.14 इंटरनेट पर कम्प्यूटर या सर्वर को यह भी करी जाता हैः (a) होस्ट (b) ऐड्रेस (c) IP ऐड्रेस (d) URL ऐड्रेस 1.15 इंटरनेट के मालिक हैः (a) IAB (b) IETE (c) Inter NIC (d) उपरोक्त से कोई भी नहीं।

निम्नलिखित कथनों में से सही या गलत बताइए। (CCC Question Answer True and Falser Questions)

  • एक ई-मेल ऐड्रेस में से, आप उस डोमेन नेम का पता लगा सकते हैं जहाँ यह ई-मेल ऐड्रेस होस्टेड है।
  • वेब ब्राउजर आपको केवल इंटरनेट सर्फिग के दौरान ही डाउनलोड करने देता है।
  • आप अधिकतर ई-मेल एप्लीमेशन्स को कल्फिगर कर सकते हैं, जिससे जितनी जल्दी-जल्दी आप चाहते हैं उतनी जल्दी-जल्दी, या उतनी बार आप ई-मेल चैक कर सकें।
  • ई-मेल का प्रयोग ब्रॉड कास्ट मैसेजेस भेजने के लिए हो सकता है, लेकिन केवल आपकी अपनी ही कंपनी में।
  • इंटरनेट एक कमर्शियल इन्फॉर्मेशन सर्विस नहीं है।
  • इंटरनेट पर कोई भी कम्पयूटर, दूसरे कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है, जो इंटरनेट पर हो।
  • इंटरनेट एक सिगंल एलं बहुत बड़ा नेटवर्क है।
  • हाइपर टेक्स्ट को हाइपर लिंक भी कहा जाता है।
  • रूल्स के एक सैट को प्रोटोकॉल कहा जाता है।
  • इंटरनेट नेटलर्को का एक नेटवर्क है।
  • इंटरनेट फाइल्स का एक संग्रह है।
  • इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एकही है।
  • LAN एक लार्ज एरिया नेटवर्क है।
  • DNS IP की मैपिंग डोमेन नाम के साथ प्रदान करता है।
  • DNS एक डिस्ट्रीब्यूटेड डाटाबेस है जो स्ट्राँग कन्सिस्टेंसी और ऑटोमिसिटी की गारंटी प्रदान करता है।

CCC Objective Answer (CCC Question Answer in Hindi)

1.1 (C) 1.2 (D) 1.3 (B) 1.4 (1) 1.5 (C)
1.6 (D) 1.7 (D) 1.8 (C) 1.9 (A) 1.10 (D)
1.11 © 1.12 (B) 1.13 (D) 1.14 (A) 1.15 (D)

Answer True False Answer (CCC Question Paper With Answer)

2.1 (T) 2.2 (T) 2.3 (T) 2.4 (F) 2.5 (T)
2.6 (T) 2.7 (F) 2.8 (F) 2.9 (T) 2.10 (T)
2.11 (F) 2.12 (F) 2.13 (F) 2.14 (T) 2.15 (T)

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

 

Follow me at social plate Form