Select Page

CCC Making Small Presentations Study Material in Hindi

  CCC Making Small Presentations Study Material in Hindi:- आज की CCC Study Material की पोस्ट में आप सीखने जा रहे है छोटे प्रेजेंटेशन तैयार करण (Making Small Presentations), Introduction, Objectives, पॉवरपॉइंट के बेसिक्स (Basics of PowerPoint) (CCC Study Material in Hindi) पॉवरपॉइंट का प्रयोग करना, प्रेजेंटेशन के लिए पॉवरपॉइंट 2010 को खोलना (Opening PowerPoint 2010 for Presentation) (CCC Study Material in PDF) के बारे में पढ़ेंगे | Power Point की इसके आगे की जानकारी हम आपको अगली पोस्ट में देंगे कृपया हमारी आने वाली सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आप Power Point के बारे में सभी चीजो को जान सके |

छोटे प्रोजेन्टेशन्स तैयार करना  (Making Small Presentations) (CCC Study Material)

परिचय (Introduction) (CCC Study Material in Hindi)

MS पॉवरपॉइंट एक प्रेजेन्टेशन प्रोग्राम है जिसे विंडोज और MAC OS कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए विकसित किया गया। यह समझाने के तरीकों में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला तरीका है जिसे अधिकतर बिजनेस के लोग, शिक्षाविद् (ऐजुकेटर्स) और प्रशिश्क्षण देने वाले लोग (ट्रेर्न्स) इस्तेमाल करते हैं। इसके विक्रेता, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के अनुसार, प्रतिदिन पॉवरपॉइंट से करीब 30 मिलियन प्रेजेन्टेशन्स बनाए जाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में, जैसा कि अधिकांश अन्य प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर में होता है, टेक्स्ट, ग्राफिक्स, मूवीज और अन्य ऑब्जेक्ट्स, अलग अलग पेजेस या स्लाइड्स पर रखी जाती हैं। स्लाइड स्लाइड प्रोजेक्टर के लिए एक रेफरेंस होता है, जो एक ऐसी डिवाइस है जो पॉवरपॉइंट और अन्य प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर की वजह से लगभग लुप्त (Obsolete) हो गई है। स्लाइड्स को स्कीन पर प्रिंट किया जा सकता है, डिस्पले किया जा सकता है और प्रेजेन्ट करने वाले की कमांड पर उनमें नेवीगेट भी किया जा सकता है। स्लाइड्स के बीच ट्रांजीशन (transition) को कई तरीकों से ऐनीमेट (animate) किया जा सकता है। और प्रेजेन्टेशन की ओवरऑल डिजाइन को एक मास्टर स्लाइड से कंट्रोल किया जा सकता है। प्रत्येक स्लाइड पर टेक्स्ट तक एक्सटेंड (extend) होने वाले ओवरऑल स्ट्रक्चर को एक आउटलाइनर का प्रयोग करके एडिट किया जा सकता है। प्रेजेन्टेशन्स को कई प्रकार के फाइल फॉर्मेट्स में सेव और रन किया जा सकता है।

उददेश्य  (OBJECTIVES) (CCC Study Material for DOEACC NIELIT)

पाठक निम्नलिखित को समझने में सक्षम हो सकेंगेः
  • प्रोजेन्टेशन को खोलना और सेव करना
  • टेम्पलेट का प्रयोग करके एक प्रोजेन्टेशन तैयार करना
  • स्लाइड्स तैयार करना जैसे MS ऐक्सेल में बनी टेबल्स को इन्सर्ट करना, क्लिप आर्ट ऐड करना आदि।
  • सुंदरता (ऐस्थेटिक्स) प्रदान करना
  • स्लाइड्स का प्रेजेन्टेशन
  • एक स्लाइड शो चलाना

पॉवरपॉइंट के वेसिक्स  (Basics of Power Point) (CCC Study Material in PDF)

पॉवरपॉइंट सबसे अधिक विकने वाला प्रेजेन्टेशन ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर पैकेज है जो अमेरिका के माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पेरेशन द्वारा डिजाइन किया गया। 1987 में इसके आने के बाद से, पॉवरपॉइंट ने प्रेजेन्टेशन ग्राफिक्स में कार्य करने के नए स्टैंडर्ड सैट किए हैं। पॉवरपॉइंट आपको अपने विचार एवं सूचनाएँ, जो आप दर्शकों तक पहुँचाना चाहते हैं, को बड़ी आसानी से उन तक पहुँचाने में आपकी मदद करता है। पॉवरपॉइंट से आपः
  • ओवर हैड प्रोजेक्टर (OHP), 35 mm स्लाइड या स्क्रीन के ऊपर प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत करने के लिए तेजी से पेपर तैयार कर सकते हैं।
  • स्पीकर नोट्स से अपने प्रेजेन्टेशन को अतिरिक्त महत्व दे सकते हैं।
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या माइक्रोसॉफ्ट ऐक्सेल जैसे अन्य ऐप्लीकेशन पैकेजेस में तैयार की गई सामग्री का इस्तेमाल कर सकते है।

पॉवरपॉइंट का प्रयोग करना  प्रेजेन्टेशन  (Presentation) (CCC Study Material in PDF Download)

आप स्लाइड, हैंडआउट्स या स्पीकर नोट्स के रूप में प्रोजेन्टेशन बना सकते हैं। स्लाइड्स (Slides) स्लाइड, प्रेजेन्टेशन का एक व्यिक्तिगत पेज होता है। इसमें टेक्स्ट, ग्राफिक्स क्लिपार्ट आदि हो सकते हैं। आप स्लाइड्स ओवर हैड प्रोजेक्टर की ट्रांसपेरेंसीज (transparencies) के लिए भी प्रिंट कर सकते हैं। हैंड आउट्स  (Handouts) हैंड आउट्स आपकी स्लाइड्स का प्रिंटेड रूप होता है, इसमें 2,3 या 6 स्लाइड प्रति पेज पर प्रिंट होती हैं।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form