Select Page

CCC Enter and Edit Text in the Table Study Material in Hindi

  CCC Enter and Edit Text in the Table Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की इस पोस्ट में आप सभी का फिर से स्वागत है आज हम आपको MS Word Important Study Material in Hindi में देने जा रहे है जिसके Question CCC Exam Questions Paper में आते है | MS Word CCC Study Material in PDF Download को ध्यान से पढ़े | अभ्यर्थी CCC Study Material in English को हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ सकते है |

टेबल में टेक्स्ट एंटर करना एवं एडिट करना  Enter and Edit Text in the Table (CCC Study Material)

टेबल के सेलों में डाटा भरना सामान्य डॉक्यूमेंट्स की तरह सरल है। किसी सेल में जाने के लिए आप साउस, टैब तथा तीर की कुँजियों का प्रयोग कर सकते हैं। प्रत्येक सेल आप एक छोटे पेज की तरह मान सकते है, जिसकी सीमाएँ उनके हाशिए माने जा सकते हैं। सेल में डाटा टिप करते समय लाइन भर जाने पर एमएस-वर्ड उस सेल में नई लाइन बना लेता है और पंक्ति की ऊँचाई भी स्वतः बढ़ जाती है। सेलों में भरे गए डाटा को आप एमएस-वर्ड की सामान्य फॉर्मेटिग सुविधाओं द्वारा फॉर्मेट कर सकते हैं। किसी सेल में एक से अधिक पैराग्राफ भी हो सकते हैं और उनमें से प्रत्येक पैराग्राफ का फॉर्मेट अलग-अलग हो सकता है।

सेल की चौड़ाई और ऊँची बदलना Changing Cell Width and Height (CCC Study Material in Hindi)

सेल की चौड़ाई  (cell width)  का आशय कॉलम की चौड़ाई (Column width) से और सेल की ऊँचाई Cell height)का आशय पंक्ति की ऊँचाई (row height) से है। सेल की चौड़ाई और ऊँचाई (cell width and height) को बदलने का कार्य माउस की सहायता से और Table मेन्यू के table Properties  ऑप्शन का प्रयोग करके किया जा सकता है। माउस का प्रयोग करके सेल की ऊँची बदलना Changing Cell Height With Using Mouse  माउस का प्रयोग करके सेल की ऊँचाई  (Cell height) बदलने के लिए निम्नलिखित  स्टेप्स (step) अनुसरण करें
  1. सेल (cell) की उस पंक्ति (row) पर क्लिक करें, जिसकी ऊँची को बढ़ाना या घटाना है।
  2. माउस पॉइइंटर को सेल (cell) की सीमा दर्शाने वाली नीचे की लाइन पर ले जाएँ। जब माउस पॉइंटर की आक्रति चित्र 4.63 की भाँति एक अप और डाउन एरो (up and down arrow)  में बदल जाए, तो इसे वांछित ऊँचाई  (height) तक ड्रैग किया जाता है। चोत्र 4.63 में इस ड्रैगिंग को दर्शाया गया है। इस प्रकार, सेल की ऊँचाई बढ़ाने से अन्य सेल्स की ऊँची सामान रूप से कम हो जाती है, परन्तु टेबल की ऊँचाई अपरिवर्तनीय रहती है। यदि हम चाहते हैं कि सेल की ऊँचाई बढ़ाते समय अन्य सेल की ऊँचई न बदले, ड्रैग (drag)  करते समय की-बोर्ड पर Shift की को दबा लेना चाहिए।
चित्र :- सेल की ऊँचाई बदलना 
CCC Study Material

CCC Study Material

टेबल मेन्यू का प्रयोग करके सेल की ऊँची बदलना  Changing Cell Height With Using Table Menu Table  मेन्यू का प्रयोग करके सेल की ऊँचाई (cell height)  बदलने के लिए टेबल पर किसी स्थान पर क्लिक करके वर्ड के  Table मेन्यू के Table properties ऑप्शन का प्रयोग करने पर प्रदर्शित होने वाले Table Properties  डायलॉग बॉक्स के दूसरे टैब Row को सलेंक्ट करने पर यह डायलॉगा बॉक्स चित्र 4.64  की भाँति प्रदर्शित होता है। चित्र :- टेबल प्रोपर्टीज बॉक्स से सेल की ऊँचाई बदलना 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

इस प्रदर्शन में Size वाले भाग में Rows के नीचे स्थित चेक बॉक्स को सलेक्ट करने पर इसके आगे दिए गए ऑप्शन्स सक्रिय हो जाते हैं। Specify height के सामने दिए गए बॉक्स में सेल की वांछित ऊँचाई को इंच इकाई के आधार पर टाइप कर दिया जाता है। यदि हमें टेबल के किसी अन्य सेल की ऊचाई में परिवर्तन करना है, तो कमाण्ड बटन Next Row पर क्लिक करते हुए उस पंक्ति (row) पर पहुँचकर उपरोक्तानुसार उसकी ऊँचाई में परिवर्तन किया जा सकता है। हम इस समय किस पंक्ति (row) की ऊँचाई बदल रहे हैं, इसकी जानकारी Rows के स्थान पर उस पंक्ति की संख्या, जैसे- Row 2, Row 3 आदि प्रदर्शित होती है। माउस का प्रयोग करके सेल की चौड़ाई बदलना  Changing Cell Width With Using Mouse माउस का प्रयोग करके सेल की चौड़ाई (cell width)  बदलने के लिए अग्रलिखित स्टेप्स   (steps)  का अनुसरण करें चित्र :- सेल की चोड़ाई बदला 
CCC Study Material in PDF

CCC Study Material in PDF

  1. सेल (cell) के उस कॉलम (column) पर क्लिक करें, जिसकी चौड़ाई को बढ़ान या घटाना है।
  2. माउस पॉइंटर को सेल (cell) की सीमा दर्शाने वाली दाईं लाइन पर ले जाएँ। जब माउस पॉइंटर की आक्रति उपरोक्त चित्र 4.65 की भाँति एक डबल-हेडेड ऐरो (double-headed arrow)  में बदल जाए, तो इसे वांछित चौड़ाई (width) तक ड्रैग किया जाता है। उपरोकेत चित्र 4.65 में इस ड्रैगिंग को दर्शाया गया है। इस प्रकार, सेल की चौड़ाई बढ़ाने से अगले सेल की डौड़ाई कम हो जाती है, परन्तु अन्य सेल्स की चौड़ाई अपरिवर्तनीय रहती है। यदि हम चाहते हैं कि सेल की चौड़ाई बढ़ते समय अन्य सेल की चौड़ाई समान रहे, तो ड्रैग (drag) करते समय की-बोर्ड पर Shift की को दबा लेना चाहिए।
टेबल मेन्यू का प्रयोग करके सेल की चौड़ाई बदलना Changing Cell Width With Using Table Menu Table मेन्यू का प्रयोग करके सेल की चौड़ाई (Cell width) बदलने के लिए टेबल पर किसी स्थान पर क्लिककरके वर्ड के Table मेन्यू के Table Properties ऑप्शन का प्रयोग करने पर प्रदर्शित होने वाले Table Properties डॉयलॉग बॉक्स के तीसरे टैब Column को सलेक्ट करने पर यह डायलॉग बॉक्स चित्र 4.66 की भाँति होता है। चित्र :- टेबल प्रोपर्टीज डायलोग बॉक्स से सेल की चौड़ाई बदलना 
NIELIT CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

इस प्रदर्शन में Size वाले भाग में Column 1 के नीचे स्थित चेक बॉक्स को सलेक्ट करने पर इसके आगे दिए गए ऑप्शन सक्रिय हो जाते हैं। यहाँ पर Preferred width के सामने दिए गए बॉक्स में सेल की वर्तमान चौड़ाई इंचों में प्रदर्शित होती है। अब हमें जिस कॉलम (Column)  की चौड़ाई में परिवर्तन करना है, कमाण्ड बटन Next Column पर क्लिक करते हुए उस कॉलम (Column)  पर पहुँचकर Preferred width के सामने दिए गए बॉक्स सेल की चौड़ाई इंचो में टाइप कर देते हैं।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form