Select Page

CCC Cut Copy and Paste Across the Documents Study Material in Hindi

  CCC Cut Copy and Paste Across the Documents Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) Course on Computer Concept CCC Study Material की आज की पोस्ट में हम आपको MS Word में Cut, Copy and Paste across the Documents (CCC Study Material in Hindi) के बारे में बताने जा रहे है जो CCC Computer Exam Question Answer Paper में बहुत महत्वपूर्ण है | MS Word के Question CCC Exam paper में सबसे जायदा पूछे जाते है कृपया अभ्यर्थी हमारी सभी CCC Study Material, CCC Question Answer in Hindi PDF Download को ध्यान से पढ़े | सबसे निचे दिए गये लिंक से आप CCC Study Material in English में भी PDF Download कर सकते है | 4.7.2 डॉक्यूमेट्स से कट, कॉपी और पेस्ट करना Cut, Copy and Paste across the Documents जब हम बहुत-से डॉक्यूम पर एकसाथ कार्य करते हैं तो उनकी विषय सामग्री या कंटेंट्स को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में मूव व कॉपी कर सकते हैं। मूव करने के लिए कट व पेस्ट करना होता है। जबकि, कॉपी करने के लिए कॉपी व पेस्ट करना होता है। एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में कंटेंट्स को मूव कराना Moving Contents From one Document to another document हम कंटेंट्स को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में मूव कराने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण कर सकते हैं
  • वे दो डॉक्यूमेंट पिछली बतायी गयी विधि के अनुसार खोलें जिनसे कंटेट्स को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में मूव कराना चाहते हैं।
  • दोनों डॉक्यूमेट्स को विशिष्ट नामों से पुकारा जा सकता है। वह डॉक्यूमेंट जिससे कंटेंट्स मूव होने हैं सोर्स डॉक्यूमेंट्स कहलाएगा। इसी प्रकार, वह डॉक्यूमेंट जिसमें कंटेट्स मूव होने हैं डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट कहलाएगा। टास्कबार पर सोर्स डॉक्यूमेंट के आइकन को क्लिक कर उसे एक्टिव डॉक्यूमेंट बनायें, यदि वह एक्टिव डॉक्यूमेंट नहीं है।
  • उन कंटेंट्स को स्लेक्ट करें जिनको मूव कराया जाना है।
  • एडिट मेन्यू से कट ऑप्शन को सलेक्ट करें। सोर्स डॉक्यूमेंट से मूविंग कंटेंट्स रिमूव हो जाएगा।
  • टास्कबार पर उस आइकन को क्लिक करें जोकि डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट को दर्शाता है। इसके उपरान्त, डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट एक्टिव डॉक्यूमेंट हो जाएगा।
  • डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में उस जगह क्लिक करके कर्सर को लायें जहाँ आप कंटेंट्स को मूव कराना चाहते हैं।
  • डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में एडिट मेन्यू से पेस्ट ऑप्शन को क्लिक करके कंटेट्स को मूव करायें।
  • इस प्रकार, कंटेंट्स सोर्स डॉक्यूमेंट से डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में मूव हो जाएगे।
चित्र :- सोर्स डॉक्यूमेंट व डेस्टिनेशन के कंटेंट्स मूव कराने से पहले की स्थिति 
CCC Study Material

CCC Study Material

चित्र:- सोर्स डॉक्यूमेंट व डेस्टिनेशन डॉक्यूमेंट के कंटेंट्स मूव कराने के बाद की स्थिथि 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

चित्र 4.54 सोर्स डॉक्यूमेंट व डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट के क्टेट्स को मूव कराने से पहले व बाद की स्थिति को दर्शाते हैं। इसमें सोर्स डॉक्यूमेंट के दूसरे पैराग्राफ को डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट के प्रारम्भ में मूव कराया गया है। एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में कंटेंट्स को कॉपी करना Copying Contents from one Document to another Document एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में कंटेंट्स को कॉपी करने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण किया जा सकता है
  • पिछली बतायी गयी विधि के अनुसार वे दो डॉक्यूमेंट्स खोलें जोनमें एक डॉक्यूमेंट से दूसर डॉक्यूमेंट में कंटेट्स कॉपी होने हैं।
  • यदि सोर्स डॉक्यूमेंट एक्टिव नहीं है तो सोर्स डॉक्यूमेंट के आइकन को टास्कबार पर क्लिक करें।
  • सोर्स डॉक्यूमेंट से वांछित कंटेंट्स को सलेक्ट करें।
  • एडिट मेन्यू से कॉपी ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  • टास्कबार पर डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट के आइकन को क्लिक करके उसे एक्टिव बनायें।
  • डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में उस जगह क्लिक करके कर्सर ले जाएँ जहाँ वांछित कंटेंट्स कॉपी होने हैं।
  • डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में एडिट मेन्यू से पेस्ट ऑप्शन को सलेक्ट करें। कंटेंट्स कॉपी हो जाएँगे।
चित्र:- सोर्स व् डेस्टिनेशन डॉक्यूमेंट को कॉपी करने से पहले की स्थिति 
Doeacc CCC Study Material

Doeacc CCC Study Material

चित्र :- सोर्स व डेस्टिनेशन डॉक्यूमेंटस की कॉपी करने के बाद की स्थिति 
NIELIT CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

चित्र 4.56 व 4.57 में सोर्स व डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट्स की कॉपी करने से पहले व बाद की स्थिति दर्शायी गयी है। सोर्स डॉक्यूमेंट के दूसरे पैराग्राफ को डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट में प्रारम्भ में कॉपी किया गया है।

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form