CCC Configuring Web Browser Study Material in Hindi
CCC Configuring Web Browser Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC (Course on Computer Concept) के बारे में सभी अभ्यर्थी अब जानते ही है आज की CCC Study Material की पोस्ट में हम आपके लिए Configuring Web Browser (CCC Study Material in Hindi) क्या है इसका इस्तेमाल कैसे होता है जानकारी लेकर आये है जिसके Questions CCC Exam Question Paper and Question Answer में पूछे जाते है | CCC के Question Internet Chapter से आमतौर पर ज्यादा भी पूछे जाते है जिन्हें आपको सही से पढ़ना होगा | हमारी पिछली पोस्टो में आपको CCC Study Materiel in English PDF Download में भी मिल जाएगा जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा | CCC Study Material in PDF को ध्यान से पढ़ने के बाद CCC Question Paper (CCC Question Answer) Exercise को जरुर करके देखें |वेब ब्राउज को कन्फिगर करना (Configuring Web Browser) (CCC Study Material)
वेब ब्राउजर का उपयोग करते समय आप अपनी जरूरतों के हिसाब से ब्राउजर को अनुकूलित/कस्टमाइज कर सकते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर कॉन्फिगर करने के लिए (configure Internet Explorer)- टूल्स मेनू पर क्लिक करें और इंटरनेट ऑप्शन्स को चुनें। इंटरनेट ऑप्शन्स डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है (चित्र 5.29 देखें)।
- जब आप ब्रउजर खोलते हैं तो सबसे पहले प्रदर्शित होने वाला वेबपेज होपेज होता है। होमपेज को सेट करने के लिए होमपेज टेक्स्ट बॉक्स में उस पेज का एड्रेस टाइप करें जिसे आप होमपेज बनाना चाहते हैं।
- इंटरनेट एक्सप्लोरर का उपयोग करने के लिए, आप जिन वेब पेजों को देखते हैं वे ग्राफिक्स र अन्य फाइलों के साथ सेव किये जाते हैं। ये फाइलें मुख्य विन्डोज में ब्राउजिंग हिस्ट्री नामक सब फोल्डर्स में स्टोर की जाती है। डिस्क स्पेस को खाली करने के लिए, डिलीट फाइल्स बटन पर क्लिक करें।

CCC Study Material
अस्थाई इंटरनेट फाइलें और हिस्ट्री सेटिग्स समायोजित करें (Adjust the temporary Internet files and History setting) (CCC Study Material in Hindi)
जब फोल्डर का साइज मैक्सीमम साइज से अधिक हो जाता है तो इंटरनेट एक्सप्लोरर अस्थायी फाइल्स को डिलीट कर देता है। फाइल स्टोरेज के मैक्सीमम साइज को एडजस्ट करने के लिए, जनरल टैब के सेटिग्स बटन पर क्लिक करें, सेटिग्स डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। अब आप स्पिनर बटन के अप तथा डाउन एरो को क्लिक करके मैक्सिमम वैल्यू को सेट करें। कन्फर्म करने के लिए ओ.के. बटन पर क्लिक करें, आप इंटरनेट ऑप्शन डायलॉग बॉक्स पर वापस आ जाएँगे। हिस्ट्री फोल्डर हाल ही में देखे जा चुके वेब पेजेस् के लिंक को स्टोर करके रखता है। आप हिस्ट्री में पेजेस् को जितने भी दिन स्टोर करके रखना चाहते हैं उतने दिनों की संख्या को सेट कर सकते हैं। आप एग्जिट चेक बॉक्स पर डिलीट ब्राउजिंग हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करके हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैडिफॉल्ट फॉन्ट को परिवर्तित करना (change the Default font) (CCC Study Material in PDF)
आप पाठ प्रदर्शन के लिए अलग अलग फोन्ट का चयन करके कई वेब पेजों को और अधिक पठनीय बना सकते हैं। फोन्ट्स डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए सामान्य टैब पर फॉन्ट्स बटन पर क्लिक करें। डिफॉल्ट फॉन्ट बदलने के लिएं वेब प्रष्ठों के लिए एक फॉन्ट और पाठ के लिए एक फॉन्ट का चयन करें। बदलावों को सेव करने के लिए ओ.के.पर क्लिक करें। इंटरनेट ऑप्शन डायलॉग बॉक्स से सेटिग्स् बदलने के बाद, ओ.के बटन पर क्लिक करें, इससे सारी सेटिंग सेव हो जायेगी और डायलॉग बॉक्स बन्द हो जायेगा। अगली बार जब वेब ब्राउजर ओपन करेंगे तब नई सेटिंग्स सक्रिय हो जाएगी।हिस्ट्री के माध्यम से साइटस् पर वापिस आना (Returning to sites through History) (CCC Study Material in Hindi PDF Download)
अगर आप पिछले सेशन की वेव साइट को खोलना चाहते हैं, या फिर वर्तमान समय से बहुत पहले खोली गई वेबसाइट को फिर से खोलना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर के हिस्ट्री फीचर का उपयोग करना होगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर फंवरिट्स सेन्टर के भीतर एक टैब के रूप में हिस्ट्री की सूची सेव रखता है। आप हिस्ट्री की लिस्ट को कई प्रकार से सॉर्ट कर सकते हैं। चित्र 5.30:- हिस्ट्री ऑप्शन
CCC Study Material in Hindi
- कमांड बार के टूलस् बटन पर क्लिक करें।
- एक्सप्लोरर बार को चुनें।
- फिर हिस्ट्री पर क्लिक करें या टाइटल बार के नीचे उपस्थित फेवरेट्स को क्लिक करें और फिर हिस्ट्री ऑप्शन को सेलेक्ट करें (चित्र 5.30 देखें)

CCC Study Material in PDF
- कमांड बार के सेफ्टी बटन पर क्लिक करें।
- फिर डिलीट ब्राउजिग हिस्ट्री चुनें।
- आप जिस इनफार्मेशन को मिटाना चाहते हैं उसके आगे बने चेक बॉक्स का चयन करें।
- यदि आप अपनी फेवरिट्स् लिस्ट में वेबसाइटों के संबधित कुकीज और फाइलों को नष्ट नहीं करना चाहते हैं तो प्रेजर्व फेवरेट्स् वेबसाइट डेटा चेक बॉक्स का चयन करें।
- अब डिलीट बटन पर क्लिक करें।
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in HindiDoeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |