CCC Changing Case Study Material in Hindi
CCC Changing Case Study Material in Hindi : NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की पोस्ट में आपके लिए फिर से एक New Post लेकर आये है जिसमे आज आप सीखने जा रहे है MS Word Changing Case के बारे में जिसके CCC Question Answer Paper Exam में पूछे जाते है | इसी के साथ आप MS Word में ही Setting Character Spacing कैसे करते है जानेंगे | इस पोस्ट में हम आपको CCC Study Material in Hindi में दे रहे है जो अभ्यर्थी CCC Study Material in English में पढ़ना चाहते है वो हमारी दूसरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े | CCC Study Material in PDF Download करने के लिए निचे दिए गये Link पर जाकर Click करे |

CCC Changing Case Study Material in Hindi
केस बदलन Changing Case (CCC Study Material)
डॉक्यूमेंट के किसी भाग को Upper Case में परिवर्तित करके रीडेबिलिटी को इम्प्रूव किया जाता है। इसी प्रकार कई बार त्थयों को सम्पूर्ण रूप से Lower Case में लिखा जाता है। विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए सेन्टेंस केस, टाइटल केस व टॉगल केस को भी प्रयोग में लाया जाता है।
इसके लिए वर्ड के Format मेन्यू में दिए गए ऑप्शन Change Case का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर संलग्न चित्र 4.48 की भाँति Change Case डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। इस डायलॉग बॉक्स में विभिन्न Case के लिए पाँच ऑप्शनस रेडियो बटन्स के रूप में दिए होते हैं। इसके पहले रेडिये बटन Sentence case को सलेक्ट करन से डॉक्यूमेंट में सलेक्ट किए गए टेक्स्ट में वाक्य के प्रथम शब्तद का प्रथम अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाएगा एवं प्रथम शब्द के शेष अक्षर एवं शेष स शब्दों के सभी अक्षर Lower Case में। टेक्स्ट में जिस स्थान पर फुलस्टॉप (.) लग जाता है, वर्ड उस स्थान पर वाक्य को पूर्ण मान लेता है, और इसके बाद के प्रथम शब्द के प्रथम अक्षर को वाक्य का प्रथम अक्षर। Case में परिवर्तित हो जाते हैं। तीसरे ऑप्शन UPPERCASE को सलेक्ट करने से डॉक्यूमेंट में सलेक्ट किए गए टेक्स्ट के सभी अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाते हैं। चौथे ऑप्शन Title Case को सलेक्ट करने से डॉक्यूमेंट में सलेक्ट किए टेक्स्ट के समस्त शब्दों के प्रथम अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाते हैं। पाँचवें ऑप्शन toggle Case को सलेक्ट करने से डॉक्यूमेंट में सलेक्ट किए गए टेक्स्ट के वे अक्षर जोकि Upper Case में हैं, Lower Case में एवं Lower Case वाले अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाते हैं।
अक्षर अन्तराल सेट करना Setting Character Spacing (CCC Study Material in Hindi)
प्रत्येक फॉण्ट में कैरेक्टर्स के बीच में एक निश्चित दूरी होती है। हम इसे फॉण्ट डायलॉग बॉक्स की कैरेक्टर स्पेसिंग टैबशीट से बदल सकते हैं। चित्र 4.49 में इस टैबशीट को प्रदर्शित किया गया है।
इस टैबशीट में की विकल्प हैं, जिनका उपयोग और प्रभाव निम्न प्रकार है
- Scale इस ड्रॉप डाउन लिस्ट में हम अक्षरों की चौड़ाई सेट कर सकते हैं। 100% चौड़ाई सामान्य के बराबर होती है। हम इसे 0 से 600% के बीच सेट कर सकते हैं।
- Spacing इस ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स में तीन विकल्प हैं, जिनमें से Normal विकल्प अक्षरों के बीच सामान्य अन्तराल के लिए है, Expanded विक्लप से अक्षरों के बीच अन्तराल बढ़ जाता है और Condensed विकल्प सेट करने से यह अन्तराल घट जाता है। अन्तराल बढ़ाने या घटाने की मात्रा उसके आगे दिये गये By: स्पिन बॉक्स में सेट की जा सकती है
चित्र :- फॉण्ट डायलोग बॉक्स की कैरेक्टर स्पेसिंग टैबशीट

CCC Study Material
Position इस ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स में भी तीन विकल्प हैं, जिनमें से Normal विकल्प अक्षरों को सामान्य स्थिति में रखने के लिए है, Raised विकल्प से अक्षरों को आधार रेखा से थोड़ा ऊपर रखा जाता है और Lowered विकल्प सेट करने से उन्हें आधार रेखा से नीचे रखा जाता है। आधार रेखा से ऊपर या नीचे रखने की मात्रा उसके आगे दिये गये By: स्पिन बॉक्स में पॉइंटों में सेट की जा सकती है।
अपने विक्ल्प सेट करके OK विक्लप को क्लिक करने से सेटिंग लागू हो जाती है।
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi