CCC Bold Italic Underline Study Material in Hindi
CCC Bold Italic Underline Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACCC) CCC Study Material की एक और पोस्ट में आप सभी का फिर से स्वागत है आज आप इस पोस्ट में सीखने जा रहे है MS Word में Bold, Italic and Underline कैसे करते है जिसे CCC Exam Question Answer Paper पूछा जाता है | इसके आलावा आप CCC Alignment of Text: Center, Left, Right and Justify Study Material के बारे में भी पढ़ेंगे जिसे हमने विस्तार में समझाया हुआ है | CCC Computer Exam July में होने ही वाला है जो अभ्यर्थी CCC Computer Exam Paper की तैयारी कर रहे है वो सभी हमारी CCC Study Material in Hindi and English की पोस्ट को रोजना पढ़ते रहे | जब आप CCC Study Material in PDF Download को अच्छी तरह से पढ़ ले तो बाद में आप CCC Question Paper Model Paper Sample Paper and CCC Question Answer in Hindi and English को भी अच्छे से पढ़े |बोल्ड, इटेलिक और अण्डरलाइन Bold, italic and Underline (CCC Study Material)
किसी फॉण्ट को बदलने के अतिरिक्त टेक्स्ट की स्वतः फॉर्मेटिंग भी की जा सकती है जिससे हम डॉक्यूमेंट को प्रभावशाली बना सकते हैं। इनमें तीन प्रकार की मुख्य फॉर्मेटिंग हैं जो निम्न प्रकार हैं- बोल्ड किसी टेक्स्ट को हैडिंग के मोटे अक्षरो में दिखाना बोल्ड कहलाता है।
- इटेलिक किसी टेक्स्ट को तिरछा करके दिखाना इटेलिक कहलाता है।
- अण्डरलाइन किसी टेक्स्ट के नीचे लाइन खींचना अण्डरलाइन कहलाता है।
- बोल्ड करने के लिए वांछित टेक्स्ट सलेक्ट करें।
- फॉर्मेटिंग टूलबार के बोल्ड बटन पर क्लिक करें।
- इसी प्रकार, वांछित टेक्स्ट को इटेलिक करने के लिए सलेक्ट करें।
- फॉर्मेटिंग टूलबार के इटेलिक बटन पर क्लिक करें।
- इसी प्रकार, वांछित टेक्स्ट को अण्डरलाइन करने के लिए सलेक्ट करें।
- फॉर्मेटिंग टूलबार के अण्डरलाइन बटन पर क्लिक करें।

CCC Study Material
टेक्स्ट का एलाइनमेंटः सेटर, लेफ्ट, राइट और जस्टीफाई (Alignment of Text: Center, Left, Right and Justify) (CCC Study Material in Hindi)
कोई टेक्स्ट कहाँ से हाशिया बनाता है अर्थात् किस दिशा से टेक्स्ट की सीध निर्मित करता है यह टेक्स्ट का एलाइनमेंट तय करता है। लेफ्ट व राइट एलाइनमेंट के अलावा टेक्स्ट को सेटर में भी रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, टेक्स्ट के विभिन्न शब्दों के बीच गैप का सामंजस्य करके टेक्स्ट की लुकिंग को उचित रूप देना जस्टीफाई एलाइनमेंट कहलाता है।- Left इस प्रकार के एलाइनमेंट (alignment) का आशय प्रष्ठ के बाएँ हाशिए (left margin) की सीध में जाती हैं, परन्तु दाईं ओर से सीध मे नहीं होतीं, वरन् छोटी-बड़ी रहती हैं। वर्ड में टेक्स्ट का डीफॉल्ट एलाइनमेंट (alignment) Left होता है।
- Center इस प्रकार के एलाइनमेंट (alignment) का आशय प्रष्ठ के बाएँ और दाएँ हाशिए (Left and right margins) के मध्य स्थान के क्षैतिज केन्द (horizontal center) की सीध में होने से है। इस प्रकार के एलाइनमेंट में टेक्स्ट की सभी लाइन्स प्रष्ठ के केन्द्र से तो सीध में हो जाती हैं, परन्तु बाईं और दाईं दोनों ओर से सीध में नहीं होतीं, वरन् छोटी-बड़ी रहती हैं।
- Right इस प्रकार के एलाइनमेंट (alignment) का आशय प्रष्ठ के दाएँ हाशिए (right and right) दोनो हाशियों (margins) की सीध में होने से है। इस प्रकार के Justify एलाइण्ड (aligned) टेक्स्ट की सभी लाइन्स बाईं और दाईं दोनों ओर से Align (सिध में) हो जाती हैं, परन्तु पैराग्राफ की अन्तिम लाइन बाईं ओर से सीध में होती है।तत
टेक्स्ट को फॉर्मेट करना Formatting the Text (CCC Study Material in PDF Download)
किसी टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए हमें टेक्स्ट को सलेक्ट कर अनेक क्रियाएँ करनी होती हैं। यूजर को समय विशेष पर क्या क्रिया करनी पड़ेगी यह उसकी उस समय पर आउटपुट की आवश्यकता पर निर्भर करता है। हम टेक्स्ट की फोर्मेटिंग के द्वारा डॉक्यूमेंट की रीडेबिलीटी को इम्प्रूव कर सकतेत हैं। टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए मूलतः निम्न कार्य किये जा सकते हैं- फॉण्ट टाइप, साइज व कलर को बदलना
- पैराग्राफ को इण्डेटं करना
- टेक्स्ट के भाग पर बुलेट्स व नम्बरिंग का प्रयोग करना
- टैब का प्रयोग करना व टैब सेटिंग का प्रयोग करना
- टेक्स्ट के केस को बदलना
- अक्षर अन्तराल सेट करना
- हाइफेशन करना
फॉण्ट, साइज एवं कलर को बदलना Changing Font, Size and Color (CCC Study Material PDF 2018 2019)
किसी डॉक्यूमेंट की लुकिंग में उसके प्रयुक्त फॉण्ट्स का बहुत महत्व है। टेक्स्ट के साइज को घटा-बढ़कर विषय की महता के अनुरूप डॉक्यूमेंट को तैयार किया जा सकता है। इसी प्रकार, टेक्स्ट के कलर से डॉक्यूमेंट के भिन्न-भिन्न भागों को प्रस्तुत किया जा सकता है। चित्र:- फॉण्ट और उसके साइज़ व कलर के द्वारा फ़ॉर्मेटीड टेक्स्ट
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material

NIELIT CCC Study Material

CCC Study Material in PDF
More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi
|
|||
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |