Select Page

CCC Activating Spell Checking Study Material in Hindi

  CCC Activating Spell Checking Study Material in Hindi:- Course on Computer Concept NIELIT (DOEACC) CCC Computer Exam Paper पुरे हिंदुस्तान में कराया जाता है जिसकी तैयारी के लिए CCC Study Material की पोस्ट में आपको रोजाना शेयर करते रहते है | CCC Study Material in Hindi की आज की पोस्ट में आप सीखने जा रहे है स्पेलिंग चेक को सक्रीय करना (Activating Spell Checking), (CCC Study Material in PDF) एड्रेस बुक का उपयोग करना (Using Address Book) (CCC Study Material in Hindi PDF) सॉफ्ट कॉपी को अटैचमेंट की तरह भेजना (Sending Soft Copy as an Attachment), (CCC Study Material in PDF Download) स्पैम मेल को हैंडल करना (Handling Spam Mail) के बारे आज आपको पूरी जानकारी दी जाएगी | CCC Question Paper With Answer in Hindi PDF Download की तैयारी के लिए हमने सबसे निचे लिंक दिए हुए है उनपर जाकर क्लीक करें |

स्पेलिगं चेक को सक्रिय करना  (Activating Spell Checking) (CCC Study Material)

डॉक्यूमेट लिखते समय आप गलती कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को भेजने से पहले स्पेलिग चेक करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य स्पेलिंग चेक को सक्रिय करने के लिएः
  1. कंपोज बटन पर क्लिक करें, एक नया मैसेज बॉक्स प्रदर्शित होगा (चित्र 6.12 देखें)।
चित्र 6.12 न्यू मैसेज बॉक्स 
CCC Study Material

CCC Study Material

  1. मैसेज बॉडी में संदेश लिखें।
  2. मोर ऑप्शन्स पर क्लिक करें, एक मेनू प्रकट होगा, ब इस मेनू पर चेक स्पेलिंग आप्शन पर क्लिक करें।

एड्रेस बुक का उपयोग (Using Address Book) (CCC Study Material in Hindi)

एड्रेस बुक ई-मेल एड्रेस का एक संग्रह होता है जोकि लोगों के नाम और ई-मेल एड्रेस को सेन्ड करता है। मेल मैसेज विंडो में एड्रेस बुक को खोलने के लिएः
  1. जीमेल खाते में कंपोज बटन पर क्लिक करें।
  2. मैसेज बॉक्स प्रकट होगा।
  3. टेक्स्ट फील्ड में To: पर क्लिक करें।
  4. कांटेक्ट बॉक्स को सेलेक्ट करें (चित्र 6.13 देखें)।
  5. इस बॉक्स से एड्रेस सेलेक्ट करने के लिए ई-मेल पते के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  6. सेलेक्ट बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने से ई-मेल एड्रेस To: बॉक्स में शामिल हो जायेगा।
चित्र 6.13 कांटेक्ट बॉक्स 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

सॉफ्ट कॉपी को अटैचमेंट की तरह भेजना (Sending Soft Copy an attachment) 

कोई भी फाइल को खोलने से पहले उसे ई-मेलल सर्वर से अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है। इसमें लगने वाला समय प्राप्तकर्ता के इंटरनेट कनेक्शन की गति तथा फाइल के आकार पर निर्भर करता है। एक सॉफ्ट कॉपी को अटैचमेंट की तरह भेजने के लिएः
  1. कम्पोज बटन पर क्लिक करें।
  2. स्क्रीन पर मैसेज बॉक्स खुल जाएगा।
  3. अब To: बॉक्स में प्राप्तकर्ता का ई-मेल एड्रेस टाइप करें।
  4. सब्जेक्ट टाइप करें।
  5. अटैच फाइल लिंक पर क्लिक करें, अब सक्रीन पर ओपन डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा। (चित्र 6.14 )
  6. उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप अटैच करना चाहते हैं, अब ओपन बटन को क्लिक करें।
  7. जैसे ही ई-मेल के साथ फाइल अटैच हो जाये, सेंड बटन को क्लिक कर दें।
चित्र 6.14 :- अटैच फाइल लिंक 
DOEACC CCC Study Material

DOEACC CCC Study Material

स्पैम मेल को हैंडल करना (Handling Spam Mail) (DOEACC CCC Study Material in Hindi PDF Download)

अनवांटेड बल्क ई-मेल (UBE), जंक मेल, या अनवांटेड बिजनेस ई-मेल (UCE) को ई-मेल स्पैम कहते है | यह ऐसी पक्रिया है जिसमे अनचाहे ई-मेल मैसेज को भेजना, अनवांटेड बिजनेस मैटेरियल को अंधाधुंध भेजना आदि शामिल है | मुख्या रूप से पहचान किया गया स्पैम का प्रकार है ई-मेल स्पैम, यही टर्म सीधे तौर पर अन्य मिडिया के लिए भ प्रयोग किया जाता है जैसे: त्वरित संदेश स्पैम, यूजनेट समाचार समूह स्पैम, वेब सर्च इंजन स्पैम, इन्टरनेट फोरम स्पैम, जंक फैक्स प्रसारण, सामाजिक नेटवर्किंग स्पैम और फाइल शेयरिंग नेटवर्क स्पैम | जीमेल स्पैम संदेशो को स्पैम फोल्डर में स्वत: ही स्थानांतरित कर देता है, यह फोल्डर जीमेल विंडो के बाई और होता है | स्पैम के रूप में किसी ई-मेल को चिन्हित करना (Marking an E-mail as Spam) इनबॉक्स में रिसीव ई-मेल को सेलेक्ट करके, रिपोर्ट स्पैम बटन पर क्लीक करें, इससे ई-मेल स्पैम फोल्डर में ट्रांसफर हो जायेगा | स्पैम फोल्डर प्रबन्धन (Managing Spam Folder) जीमेल स्वचालित रूप से 30 दिनों के भीतर स्पैम फोल्डर में सभी स्पैम मेल को हटा देता है | उपयोगकर्ता अग्र मैन्युअली इन्हें नष्ट करना चाहता है, मेल चुनें और ‘डिलीट फॉरएवर’ बटन पर क्लीक कर देन |

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form