Select Page

CCC Accessing Web Browser Study Material in Hindi

  CCC Accessing Web Browser Study Material in Hindi:- NIELIT (DOEACC) CCC Study Material की आज की पोस्ट में आप सीखने जा रहे है वेब ब्राउसर को एक्सेस करना (Accessing Web Browser) कैसे करते है | इसी पोस्ट में हमने आपको Using Favorites Folder का इस्तेमाल कैसे होता है बताया हुआ है | CCC Study Material in Hindi की पोस्ट में आपको Internet से सम्बन्धित जानकरी दी गयी है कृपया CCC Study Material in PDF Download की इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और अपने दोस्तों में भी शेयर करे |

वेब ब्राउजर को एक्सेस करना  (Accessing Web Browser) (CCC Study Material)

वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसके द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध इनफार्मेशन रिसोर्स को रिट्रीइव, प्रोजेंट और ट्रासफर किया जा सकता है। वेब ब्राउजर का उपयोग करने के लिएः
  1. इंटरनेट से कनेक्ट करें।
  2. वेब ब्राउजर खोलें।
  3. एड्रेस बॉक्स में, डोमेन नाम डालें। जैसे, यदि आप co.in वेबसाइट का उपयोग करते हैं, तो इसका होमपेज ब्राउजर विंडो में प्रदर्शित होता है।

फेवरिट्स् फोल्डर का प्रयोग (Using Favorites Folder) (CCC Study Material in Hindi)

फेवरिट्स् कमांड का उपयोग, पसंदिदा पेजों की लिस्ट बनाने तथा उन्हें फोल्डर्स में व्यवस्थित करने के ले प्रयोग किया जाता है। इन फोल्डर्स् को फेवरिट्स फोल्डर्स कहते हैं। फेवरिट्स् लिस्ट में उपस्थित लिंक पर क्लिक करके आप जल्दी से वेब पेज खोज सकते हैं। फवरिट्स् में आइटम को जोड़ना  (Adding an Item to Favorites) इंटरनेट एक्सप्लोरर में प्रदर्शित वेबपेजों या पूरे टैब के समूह को अपने फेवरिट्स् में जोड़ना बहुत आसान होता है। ऐड टु फेवरिट्स कमांड की मददसे आप वर्तमान में प्रदर्शित वेबपेज के लिए फेवरिट्स्-पेज की लिस्ट बना सकते हैं। अपने फेवरिट्स् लिस्ट में वेब पेज को जोड़ने के लिएः
  1. फेवरिट्स सेण्टर से ऐड टु फेवरिंट्स् बटन पर क्लिक करें (चित्र 5.34 देखें)। या
  2. फेवरिट्स् सेण्टर खोलें, फिर, फिर एड्रेस बार में आइकन को URL के बाईं ओर ड्रैग करें और उसे फेवरिट्स् बार में ड्रॉप करें। या वेबपेज पर राईट क्लिक करें और ऐड टु फेवरिट्स् को चुनें।
चित्र 5.34 :- फेवरिटस टैब 
CCC Study Material

CCC Study Material

फेवरिट्स् को व्यवस्थित करना (Organize Favorites)   इस कमांड की मदद से अपने पसंदीदा पेजों को देख, अरेंज तथा रिटर्न कर सकते हैं। आपके फेवरिट्स् ट्री में सब फोल्डर्स् को जोड़ने, फोल्डर्स् के बीज आइटम्स् को स्थानांतरित करने, फोल्डर्स् तथा शॉर्टकटस् का नाम बदलने तथा फोल्डर्स को डिलीट करने के लिए ऑर्गेनाइज फेवरिट्स् डायलॉग बॉक्स के बटन्स् का प्रयोग किया जाता है। ऑर्गेनाइज फेवरिट्स् डायलॉग बॉक्स खलने के लिए  (To Open Organize Favorites Dialog Box)
  1. इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपेन करें फेवरिट्स् बटन पर क्लिक करें।
(5.35 चित्र देखें)
  1. ऑर्गेनाइज फेवरिट्स् पर क्लिक करें, एक डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है। जिसमें पसंदीदा लिंक्स तथा फोल्डर्स् की लिस्ट देख सकते हैं।
चित्र 5.35 :- ओर्गेनाइज फेवरिटस 
CCC Study Material in Hindi

CCC Study Material in Hindi

  1. न्यू फोल्डर को चुने तथा फोल्डर का नाम डालें।
  2. क्लोज विकल्प को चुनें यह फोल्डर लिस्ट में जुड़ जायेगा।
ऑर्गेनाइज फेवरिट्स् डायलॉग बॉक्स से आप फेवरिट्स् या फोल्डर्स को रिनें, तथा डिलीट कर सकते हैं। चित्र 5.36 :- ओर्गेनाइज फेवरिट्स डायलोग बॉक्स 
CCC Study Material in PDF Download

CCC Study Material in PDF Download

More CCC Study Material Question Paper With Answer True False in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Study Material Question Answer Paper Syllabus in Hindi

Doeacc CCC Introduction To Computer Study Material in Hindi

Follow me at social plate Form